अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ मनोज अवस्थी
ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर रोड को जाम करके कोटेदार के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया
आपको बता दे की यहा पूरा मामला जनपद बहराइच के मटेरा क्षेत्र के झाला कला जोलाहन पुरवा का है
जहां ग्रामीणों का 1 महीने का राशन कोटेदार द्वारा हड़प करने का मामला सामने आया
मीडिया कवरेज के दौरान ग्रामीणों द्वारा पूछताछ करने पर ग्रामीणों ने बताया की प्रति यूनिट पर राशन की कटौती व घटतौली की जाती है कोटेदार द्वारा
और पूरा राशन मांगने पर कोटेदार फर्जी मुकदमे में फंसाने की देता है धमकी कई बार अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी नहीं की जाती है इस दबंग कोटेदार के ऊपर कार्रवाई जब इस विषय में कोटेदार से पूछताछ की राशन कटौती व घटतौली क्यों की जाती है तो कोटेदार ने बताया की मैं ब्लॉक से राशन लेबरों के द्वारा लाता हूं और मुझे लेब्रो को पैसा देना पड़ता है तो मैं प्रति यूनिट ग्रामीणों द्वारा पूछताछ कर राशन काटता हूं
वहीं ग्रामीणों का कहना है की काफी वर्षों से राशन की कटौती व घटतौली चली आ रही है अपनी मनमानी कर रहे हैं कोटेदार व सप्लाई इंस्पेक्टर शिकायत करने के बाद भी नहीं करते प्रशासन कोटेदार के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई
No comments:
Post a Comment