*बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं, सदस्यता सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई*
सब ब्यूरो शिवकुमार गुप्ता
बहराइच । जू0हाई0 शिक्षक संघ चित्तौरा की क्षेत्र इकाई कार्यसमिति की बैठक शिक्षक भवन में रविवार को हुई बैठक में हाल ही में हुए प्रान्तीय चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित प्रान्तीय संयुक्तमंत्री एम0 सिराजुद्दीन 'न्यूटन' को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।श्री न्यूटन ने कहा कि जिस प्रकार प्रान्तीय निर्वाचन में पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हुई है वो एक ऐतिहासिक है।जनपद बहराइच में भी अपेक्षा की है कि सभी एक होकर संगठन को मजबूती प्रदान करें और प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वाहन पर एकजुटता का मिसाल कायम करें।
बैठक में जिला महामंत्री कुमार अभय,चित्तौरा अध्यक्ष विद्या विलास पाठक,मंत्री भूपेंद्र श्रीवास्तव,ज़िला उपाध्यक्ष अनीस अहमद,संरक्षक बावन प्रसाद मिश्र, पूर्व मंत्री अतहर अली सिद्दीकी, पूर्व सह समन्वयक बृजेश सलिल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कलीम अंसारी सहित अन्य शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment