Sunday, January 31, 2021

बहराइच सीडीओ ने पोलियों अभियान का किया शुभारम्भ

व्यूरो चीफ शिवकुमार गुप्ता

==================
बहराइच मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने जिला महिला चिकित्सालय में पूर्वान्ह 10 बजे फीता काटकर व बच्चों को पोलियों की ड्राप पिलाकर पल्स पोलियों अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि अपने पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की दवा अवश्य पिलाये। जिससे बच्चा विकलांगता से बच सके एवं स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि पोलियो से देश मुक्त हो गया है किन्तु यदि हमने लापरवाही बरती तो पुनः पोलियो वायरस का प्रसार हो जायेगा। उन्होंने कहा कि पोलियों की दवा के साथ-साथ अन्य जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु अन्य प्रकार के टीके भी अपने बच्चों को समय से अवश्य लगवायें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वी.पी. वर्मा ने बताया कि जनपद में 1805 बूथो के माध्यम से 07 फरवरी तक 1172 टीमों द्वारा पोलियों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। इसके अलावा छूटे हुए बच्चों को 09 फरवरी को प्रतिरक्षित किया जायेगा। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगिता जैन, डा. अजीत चन्द्रा डीएचईआईओ रवीन्द्र त्यागी, डिप्टी डीएचईआईओ बृजेश सिंह सहित डा. हीरालाल, यूनीसेफ के हिमांशु व डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के जन्म भूमि पर भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण हेतु चलाये जा रहे समर्पण निधि संग्रह अभियान कार्यक्रम सम्पन्न

 देवेश पांडेय बहराइच


टिकोरा मोड़ बहराइच- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के जन्म भूमि पर भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण हेतु चलाये जा रहे समर्पण निधि संग्रह अभियान कार्यक्रम का आयोजन आज गुरुकुल पब्लिक स्कूल टिकोरा मोड़ बहराइच में हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद अवध प्रांत के संगठन मंत्री जी राजेश जी भाईसाहब , राष्ट्रीय गौ रक्षा समिति के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूरन जी भाई साहब , माननीय जिला प्रचारक जी राहुल जी भाई साहब एवम् जिला कार्यवाह भूपेंद्र जी भाई साहब उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राज देव सिंह जी ने किया  । भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण में हिन्दू युवा वाहिनी के नगर तहसील ब्लॉक के पदाधिकारियों ने अपना अपना योगदान किया । कार्यक्रम में  विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवम् हिंदू युवा वाहिनी के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

नील गाय से परेशान किसान तरह तरह के नुक्से अपना कर रहे है खेतो की रखबाली

वैशाली(हाजीपुर)ब्युरो चीफ,दैनिक अयोध्या टाइम्स

वैशाली जिले के अन्तर्गत विभिन्न प्रखंडों जैसे हाजीपुर सदर, लालगंज, वैशाली, पटेढ़ी बेलसर गोरौल विदुपुर सहदेई देसरी महनार राघोपुर जंदाहा राजापाकर महुआ पातेपुर समेत चेहराकलां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के नीलगाय व घोड़प्रास की दिन प्रति दिन संख्या बढ़ रही है| इन जानवरों ने किसानों के साग सब्जी, गेहूं, दलहन, तम्बाकू, की फसल को काफी बर्वाद करती रहती हैं | नीलगाय व घोड़प्रास द्वारा फसलों की क्षति की भरपाई नहीं होने को लेकर किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है| नीलगाय व घोड़प्रास को मारने का आदेश सरकार से प्राप्त नहीं है | इससे निजात पाने के लिए तरह तरह की तरकीब कर के थाक चुके हैं|इसके बावजूद भी फसल की क्षति पहुंचाने से बाज नही आ रहा है| सबसे बड़ी चिंता का मुख्य विषय है कि नीलगाय एक साल में दो बार बच्चा देती है | वही दूसरी ओर बुध्दिजीवी कृषक आत्मा प्रखंड अध्यक्ष शिवचन्द्र भगत, चतुर्भुज पासवान, यदुनंदन राय, उमेश सिंह पटेल, दीपक कुमार पटेल, जदयू नेता सफदर रेयाज, अनिल सिंह पटेल, रमेश कुमार राय, नथुनी ठाकुर, लालदेव कुशवाहा, विमल कुमार वर्मा, विनोद कुमार ठाकुर, रामनिवास सिंह पटेल, महेश पासवान, नागेश्वर सहनी जीतु राम, विश्वनाथ भारती आदि ने कहा कि कोरौना वायरस से बचाव में नीलगाय व घोड़प्रास के श्वशन प्रक्रिया की अहम भूमिका निभा रही है| लोगों के कथनानुसार बिहार के जिन जिलों में नीलगाय व घोड़प्रास की संख्या अधिक होने के कारण उतना मानव जीवन की रक्षा हुई है| इसके प्रभाव से कोरौना वायरस का असर नहीं बराबर देखने को मिलता है| उन जिलों में कोरौना वायरस का असर पड़ा भी नहीं के बराबर| कोरौना वायरस के प्रभाव हुआ भी तो ठीक होने की संख्या काफी थी| पर बदलती हुई परिस्थितियों में नीलगाय व घोड़प्रास पर सरकार द्वारा नियंत्रण के लिए पहल नहीं किया गया| वैसी स्थिति में किसानों के फसल को बचा पा मुश्किल होगा| यही कारण है कि खासकर बिहार में कोरौना वायरस से मरने वाले व्यक्ति की संख्या काफी कम देखने को मिला है|


गांव के बीते दिन

वो चिलचिलाती धूप और किटकिटाती ठंड,

ओह! सावन की वर्षात में राहें बनती  पंक।


गाँव के बीते ऐसे ही दिन करते रहते तंग ,

चकाचौंध शहर में भी बजते नहीं मृदंग।


खेतों में लतरे हरे मटर की मीठी- मीठी गंध,

मदमाती गेहूँ ,मक्के के भरे भरे हैं अंक।


पीली नीली,सरसों, तीसी से भरे भरे वसंत,

मन को यों लुभाते रहते जैसे कोई पतंग।


मुक्तेश्वर सिंह मुकेश

तम्बू के दिन

ये जिन्दगी हमारी, है मौत से भी भारी,

संकटों को झेला हिम्मत नहीं है हारी। 

चलता रहा सदा , मंजिल मिले हमारी, 

पर धूंध ना छंटा , चहुँ ओर मारा मारी। 

सुबहा से शाम तक यूं खोज मेरी जारी,

ठहरा हुआ समय है,जीने की बेकरारी।

कांटो भरे चमन में,फूलों की वफादारी,

बंदिशों का पहरा, कदम दर पहरेदारी।

धूप ,वर्षात,ठंडक तंम्बू में दिन गुजारी,

चाहा नहीं कभी महलों की तीमारदारी।



मुक्तेश्वर सिंह मुकेश

जननायक के रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

ब्यूरो रिपोर्ट- अनिल कुमार

 
अमांपुर/कासगंज। अमांपुर के समसपुर डेंगरी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97 वीं जंयती जननायक कर्पूरी सेना ने धूमधाम से मनाई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया। लोगों ने संकल्प लिया कि वह उनके बताए रास्ते को अपनाएंगे। मुख्य अतिथि श्याम नारायण सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने समाज हित के लिए जीवन भर संघर्ष किया। छात्र जीवन से ही अंग्रेजों के खिलाफ आन्दोलनों में भाग लेने लगे थे कर्पूरी ठाकुर। इनको जननायक के नाम से भी जाना जाता है। विशिष्ट अतिथि दीपक राणा ने कहा कि समाज उनके कार्यों को पूरा करने के लिए संघर्ष करता रहेगा। कार्यक्रम अतिथि सरिता बौद्ध, विनीत श्रीवास्तव, डॉ अरविंद राजवंशी एवं कार्यक्रम आयोजक कृपाल श्रीवास्तव ने   भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार ने किया। इस दौरान। मण्डल प्रमुख अरविंद राजवंशी, सह प्रभारी मुकेश सविता, जिला प्रभारी सत्यवीर सिंह,  जिलाध्यक्ष कृपाल श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, जिला महासचिव देवेंद्र शाक्य, जिला महासचिव यशवीर सविता, जिला महासचिव प्रेमपाल दिवाकर, मीडिया प्रभारी कुलदीप माथुर, अध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव, हाकिम सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार, भरत भूषण, पवन कुमार, विशाल, बॉवी नागर, अजय पाल, हरिओम, शेर सिंह, सत्यपाल, भोले, संतोष, आदि लोग मौजूद रहे

अमांपुर के छात्र भी कर रहे श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग

ब्यूरो रिपोर्ट- अनिल कुमार


अमांपुर/कासगंज। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान के तहत कस्बे में बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी अब मंदिर निर्माण में अपना योगदान देने के लिए उत्साह पूर्वक आगे आ रहे हैं। कस्बे के दो छात्रों ने बैकुन्टी देवी राष्ट्रीय शिशु सदन पर पहुंचकर अपनी बचत की गई गुल्लक की धनराशि दान दी है। सराफा बाजार निवासी भाजपा मीडिया प्रभारी आकाश गुप्ता सर्राफ के बेटे चौथी कक्षा के छात्र शनि गुप्ता 10 वर्ष एवं देव गुप्ता 8 वर्ष ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अपनी बचत के पैसों की गुल्लक गौ सर्वधन प्रमुख जागन सिंह सोलंकी एवं संघ प्रचारक शिवप्रताप सिंह को दान दी। संघ प्रचारक शिवप्रताप सिंह ने बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों द्वारा स्वेच्छा से सहयोग देने का सिलसिला लगातार जारी है। इस मौके पर नगर संघ चालक राकेश पाराशर, मंडल अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह, हिदेश सर्राफ, श्रीराम सोलंकी, आकाश गुप्ता सर्राफ, राहुल जौहरी, गौरव गुप्ता, रामखिलाडी उपाध्याय, जितेन्द्र भारद्वाज, विनय प्रताप, राहुल चौहान, दीपक सोलंकी, आदि रामभक्त मौजूद रहे।

आप कार्यकर्ता इलेक्शन की बजह से हुए तेज, कर रहे जनसंवाद

कासगंज। जनपद के विधानसभा क्षेत्र कासगंज के गांव हरिया ठेर तैयबपुर कमालपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनसंवाद कार्यक्रम किया जिसकी अध्यक्षता जिला महासचिव राकेश कुमार असोलिया ने की ,जनसंवाद कार्यक्रम कर मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत ने आम आदमी पार्टी की नीतियों से गांव के जन जन  को अवगत कराया और दिल्ली में प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री मिल रही है उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी सरकार बनने पर प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री का लाभ मिलेगा साथ ही जिला अध्यक्ष संजय राजपूत ने जनसंवाद कर लोगों को बताया कि हमारी आम आदमी पार्टी किसानों के साथ पूर्ण रूप से खड़ी है किसानों को हम झुकने नहीं देंगे जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लगभग 55 लोगों ने आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत ने किया वही जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत वार्ड नंबर 20 से प्रत्याशी रीना राजपूत सहित कमल कुमार  गोला जिला उपाध्यक्ष, जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा विधानसभा अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह ठेकेदार सभासद हुकुम सिंह निर्मल सिंह अनिल कुमार बघेल राजू राजपूत फौजी सहित जन संवाद कार्यक्रम की टीम के सदस्य उपस्थित रहे।


जनता की समस्याएं हमारी और हमारे सरकार की समस्याएं हैं इसे हर संभव दूर किया जाएगा : मंत्री बिहार सरकार

मुज़फ़्फ़रपुर (व.सं.) जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सह बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय द्वारा जिले के गरहा स्थित  अपने आवास पर क्षेत्र की जनता के समस्याओं  के लिए आयोजित की गई जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आमजन ने अपनी समस्याएं को मंत्री जी को सुनाया सभी समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को भी यथाशीघ्र समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया साथ ही लोगों को यह आश्वस्त कराया के जितना जल्द हो सके सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा साथ ही साथ कहा कि हमारी सरकार जनता हित में हमेशा काम की है और करेगी यह हम सभी का दायित्व है कि अपने अपने क्षेत्रों में आने वाली विभिन्न समस्याओं का समाधान कराना है किसी भी कीमत पर चाहे कोई भी हो अगर जनता हित में काम नहीं करेगा उसे सरकार किसी कीमत पर नहीं छोड़ेगी हमारी सरकार का मालिक जनता है चाहे वह युवा हो चाहे किसान सभी की समस्याएं हमारी समस्याएं हैं हमारे सरकार की समस्याएं हैं इसको दूर करना हमारी प्राथमिकताएं हैं और हमारे जनता कैसे खुश रहेगी उन्हें कोई कठिनाई नहीं हो या हमारा दायित्व है साथ ही साथ कहा कि प्रत्येक रविवार को यह जनता दरबार हम अपने गृह जिले मुजफ्फरपुर में अपने जनता जनार्दन के लिए आयोजित करते रहेंगे और हर संभव उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।

राजापाकर के दो केंद्रों पर हुई सीटेट की परीक्षा

                      राजापाकर(वैशाली)संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स। प्रखंड क्षेत्र के दो शिक्षण संस्थानों में   सीटेट की परीक्षा शांतिपूर्ण  व कदाचार मुक्त वातावरण में  संपन्न हुई।मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के सीबीएसई मान्यता प्राप्त केसीआई विद्यालय राजापाकर एवं रामचंद्र राय डिग्री कॉलेज पचई महेश के परिसर में सीटेट की परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर सुबह से ही अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गई। परीक्षा दो पारियों में ली गई। पहली पाली में 9:30 बजे से 12:00 बजे तक एवं दूसरी पाली में 2:00 बजे से 4:30 बजे तक परीक्षा ली गई दोनों केंद्रों पर सीबीएसई बोर्ड के मजिस्ट्रेट एवं ऑब्जर्वर तैनात दिखे।  सुरक्षा व्यवस्था को ले केसीआई विद्यालय परिसर में एएसआई मनोज कुमार अपने भारी सुरक्षा बलों के साथ परीक्षा ड्यूटी में तैनात दिखे। वहीं विजय वर्मा अमरनाथ चौहान मुनचुन सिंह आदि ने  निरीक्षण का दायित्व का संभाला ।  विद्यालय के निदेशक  एसपी सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हुई है। विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर  उत्साह देखा गया। वही रामचंद्र राय डिग्री कॉलेज में भी सीटेट की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न हुई। हालांकि भीषण ठंड को लेकर दोनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की भी संख्या कम देखी गई। वर्ग में कई सीट खाली देखे गए। कोविड-19 को लेकर भी  परीक्षा केंद्र में एतिहात बरते गए।  कमरों को सैनिटाइज करवाया गया एवं गेट के अंदर जाने से पहले सेनीटाइजर से हाथ साफ कराए गए । सभी परीक्षार्थियों  को मास्क पहनने की भी सख्त हिदायत दी गई थी।

पूरे दिन जारी रहा वाहनों के निकलने का सिलसिला

हमीरपुर- सुमेरपुर कस्बे के बाँदा मार्ग पर बने हुए रेलवे क्रासिंग बन्द होने की वजह से रविवार को पूरे दिन पचखुरा खुर्द से चंद्रपुरवा बुजुर्ग लिंक रोड से होते हुए हाइवे तक वाहनों का आवागमन बना रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को सुमेरपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया था कि रविवार को सुमेरपुर कस्बे के बांदा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर मरम्मत का कार्य होना है। जिसके कारण कल पूरे दिन रेलवे फाटक बंद रहेगा। थानाध्यक्ष ने बताया था कि वाहनों को निकालने के लिए डायवर्जन मार्ग निर्धारित किया गया है। जिसमें पंधरी से होकर पचखुरा खुर्द के सामने से चन्द्रपुरवा बुजुर्ग होते हुए हाईवे पर निकलेंगे। थाना प्रभारी ने वाहन चालकों से डायवर्जन मार्ग से ही जाने की अपील भी की थी।

जिसके चलते रविवार के दिन सुबह से ही पचखुरा से चंद्रपुरवा बुजुर्ग होते हुए हाइवे तक वाहनों का आवागमन जारी रहा। 
लगभग सैकडों के तादाद में वाहन आते जाते दिखाई दिए।

संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध ने लगाई फांसी मौत

मौदहा हमीरपुर । मौदहा कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव निवासी एक बुजुर्ग का शव फंदे पर लटकता देख गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही परिवार जनों में कोहराम मच गया। करहिया गांव निवासी प्रमोद मिश्रा 60 वर्षीय का शव उसी के घर के आंगन में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मानें तो हंसमुख स्वभाव के प्रमोद मिश्रा को फांसी लगा लेने की बात किसी भी ग्रामीण को हजम नहीं हो रही थी गांव वाले बताते हैं कि तीन दशक से गांव में प्रमोद मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इन्हीं के नाम से होता आ रहा है इन्होंने ही गांव में इस खेल की शुरुआत की थी और अभी टूर्नामेंट चल रहा था आज टूर्नामेंट का सेमीफाइनल होना था किसी को प्रतीत ही नहीं हो रहा कि ऐसा हो जाएगा इनका पूरा परिवार कानपुर में रहता है और अभी 5 दिन पूर्व टूर्नामेंट के चलते गांव में आए थे उनके 3 पुत्र और तीनों की शादियां हो चुकी हैंऔर वे सभी बाहर रहकर सरकारी नौकरी कर रहे हैं इस फांसी को लेकर गांव वालों में तरह-तरह की चर्चाएं सामने आ रहे हैं वहीं कोतवाली पुलिस मौके निरीक्षण कर मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है। जिसकी जांच की जा रही वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मिले हुए अधिकार का सदुपयोग

दैनिक अयोध्या टाइम्स  

ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद
एक हाथी था| वह मर गया तो धर्मराज के यहाँ पहुँचा| धर्मराज ने उससे पूछा- ‘अरे! तुझे इतना बड़ा शरीर दिया, फिर भी तू मनुष्य के वश में हो गया! तेरे एक पैर जितना था मनुष्य, उसके वश में तू हो गया!’ वह हाथी बोला-‘महाराज! यह मनुष्य ऐसा ही है|

बड़े-बड़े इसके वश में हो जाते हैं!’ धर्मराज ने कहा-‘हमारे यहाँ तो अनगिनत आदमी आते हैं!’ हाथी ने जवाब दिया-‘आपके यहाँ मुर्दे आते हैं, जो जीवित आदमी आये तो पता लगे! धर्मराज ने दूतो से कहा-‘अरे! एक जीवित आदमी ले आओ|’ दूतों ने कहा-‘ठीक है’|

दूत घूमते ही रहते थे| गर्मी के दिनों में उन्होंने देखा कि छत के ऊपर एक आदमी सोया हुआ है| दूतों ने उसकी खाट उठा ली और ले चले| उस आदमीं की नींद खुली तो देखा कि क्या बात है! वह कायस्थ था| ग्रन्थ लिखा करता था| ग्रंथो में धर्मराज के दूतों के लक्षण आते हैं| उसने जेब से कागज और कलम निकली| कागज पर कुछ लिखा और जेब में रख लिया| उसने सोचा कि हम कुछ चीं-चपड़ करेंगे तो गिर जायेंगें, हड्डियाँ बिखर जायँगी! वह बेचारा खाट पर पड़ा रहा कि जो होगा, देखा जायगा|

सुबह होते ही दूत पहुँच गये| धर्मराज की सभा लगी हुई थी| दूतों ने खाट नीचे रखी| उस कायस्थ ने तुरन्त जेब से कागज निकाला और दूतों को दे दिया कि धर्मराज को दे दो| उस पर विष्णु भगवान् का नाम लिखा था| दूतों ने यह कागज धर्मराज को दे दिया| धर्मराज ने पत्र पढ़ा| उसमें लिखा था- ‘धर्मराज जी से नारायण की यथायोग्य| यह हमारा मुनीम आपके पास आता है| इसके द्वारा ही सब काम कराना|  दस्तखत-

नारायण, वैकुण्ठपुरी|

पत्र पढ़कर धर्मराज ने अपनी गद्दी छोड़ दी और बोले- ‘आइये महाराज! गद्दी पर बैठो|’ धर्मराज ने कायस्थ को गद्दी पर बैठा दिया कि भगवान् का हुक्म है|

अब दूत दूसरे आदमी को लाये| कायस्थ बोला-‘यह कौन है?’ दूत-महाराज! यह डाका डालने वाला है| बहुतों को लूट लिया, बहुतों को मार दिया| इसको क्या दण्ड दिया जाय?’ कायस्थ-‘इसको वैकुण्ठ में भेजो|’

‘यह कौन है?’

‘महाराज! यह दूध बेचने वाली है| इसने पानी मिलाकर दूध बेचा जिससे बच्चों के पेट बढ़ गये, वे बीमार हो गये| इसका क्या करें?’

‘इसको भी वैकुण्ठ में भेजो|’ ‘यह कौन है?

‘इसने झूठी गवाही देकर बेचारे लोगों को फँसा दिया| इसका क्या किया जाय?’

‘अरे, पूछते क्या हो? वैकुण्ठ में भेजो|’

अब व्यभिचारी आये, पापी आये, हिंसा करनेवाला आये, कोई भी आये, उसके लिए एक ही आज्ञा कि ‘वैकुण्ठ में भेजो|’ अब धर्मराज क्या करें? गद्दी पर बैठा मालिक जो कह रहा है, वही ठीक! वहाँ वैकुण्ठ में जाने वालों की कतार लग गयी| भगवान् ने देखा कि अरे! इतने लोग यहाँ कैसे आ रहे हैं? कहीं मृत्युलोक में कोई महात्मा प्रकट हो गये? बात क्या है, जो सभी को बैकुण्ठ में भेज रहे हैं? कहाँ से आ रहे हैं? देखा कि ये तो धर्मराज के यहाँ से आ रहे हैं|

भगवान् धर्मराज के यहाँ पहुँचे|  भगवान् को देखकर सब खड़े हो गये| धर्मराज भी खड़े हो गये| वह कायस्थ भी खड़ा हो गया| भगवान् ने पूछा-‘धर्मराज! आपने सबको वैकुण्ठ भेज दिया, बात क्या है? क्या इतने लोग भक्त हो गये?’

धर्मराज-‘प्रभो! मेरा काम नहीं है| आपने जो मुनीम भेजा है, उसका काम है|’

भगवान् ने कायस्थ से पूछा-‘तुम्हे किसने भेजा?’

कायस्थ-‘आपने महाराज!’

‘हमने कैसे भेजा?’

‘क्या मेरे बाप के हाथ की बात है, जो यहाँ आता? आपने ही तो भेजा है| आपकी मर्जी के बिना कोई काम होता है क्या? क्या यह मेरे बल से हुआ है?’

‘ठीक है, तूने यह क्या किया?’

‘मैंने क्या किया महाराज?’

‘तूने सबको वैकुण्ठ में भेज दिया!’

‘यदि वैकुण्ठ में भेजना खराब काम है तो जितने संत-महात्मा हैं, उनको दण्ड दिया जाय! यदि यह खराब काम नहीं है तो उलाहना किस बात की? इस पर भी आपको यह पसंद न हो तो सब को वापस भेज दो| परन्तु भगवद्गीता में लिखा यह श्लोक आपको निकालना पड़ेगा-‘यद्गत्वा न निवर्तन्ते तद्धाम परम मम’ ‘मेरे धाम में जाकर पीछे लौटकर कोई नहीं आता|

‘बात तो ठीक है| कितना ही बड़ा पापी हो, यदि वह वैकुण्ठ में चला जाय तो पीछे लौटकर थोड़े ही आयेगा! उसके पाप तो सब नष्ट हो गये| पर यह काम तूने क्यों किया?’

‘मैंने क्या किया महाराज? मेरे हाथ में जब बात आयेगी तो मै यही करूँगा, सबको वैकुण्ठ भेजूँगा| मैं किसी को दण्ड क्यों दूँ? मै जानता हूँ कि थोड़ी देर देने के लिए गद्दी मिली है, तो फिर अच्छा काम क्यों न करूँ? लोगों का उद्धार करना खराब काम है क्या?’

भगवान् ने धर्मराज से पूछा-‘धर्मराज! तुमने इसको गद्दी कैसे दे दी?

धर्मराज बोले-‘महाराज! देखिये, आपका कागज आया है| नीचे साफ-साफ आपके दस्तखत हैं|’

भगवान् ने कायस्थ से पूछा-‘क्यों रे, ये कागज मैंने कब दिया तेरे को?’

कायस्थ बोला-‘आपने गीता में कहा है-‘सर्वस्य चाहं हृदि सन्निविष्टः’ ‘ मै सबके हृदय में रहता हूँ’; अतः हृदय से आज्ञा आयी कि कागज लिख दे तो मैंने लिख दिया| हुक्म तो आपका ही हुआ! यदि आप इसको मेरा मानते हैं तो गीता में से उपर्युक्त बात निकाल दीजिये!’

भगवान् ने कहा-‘ठीक|’ धर्मराज से पूछा-‘अरे धर्मराज! बात क्या है? यह कैसे आया?’

धर्मराज बोले-‘महाराज! कैसे क्या आया, आपका पुत्र ले आया!’ दूतों से पूछा-‘यह बात कैसे हुई?’

दूत बोले-‘महाराज! आपने ही तो एक दिन कहा था कि एक जीवित आदमी लाना|’

धर्मराज-‘तो वह यही है क्या? अरे, परिचय तो कराते!’

दूत-‘हम क्या परिचय कराते महाराज! आपने तो कागज लिया और इसको गद्दी पर बैठा दिया| हमने सोचा कि परिचय होगा, फिर हमारी हिम्मत कैसे होती बोलने की?’

हाथी वहाँ खड़ा सब देख रहा था, बोला-‘जै रामजी की! आपने कहा था  कि तू कैसे आदमी के वश में हो गया? मैं क्या वश में हो गया, वश में तो धर्मराज हो गये और भगवान् हो गये! यह काले माथेवाला आदमी बड़ा विचित्र है महाराज! यह चाहे तो बड़ी उथल-पुथल कर दे! यह तो खुद ही संसार में फँस गया!’

भगवान् ने कहा-‘अच्छा, जो हुआ सो हुआ, अब तो नीचे चला जा|’

कायस्थ बोला-‘गीता में आपने कहा है- ‘मामुपेत्य तु कौन्तेय पुनर्जन्म न विद्यते’ ‘मेरे को प्राप्त होकर पुनः जन्म नहीं लेता’ तो बतायें, मैं आपको प्राप्त हुआ कि नहीं?

भगवान्-‘अछ भाई, तू चल मेरे साथ|’

कायस्थ-‘महाराज! केवल मैं ही चलूँ? हाथी पीछे रहेगा बेचारा? इसकी कृपा से ही तो मैं यहाँ आया| इसको भी तो लो साथ में!’

हाथी बोला-‘मेरे बहुत-से भाई यहीं नरकों में बैठे हैं, सबको साथ ले लो|’

भगवान् बोले-‘चलो भाई, सबको ले लो!’ भगवान् के आने से हाथी का भी कल्याण हो गया, कायस्थ का भी कल्याण हो गया और अन्य जीवों का भी कल्याण हो गया!

यह कहानी तो कल्पित है, पर इसका सिद्धांत पक्का है कि अपने हाथ में कोई अधिकार आये तो सबका भला करो| जितना कर सको, उतना भला करो| अपनी तरफ से किसी का बुरा मत करो, किसी को दुःख मत दो| गीता का सिद्धांत है-‘सर्वभूतहिते रताः’ ‘प्राणिमात्र के हित में प्रीति हो’| अधिकार हो, पद हो, थोड़े ही दिन रहने वाला है| सदा रहने वाला नहीं है| इसलिये सबके साथ अच्छे-से-अच्छा बर्ताव करो|

सीतापुर में कार्यरत शिक्षिका को मनचलों द्वारा दुष्कर्म के प्रयास के संबंध में शिक्षक संघ ने महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने गोदला मऊ ब्लाक में तैनात शिक्षिका  के साथ स्कूल से लौटते समय दुष्कर्म के प्रयास की घटना को लेकर महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ को ज्ञापन भेजा है। वही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रकाश साहू ने शिक्षिका के साथ हुई घटना पर गहरा रोष जताया व आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है। विद्यालय बंद करके शिक्षिका घर जा रही थी कि पहले से घात लगाए बैठे दो मनचले उसे खींचते हुए गन्ने के खेत में ले गए और दुष्कर्म का प्रयास किया।  चीख-पुकार सुनकर सहयोगी शिक्षकों द्वारा शिक्षिका की जान बचाई गई।  एक आरोपी को मौके से फरार हो गया और एक मनचले को अध्यापकों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रकाश साहू ने  महानिदेशक स्कूली शिक्षा लखनऊ को ज्ञापन भेजकर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।  शिक्षक संघ का कहना है  3 दिन बीत जाने के बाद कोई भी शिक्षा अधिकारी शिक्षिका का हाल-चाल लेने नहीं आया और ना ही फोन किया।  वर्तमान में शिक्षिका बहुत ही दुखद एवं भयभीत है पुनः उस विद्यालय में जाने मे असुरक्षित महसूस कर रही है। महानिदेशक से सिधौली ब्लाक के समीप उनके स्थानांतरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर को सक्षम आदेश निर्गत करने का अनुरोध किया है। शिक्षक संघ ने बताया की सर्दी के मौसम में दिन छोटा होने के कारण जल्दी सूर्यास्त हो जाता है ।सर्दियों में विद्यालयों का समय 10:00 बजे से 2:00 बजे तक करने की मांग की है जिससे शिक्षिकाएं सुरक्षित घर लौट सकें।


वरिष्ठ भाजपा नेता केके सिंह वने जनपद सोनभद्र प्रभारी, प्रदेश नेतृत्व ने एक बार फिर जताया भरोसा

अमेठी लोकसभा फतह व लखनऊ खण्ड स्नातक चुनाव में पार्टी की ओर से थी अहं भूमिका

प्रतापगढ़।  भारतीय जनता पार्टी  प्रदेश नेतृत्व ने जनपद प्रतापगढ़ के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष केoकेo सिंह को सोनभद्र जिले का जिला प्रभारी बनाया गया है। ज्ञातव्य है कि केoकेoसिंह पूर्व में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ-साथ बीते लोकसभा चुनाव में अमेठी के प्रभारी व विधान परिषद के चुनाव में लखनऊ स्नातक खंड के जनपद प्रतापगढ़ के सह प्रभारी रह चुके हैं।पूर्व में लोकसभा चुनाव में अपने नेतृत्व में अमेठी से केन्द्रीय बाल विकास एवं पुष्टाहार व बस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी और सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी के चुनाव का संचालन भी किया। स्मृति ईरानी ने राहुलगांधी को केoकेoसिंह के कुशल निर्देशन में न सिर्फ करारी शिकस्त दी बल्कि कांग्रेस के इस मजबूत किले को फतह कर ऐतिहासिक सीट पर भाजपा का झंडा लहराया। केoकेo सिंह को सोनभद्र का प्रभारी बनाकर प्रदेश संगठन के उच्च नेतृत्व ने एक बार फिर संगठनात्मक नेतृत्व को मजबूत करने के लिए अपना भरोसा जताया है। क्षेत्रीय लोगों ने केoकेo सिंह को एक बार फिर अपनी ईमानदारी और कर्मठता से भाजपा की धार को और तेज करने में पूर्णतया सफल होने की आशा जतायी। जिनमें प्रमुख रूप से भाजपा नेता सचिन सिंह, भाजपा नेता रवि सिंह, पूर्व प्रत्याशी  राकेश सिंह, सुबेदार सिंह, मुन्ना सिंह बंहुचरा आदि रहे।

lस्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामादेवी का हुआ निधन श्रद्धांजलि देने पहुंचे तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा

संबादाता सूरज कुमार त्रिवेदी / मनोज अवस्थी

 बहराइच जिले के ब्लाक तेजवापुर के ग्राम सभा रमपुरवा के पन्नहा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामा देवी का देहान्त हो गया जिसकी सूचना पाकर पहुँचे तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामा देवी के चरणों में पुष्प अर्पण किया और ईश्वर से प्रार्थना की भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें । और अग्नि दान में शामिल सैकड़ों लोगों जैसे धनेश दत्त अवस्थी ,नागेश अवस्थी ,मनोज मिश्रा,सूरज मिश्रा ,राजू तिवारी  ,आनन्द सागर मिश्रा ,गंगेश मिश्रा ,देवेश मिश्रा, सत्यम मिश्रा आदि सभी लोगों नें प्रार्थना की भगवान इनकी आत्मा  को शान्ति प्रदान करें

राम उदित यादव अमेठी के बने सपा जिलाध्यक्ष

 अमेठी विजय कुमार सिंह

समर्थकों में भारी उत्साह ,नेतृत्व के प्रति जताया आभार

मुसाफिरखाना अमेठी ।सपा के स्थापना काल से समाजवादी पार्टी की राजनीति में सक्रिय भूमिका अदा करने वाले  क्षेत्र के वरिष्ठ नेता राम उदित यादव को जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी की गई है।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राम उदित को जिलाध्यक्ष व अरशद अहमद को जिला महासचिव पद पर मनोनीत किए जाने का पत्र जारी किया।दोनों नेताओं की ताजपोशी किए जाने पर कार्यकर्ताओ ने खुशी का इजहार किया।


आगामी 2022 के विधान सभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सपा नेतृत्व ने रविवार को स्थानीय जिला कमेटी में फेरबदल करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव को हटाकर उनके स्थान पर राम उदित यादव को जिलाध्यक्ष बनाया है।2009 से लगातार जिलाध्यक्ष पद पर छोटेलाल यादव लगातार काबिज रहे ।2019 के अंतिम महीनों में प्रदेश भर की सभी जिला इकाइयों को भंग कर दिया था ।इसके बाद से सपाई राजनीति में जिला संगठन में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही थी ।1992 में सपा के स्थापना काल से ही पार्टी नेतृत्व के आवाहन पर कार्यक्रमों व आंदोलनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले राम उदित यादव की पहचान सपाई राजनीति में जुझारू व संघर्ष शील नेता की रही है ।कार्यकर्ताओ के उत्पीड़न व प्रशासनिक अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतर कर संघर्ष करने का काम करते रहे हैं ।रविवार   को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा उनके जिलाध्यक्ष बनने का रास्ता साफ होने के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने दोनों पदाधिकारियों को मनोनीत करते हुए 15 दिनों के भीतर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मशविरा कर जिला कार्यकारिणी गठित कर प्रस्तावित कमेटी के अनुमोदन के लिए प्रदेश कार्यालय  भेजने का निर्देश दिए हैं ।
उनके जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी होने के समर्थकों ने प्रसन्नता जाहिर की ।सपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राकेश तिवारी जिला प्रवक्ता विजय यादव अरविंद तिवारी  हर्ष यादव राज कुमार यादव उदय राज यादव ने खुशी जाहिर करते हुए सपा नेतृत्व  का आभार व्यक्त किया।

Saturday, January 30, 2021

किसान आंदोलन के समर्थन में राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के बेलसर बाजार पर मानव श्रृंखला बनाई

पटेढ़ी बेलसर(वैशाली) दैनिक अयोध्या टाइम्स।किसान आंदोलन के समर्थन में राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के बेलसर बाजार पर मानव श्रृंखला बनाई। पूर्व मंत्री व राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष वृशिण पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुटता दिखाई। हालांकि,मानव श्रृंखला बेलसर के अलावे प्रखंड के अन्य जगहों पर दिखाई नही दी। मौना-सरैया मुख्य मार्ग के बेलसर बाजार पर कार्यकर्ताओं ने दोपहर 12 बजे साढ़े 12 बजे तक आधे घन्टे तक सड़को पर खड़े होकर तीन कृषि कानून को वापस लेने,एम एस पी को कानूनी दर्जा देने समेत चार सूत्री मांगों  के लिये कतार बद्ध श्रृंखला बनाई। पूर्व मंत्री श्री पटेल ने कहा कि लोकतंत्र व देश बचाने के लिये यह मानव श्रृंखला सफल रहा। इसमें काफी तादाद में आम जनों की भागीदारी थी। लोगो ने केंद्र व राज्य सरकार के नीतियों के विरोध में मानव श्रृंखला बनाई हैं. इस मौके पर राजद नेता आशीष पटेल उर्फ शेर सिंह,प्रखंड अध्यक्ष शिवदयाल सहनी, रामहरे पासवान,रविरंजन पटेल,रामयोध्या राय,रमाकांत राय, अनिल सिंह,राजेश्वर पटेल आदि शामिल थे।

अख्तियारपुर सेहान स्थित नवनिर्मित बाबा योगी स्थान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय अष्टयाम यज्ञ की भव्य कलशयात्रा शनिवार को निकली गई

चेहराकलां(वैशाली) दैनिक अयोध्या टाइम्स।अख्तियारपुर सेहान स्थित नवनिर्मित बाबा योगी स्थान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय अष्टयाम यज्ञ की भव्य कलशयात्रा शनिवार को निकाली गई. ग्रमीण सहयोग से की जा रही उक्त कार्यक्रम की कलशयात्रा में करीब 501 श्रद्धालु महिलाएं शामिल हुए. महिलाएं यज्ञस्थल जुटकर गाजे- बाजे के साथ भक्तिमय महौल में माथे पर कलश लेकर अबाबकरपुर, शेरपुरजलाल गांव का भ्रमण करते कटहरा चौक स्थित पोखर पहुंची। वहां से जलभरी करके कटहरा हिदायतपुर कटहरा, चपैठ , चकौलिया गांव होते हुए ऐतिहासिक श्रीविष्णु मंदिर सेहान पहुंची. जहां से मंदिर की परिक्रमा करने बाद यज्ञस्थल पहुंची. जहां कलशस्थापना की गई. कलश यात्रा में यज्ञ कमिटी के महेश साह, विगन साह, राजीव कुमार यादव के अलावे भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार कुशवाहा, सुमित कुमार प्रभू, मनीष कुमार यादव, राजीव रंजन, रंधीर कुमार राय सहित सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.

कदाचार मुक्त इंटरमीडिएट परीक्षा के लिये जारी हुआ जिला पदाधिकारी का फरमान

सहरसा (ब्यूरो चीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स। किसी भी प्रकार के कदाचार में लिप्त पाये जाने पर परीक्षा आयोजन में संलग्न संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कदाचार मुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप में परीक्षा संपन्न कराने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई परीक्षार्थी कदाचार अथवा नकल करते हुए पाए जायें तो उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएं। आज प्रेक्षागृह के सभागार में 01 फरवरी 2021 से आरंभ हो रहे इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2021 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु संयुक्त ब्रीफींग में सभी केन्द्राधीक्षकों, स्टेटिक दंडाधिकारी, गश्तीदल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य सभी संबंधितों को जिलाधिकारी कौशल कुमार उक्त निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 01 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक सहरसा जिले के 19 केन्द्रों पर इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा आयोजित है। कदाचार मुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप में परीक्षा सम्पन्न कराये जाने का निर्देश प्राप्त हुए हैं। पूर्व वर्षां में जो दिशा निर्देश एवं मानक निर्धारित है वह इस वर्ष भी लागू होंगे, उसका अक्षरशः पालन करें। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को 45 मिनट पूर्व से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी एवं परीक्षा आरंभ होने के 10 मिनट पहले प्रवेश रोक दी जाएगी। इसमें किसी प्रकार की छुट नही होगी। फ्रीसकिंग काफी महत्वपूर्ण है। कड़ाई से फ्रीसकिंग की जाय। केवल केन्द्राधीक्षक को मोबाइल रखने की अनुमति होगी। अन्य किसी भी प्रतिनियुक्त वीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अन्य परीक्षा में संलग्न पदाधिकारी/कर्मी को मोबाईल रखने की अनुमति नहीं है। द्वितीय स्तर की फ्रीसकिंग परीक्षा कक्ष में वीक्षक द्वारा की जाएगी एवं उनके द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जूता, मोजा पहनकर आने पर रोक है केवल चप्पल पहनकर आने की अनुमति होगी। केन्द्र परिसर में मीडिया कर्मी सहित किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। सभी आवश्यक व्यवथाएं यथा-पी.ए.सिस्टम, पर्याप्त रोशनी, वीडियोग्राफी, पेयजल आदि की व्यवस्था सभी केन्द्राधीक्षक ससमय सुनिष्चित कराएंगे। पूर्व में आप सभी ने विभिन्न परीक्षाओ को  बेहतर तरीके से सम्पन्न कराया हैं। उम्मीद है की इस परीक्षा को भी आप सभी पूरे पारदर्शिता, सतर्कता, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त रूप में सम्पन्न कराएंगे।                                     जॉइंट   ब्रीफींग के अवसर पर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण रूप में परीक्षा का आयोजन सम्पन्न कराना हम सभी का दायित्व है। विगत चार वर्षों से परीक्षा आयोजन सफलता पूर्वक कराया जा रहा है। उम्मीद है आप सभी सतर्क रहकर दिशा निर्देशो का अक्षरश पालन करेंगे तो कहीं कोई समस्या नहीं होगी। आगे उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र परिसर के अंदर कोई भी मीडिया कर्मी सहित किसी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न रहे। यदि कोई अनाधिकृत व्यक्ति परिसर में पाया जाता है तो उसकी पूरी जवाबदेही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की होगी एवं उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।                                                           उल्लेखनीय है कि 01 फरवरी 2021 से इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2021 दो पालियों यथा 9ः30 पूर्वाह्न से 12ः45 अपराह्न प्रथम पाली एवं 01ः45 अपराह्न से 5ः00 अपराह्न तक द्वितीय पाली में 13 फरवरी 2021 तक आयोजित होगी। जिलान्तर्गत सदर अनुमंडल क्षेत्र में 17 एवं सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में 02 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयेजित की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अपर समाहर्ता, सहरसा ने सफल परीक्षा आयोजन के संदर्भ में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से प्राप्त दिश निर्देशो से सभी को अवगत कराया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। भारत सरकार और बिहार सरकार के गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशो का परिक्षार्थियों सहित परिक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारियों/शिक्षकेतर/गैर शिक्षकेतर कर्मियों को अनुपालन का निर्देश दिये गये हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों, पदाधिकारियों एवं कर्मी मास्क लगाकर तथा हाथ को सेनिटाइ…

भारतीय जनता पार्टी की चेहराकलां प्रखंड कमेटी की सराय अफजल स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के परिसर में कार्यसमिति बैठक सम्पन्न

चेहराकलां(वैशाली)दैनिक अयोध्या टाइम्स।भारतीय जनता पार्टी की चेहराकलां प्रखंड कमेटी की सराय अफजल स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के परिसर में कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार कुशवाहा तथा संचालन महामंत्री जयंत पासवान ने की. बैठक को संबोधित करते हुये प्रखंड अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि मानाने पर विशेष चर्चा कर आगामी कार्यो के बारे में एवं केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ हीं कोरोना बचाव वैक्सीन के बारे मे विपक्ष द्वारा चलाये जा रहे अफवाह को खत्म करने का निर्देश दिया. जबकि डॉ. हरेकृष्ण ठाकुर ने अपने सम्बोधन मे पार्टी के अनुशासन एवं मजबूती के बारे मे चर्चा की. कार्यक्रम में जिला मंत्री राहुल कुमार, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रौशन प्रताप, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक महेश प्रसाद साह, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा, मंडल उपाध्यक्ष अरविंद आजाद, सतीश चंद्र पाल, विजय मेहता, प्रखंड मंत्री पंकज केशरी, अभिषेक मिश्रा, अरविंद जायसवाल, अवधेश भगत, बैद्दनाथ कुशवाहा, मो. फकरुद्दीन, मंडल प्रवक्ता पवन चौरसिया, मुरारी निराला, निलाम देवी, उषा देवी, नूतन देवी, पूनम कुमारी, जमादर राय, अमित यादव, मानोज कुशवाहा, सकलदीप राय, राजेश पासवान, रामलगन महतो सहित सभी शक्तिकेन्द्र प्रमुख एवं अन्य लोग शामिल हुए.

तृणमूल युथ ने बराकर में निकली रैली

बराकर : कुल्टी ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस द्वारा बराकर के हनुमान चढ़ाई से केन्द्र सरकार के किसान विरोधी व कई मुद्दों के विरोध मे एक विशाल जुलूस निकाला गया ।इस संबंध मे बताया जाता है की केन्द्र की भाजपा सरकार की कृषि बिल,बढ़ती महंगाई तथा सरकारी बड़े उधोगों के निजी करण करने के विरोध मे कुल्टी ब्लाक युवा कांग्रेस द्वारा शहर के हनुमान चढ़ाई से तृणमूल के कुल्टी विधायक उज्ज्वल चटर्जी के नेतृत्व मे जुलूस निकाला गया। इस दौरान जुलूस मे कुल्टी विधानसभा के कई वार्डो के लोग व महिलाए भारी संख्या मे टीएमसी का झंडा व तख्ती लिए चल रहे थे। जुलूस हनुमान चढ़ाई से आरंभ होकर बेगुनिया मोड़ होते हुए बराकर स्टेशन पहुचा। इस अवसर पर कुल्टी विधायक उज्ज्वल चटर्जी ने कहा आगामी 21 फरवरी को नियामतपुर से टीएमसी पार्टी द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया जो इससे भी बड़ी रैली होगी जिसमें अधिक से अधिक संख्या मे टीएमसी पार्टी के लोग उपस्थित रहेंगे अतः उस रैली मे पार्टी के सभी सदस्यों की उपस्थिति काफी महत्वपूर्ण है ।उन्होंने आगे कहा कि हम लोग कभी अपनी ताकत एक साथ नही दिखाते है हम अपनी ताकत धीरे धीरे दिखाते है यह रैली तो कुछ भी नही आस पास के इलाके मे ओर भी कई रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नगर निगम प्रशासक बोर्ड सदस्य तबस्सुम आरा, कुल्टी ब्लाक तृणमूल युवा अध्यक्ष सुभाशीष मुखर्जी ने बताया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के प्रति जो नीति अपना रही है इसके विरोध में आज हम तृणमूल युवा कांग्रेस यह विशाल रैली का आयोजन किया। मौक पर वरिष्ठ नेता सुबोल चक्रवर्ती, पप्पू सिंह, जतीन गुप्ता, सुब्रतो भादुडी, कुल्टी ब्लाक एससी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष दीनानाथ दास पूर्व पार्षद प्रेमनाथ साव, अभिषेक सिंह ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के सदस्य उपस्थित थे।

बांकनेर शक्ति माता मंदिर पर हुआ विशाल भंडारा

ब्यूरो रिपोर्ट- अनिल कुमार


कासगंज। जनपद कासगंज के गांव वांकनेर में शक्ति माता के मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांव के लोगों ने भारी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया आपको बताते चलें हर साल की भांति इस वर्ष भी बांकनेर गांव में विशाल भंडारे का आयोजन संजीव सिसोदिया नेशनल टॉकीज वालों के नेतृत्व में किया गया जिसमें गांव के वासियों ने पूर्णरूपेण सहयोग किया कार्यक्रम का संचालन चंद्र बोस के द्वारा किया गया।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव तिलसई कला में किया जनसंवाद

ब्यूरो रिपोर्ट- अनिल कुमार


कासगंज। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कासगंज जनपद के गांव डोरर्ई, किशोरपुर तिल सई कला एवं मुबारकपुर में किया जनसंवाद कार्यक्रम। जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत ने की जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत ने किया वही जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान चारों गांव में लगभग 100 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत ने बताया कि दिल्ली की तर्ज पर यूपी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर विकास के कार्य होंगे और घर-घर राशन पहुंचने की प्रक्रिया जो कि दिल्ली में लागू है उत्तर प्रदेश में भी लागू कराई जाएगी ,महिलाओं को यात्रा फ्री दी जाएगी ,जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पार्टी से नए सदस्यों के जुड़ने पर आम आदमी पार्टी कासगंज कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ,जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला महासचिव राकेश कुमार असोलिया, सुनील कुमार वर्मा कोषाध्यक्ष ,कमल कुमार गोला जिला उपाध्यक्ष ,अनिल कुमार बघेल ,राजू वर्मा फौजी भाई सहित जनसंवाद कार्यक्रम  टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

सोनौली बॉर्डर खुलने के आसार बढ़े, चर्चाओ का बाजार गर्म

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार

*खुलने की खबर को नेपाली प्रशासन ने किया खारिज*

सोनौली। भारत-नेपाल का सोनौली बॉर्डर खुलने की खबर सुबह से ही काफी चर्चा में रहा। किंतु सोनौली बेलहिया बॉर्डर खुलने की खबर को नेपाली प्रशासन ने अभी सिरे से खारिज कर दिया है। और कहा है कि इस तरह की खबरें कुछ अखबारों में आई हैं, लेकिन शासन की तरफ से बॉर्डर पर अभी तक किसी तरह का कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ। बॉर्डर पर स्थिति सामान्य और पहले जैसे है।
खबरों के मुताबिक आज नेपाल के एक समाचार पत्र में लिखा गया है कि भारत नेपाल का 16 बॉर्डर खोलने का प्रस्ताव आ गया है। जिस पर निर्णय भी ले लिया गया है। किंतु अभी तक बॉर्डर के अधिकारियों को इसकी कोई सूचना नहीं है। लिखा पढ़ी में कोई दिशा निर्देश अब तक नहीं प्राप्त हुए हैं।
इस संबंध में सोनौली बॉर्डर के नेपाली सीमा बेलहिया के इलाक़ा प्रहरी कार्यालय के प्रभारी निरीक्षक ईश्वरी अधिकारी से बातचीत किया गया तो उन्होंने कहा कि नेपाली समाचार पत्रों में हमने भी यह खबर पढ़ी है, किंतु अभी तक बॉर्डर खोले जाने के संबंध में मुझे किसी तरह का कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। सोनौली बॉर्डर पर स्थिति पहले जैसी है। मालवाहक ट्रकों का केवल आवागमन हो रहा है। इमरजेंसी केस को छोड़कर अन्य व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबंध बरकरार है। यात्री वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा है।
हालांकि नेपाली समाचार पत्र के खबर से ऐसा प्रतीत होता है कि चीन का एक बॉर्डर और भारत नेपाल का 16 बॉर्डर शीघ्र ही खोल दिए जाएंगे। 

भाजपा सरकार ने किसान आंदोलन को खत्म कराने की एक बड़ी साजिश रची है जिसे हम सभी कभी सफल नहीं होने देंगे - विनोद मणि तिवारी, वरिष्ठ सपा नेता

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार

महाराजगंज। फरेंदा विधानसभा के पूर्व विधायक विनोद मणि तिवारी वरिष्ठ सपा नेता ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने किसान आंदोलन को खत्म कराने की एक बड़ी साजिश रची है जिसे हम सभी कभी सफल नहीं होने देंगे।
      खबर के मुताबिक पिछले 2 महीने से किसान विधेयक बिल को लेकर किसानों ने दिल्ली में जमकर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें 80 से ज्यादा किसान शहीद हो गए लेकिन भाजपा सरकार पर एक जुं तक नही रेंगा खुद को किसानों का सबसे बड़ा हमदर्द बताने वाली भाजपा सरकार किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन हो गई है जिस तरह से भाजपा की सरकार ने एक सोचे समझे प्लान की तरह किसानों के आंदोलन को खत्म करने की साजिश रच डाली यह एक बहुत बड़ी घिनौनी बात है और हम लोग इसका खुलकर विरोध करते हैं हम हरगिज किसानों के बलिदान जाया नहीं जाने देंगे जिस तरह से किसानों ने आंदोलन को शुरू किया था और जो किसानों की मांग थी वह आंदोलन आगे बढ़ेगा।
    पूर्व विधायक विनोद मणि ने कहा फरेंदा विधानसभा के सभी मजदूर और किसान सब लोग इकट्ठा होकर 01 फरवरी को आंदोलन को आगे तक लेकर जाएंगे,और फरवरी महीने में फरेंदा विधानसभा के सभी किसान मजदूर किसानों की एक महापंचायत लगाकर बड़े आंदोलन का आह्वान करेंगे। 

प्रसपा नेता कार्यकर्ता चले गांव की ओर

ताखा,इटावा। सर्दी का सितम भी प्रसपा कार्यकर्ताओं का मनोबल कम नही कर पा रहा है प्रसपा कार्यकर्ता अपने मुखिया के निर्देश पर गांव गांव पांव पांव अभियान के तहत गली गली घूम कर लोगों को रिझा रहे हैं।

        ब्लॉक ताखा के जिला पंचायत सदस्य रामवीर सिंह सुबह से ही अपनी टोली के साथ गांव गांव जा रहे हैं तथा पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करके लोगों की नब्ज टटोल रहे हैं लेकिन जगह जगह इस अभियान में शामिल लोगों का स्वागत करके लोग पार्टी का साथ देने का वादा कर रहे हैं।
        जिला पंचायत सदस्य रामवीर सिंह ने कहा आज जगह जगह लोग परेशान हो रहे है युवा बेरोजगार घूम रहा है किसानों के दर्द को कोई सुनने वाला नही है। दुकानदार व्यापारी वर्ग भी नाराज है वर्तमान सरकार में कोई किसी की सुनने वाला नही है। मत देने वाले का ही सम्मान नही हो रहा है।
          यह अभियान यात्रा आज क्षेत्र के नगला मके नगला झड़े कायमपुरा नगरिया याद्वान जगमोहन पूरा उद्देतपुरा नगला चंद नगला खलक आदि दर्जनों गांवों में गई। इस अवसर पर यात्रा में जिला पंचायत सदस्य रामवीर सिंह वी पी सिंह रमेश चन्द्र बादशाह राहल यादव विवेक कुमार गजेंद्र सिंह आदि लोग शामिल रहे।

बेटियां हर क्षेत्र में स्थापित कर रहीं है नए कीर्तिमान

इटावा । बेटियां पढ़ें बेटियां बढ़ें का नारा साकार करने में जुटीं सी ए पूनम पाठक  भरथना में जन्मीं पूनम पाठक इन दिनों खारघर नवी मुंबई में सी ए हैं।

        उनके जेहन में बेटियों के लिए हमेशा एक ललक रही है कि आज के जमाने मे बेटियां किसी से कम नही हैं। वे जहां भी बेटियों की मदद करना उचित समझतीं हैं वहां एकदम बेटियों की मदद के लिए तैयार हो जातीं हैं उनका सपना है कि हर क्षेत्र में बेटियां आगे आएं आत्मनिर्भर बनें बेटियां अपने पैरों पर खड़ीं हो सकें।
       अभी वो अपने पैतृक शहर आईं हुई हैं जहां उन्होंने कांशीराम कालोनी पहुंचकर गरीब परिवारों के साथ बैठकर गरीबो को शिक्षा के बारे में समझाया तथा गरीब परिवारों को कॉपी कलम पेंसिल रबड़ व अन्य स्टेशनरी वितरित की तथा अभिभावकों को प्रेरित किया कि बेटियों को विद्यालय जरूर भेजें तथा उन्हें पढ़ाएं घर पर भी पढ़ने का पूरा मौका दें।
       उन्होंने कहा शिक्षा हमेशा काम आती है। साथ ही साथ इसका बंटवारा नही हो सकता है। शिक्षित बेटियां समाज को बदल सकतीं हैं। आज बेटियां घर की चहारदीवारी से निकल चुकीं है । वे कहतीं है उन्हें खुशी होती है कि आज बेटियां हर क्षेत्र में नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहीं हैं।

कोरोना की वैक्सीन आने से लोगों में खुशी की लहर

ताखा,इटावा । कोरोना के बचाव की वैक्सीन इन दिनों कोरोना योद्धाओं को दी जा रही है लोगो मे खुशी आती जा रही है।

         सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसईनावर में वैक्सीन का टीका स्वास्थ्य कर्मियों व आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लगाया जा रहा है। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसईनावर में फार्मासिस्ट अभिलाख सिंह आंगनबाड़ी बीना देवी आदि तमाम लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
      मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह कौशलेंद्र सिंह राहुल नाथेरिया आदि लोग मौजूद रहे।
लोगों का कहना रहा कि अब वैक्सीन आने के बाद जल्द ही आम लोगो को वैक्सीन दी जाएगी कोरोना का खतरा खत्म हो जाएगा। वैक्सीन बनाने वाली टीम को बधाई दी है।

कैंपियरगंज में 2 किशोरों के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिले, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार

महाराजगंज। जिले के जिला सीमा पर स्थित कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गौरीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में दो दोस्तों की मौत हो गई। खबर जैसे ही फैली है लोगों का भारी हुजूम घटनास्थल पर पहुंच गया। बीते दिन शुक्रवार की दोपहर दोनों का शव गांव के बाहर खेत में पुआल पर मिला। पुलिस दोनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है।  गौरीपुर गांव के बाहर पुआल पर दो किशोरों का शव देखकर कुछ ट्रैक्टर चालकों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। थोड़ी देर में गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए तो दोनों किशोरों में से एक की पहचान ग्रामवासी संतोष साहनी के छोटे पुत्र 15 वर्षीय इंद्रेश के रूप में हुई। दूसरा किशोर 14 वर्षीय विशाल साहनी बगल के गांव के विनोद साहनी का बड़ा पुत्र था। विशाल गौरीपुर में अपने एक रिश्तेदार के यहां रहता था। इंद्रेश व विशाल रात से ही घर से गायब थे। इंद्रेश ने रात साढ़े 10 बजे अपने परिजन से बताया कि वह सोने जा रहा है। रात करीब 11 बजे परिजन ने उसके बिस्तर पर देखा तो वह वहां से गायब था। थोड़ी देर बाद पता चला कि विशाल भी ननिहाल से गायब दोनों के परिजन तलाश में जुटे थे कि दोपहर में दोनों का शव खेत में मिला।

*कक्षा नौवीं का छात्र था इंद्रेश*
घटना की जानकारी मिलने के बाद इंद्रेश के परिजन उसका शव घर ले आये थे। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने विशाल का शव मौके से बरामद किया है। शव से कुछ दूरी उल्‍टी की गई है। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों की जहरीला पदार्थ देकर हत्या की गई है। इंद्रेश कक्षा नौंवी का छात्र था, जबकि विशाल पढ़ाई नहीं करता था।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों किशोरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से बताया जा सकता है।
इंद्रेश गांव से थोड़ी दूरी पर एक निजी विद्यालय में पढ़ता था। उसके परिजन विद्यालय में पढ़ने वाले साथियों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि इंद्रेश ने रात में ही मोबाइल पर फोन करके विशाल को बुलाया था। पुलिस को मौके से रैट किल की एक पुड़िया भी मिली है। पुलिस इसे लेकर भी जांच कर रही है। 

अधिवक्ताओं में दी भावभीनी विदाई

 अमेठी विजय कुमार सिंह


सिविल कोर्ट मुसाफिरखाना के अधिवक्ताओं ने वर्तमान मुंसरिम/ पेशकार राम राज के सेवानृवित्त के अवसर पर उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में अधिवक्ताओं के अतिरिक्त सिविल जज मुसाफिरखाना स्वतंत्र सिंह रावत , सिविल कोर्ट कर्मचारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यछता पूर्व अध्यछ गुरू प्रसाद त्रिपाठी तथा संचालन पूर्व महासचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर महासचिव रमाकान्त शर्मा, के पी श्रीवास्तव, कृष्णानंद मिश्र, प्रमोद श्रीवास्तव, सुनील  कुमार श्रीवास्तव,  अवधेश सिंह, के पी सिंह,  देव प्रकाश शर्मा, सूर्य प्रताप सिंह, विन्देश्वरी मिश्र, राजेश सिंह, नागेन्द्र शर्मा, कुलदीप मणि, सुनील यादव, रविकांन्त, रविनन्दन, सुग्रीव, कीर्ति, कंचन आदि ने अपने उद्गार व्यक्त किये। सबने राम राज बाबू के कर्तव्य के प्रति समर्पण,  सरल व हँसमुख स्वभाव की भूरिभूरि प्रसंशा की तथा उनके स्वस्थ ,उज्जवल और सुखमय भविष्य की मंगल कामना की।

थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा हवाई फायरिंग करने वाला एक शातिर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

पुलिस आयुक्त  डी के ठाकुर के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रवि कुमार के कुशल पर्यवेक्षण , अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सुरेशचन्द्र रावत व सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण मलिक गोसाईगंज के कुशल मार्ग दर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 30.01.2021 को हवाई फायरिंग करने वाला 7 सीएलए एक्ट का वांछित अभियुक्त जयन्त गुप्ता गिरफ्तार । दिनांक 29/1/21 को वादी मुकदमा कोतवाली गोसाईगज रामकरन पुत्र सत्यनरायन निवासी सिटकिहा खुर्द थाना गोसाईगंज ने सूचना दिया कि मैं ग्राम नवाब अली का पुरवा थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर रोड पर स्थित बजरंग आटो पर अपनी गाड़ी लेने गया था । वहां पर पहले से बैठे शराब पी रहे सुशील यादव उर्फ सूजी यादव पुत्र मोहन निवासी नवाब अली का पुरवा थाना गोसाईगंज लखनऊ व जयन्त गुप्ता व बब्लू सिंह निवासीगण गोसाईगंज लखनऊ मुझे देखते ही गन्दी -2 गालिया देने लगे बिरोध करने पर मारने पीटने पर अमादा हो गये और जान से मार देने की धमकी दी व हवाई फायर भी किया । मैं वहां से जान बचाकर भागा गया । इस सूचना पर मु 0 अ 0 स 0 36/21 धारा 352/504/506 ipc तथा 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 30/1/21 को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकमदा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कस्बा तिराहा गोसाईगंज के पास कहीं जाने हेतु साधन के इंतजार मे तिराहे पर खड़ा है अगर जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है । मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर अभियुक्त जयन्त गुप्ता को समय 06.10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है तथा शेष अभियुक्त गणों की तलाश हेतु दबिस दी जा रही है ।

डीएम ने दिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश

हमीरपुर-   राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई।

   बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि  बस स्टॉप के पास किसी भी दशा में प्राइवेट बस खड़ी कर सवारी आदि ना भरी जाए। बस स्टैंड में प्राइवेट बस /वाहन आदि खड़ी कर सवारी भरने वाले वाहनों/ बस को सीज करने की कार्यवाही की जाए, इस कार्य में एआरटीओ द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावा टेंपो / टैक्सी आदि द्वारा भी निर्धारित स्थान पर ही खड़ाकर सवारी भरी जाएं अन्यथा की स्थिति में चालान किया जाए।  ओवरलोड वाहनों पर भी नियमित रूप से प्रवर्तनीय कार्रवाही की जाए । उन्होंने कहा कि यमुना पुल पर एक माह के अंदर रोड लाइट /एलईडी लाइट आदि लगवाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि  सभी स्कूलों में सप्ताह में एक बार यातायात नियमों के बारे में एक क्लास अवश्य चलाई जाए इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर भी सड़क सुरक्षा नियमों आदि के बारे में वॉल पेंटिंग कराई जाए।  उन्होंने कहा कि विद्यालयों में किसी भी दशा में असुरक्षित वाहन ना लगाए जाएं, सभी विद्यालय वाहनों का अनिवार्य रूप से फिटनेस बनवाया लिया जाए । सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए।  इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /उपजिलाधिकारी सदर सदर संजय कुमार मीणा ,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद , सीओ सदर अनुराग सिंह ,एआरटीओ प्रवर्तन भगवान प्रसाद, एआरटीओ प्रशासन मोहम्मद हसीब ,जिला विद्यालय निरीक्षक तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे ।

पुलिस ने तमंचा समेत जुआरियों को धर दबोचा

ताखा,इटावा । थाना ऊसराहार पुलिस इन दिनों ताबड़तोड़ कार्यवाही करने में जुटी लोगों ने राहत महसूस की।
        थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर हरिनारायण उर्फ डौली को एक अवैध तमंचा 12 बोर व 2 जिंदा कारतूस सहित पकड़ कर जेल भेज दिया। साथ ही साथ थाना क्षेत्र के मोर्चा गांव में अवैध तरीके से जुआ खेल रहे खिलाड़ियों को पकड़ कर जेल भेजा। मोर्चा निवासी दुर्गेश विपिन कमलेश कुमार गांव में अवैध तरीके से जुआ खेल रहे थे तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा 52 ताश के पत्ते और 1100 रुपये नगद बरामद करके जुआरियों को जेल भेजा।
         थाना क्षेत्र में इन दिनों शांति व्यवस्था चल रही है लोगों में पुलिस कार्यवाही की तारीफ की जा रही है। कुछ लोगों ने बताया कि मोर्चा गांव में कई जुआरी जुआ खेलते पकड़े गए थे लेकिन कार्यवाही मात्र तीन लोगों पर ही हो सकी।यह जांच का विषय है।

समस्तीपुर की क्रिकेट टीम ने वैशाली को छह रन से पराजित कर टूर्नामेंट के कप कब्जा जमाया

                                             राजापाकर(वैशाली)संवाद सूत्र ,दैनिक अयोध्या टाइम्स। पूर्व मुखिया स्वर्गीय नेवालाल राय स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में समस्तीपुर की टीम ने वैशाली को रोमांचक मुकाबले में 7 से हराकर कप पर कब्जा जमाया. भलुई कॉलेज के खेल मैदान में टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें समस्तीपुर की टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 रन सात विकेट पर बनाया. जवाब में खेलने उतरी वैशाली की टीम ने  20 ओवर में सभी विकेट होते हुए 161 रन ही बना सकी. इस प्रकार समस्तीपुर की टीम को विजेता घोषित किया गया. विजेता उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राजापाकर विधायिका प्रतिमा कुमारी  महुआ विधायक मुकेश रोशन ,राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किसलय किशोर ,आर आर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेंद्र राय ने कप प्रदान किया. विजेता टीम को आर आर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेंद्र राय द्वारा ₹25000 इनाम दिया गया .वही विजेता टीम को ज्योति ज्योती ब्रिक्स के मालिक उपेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा ₹11000 पुरस्कार स्वरूप दिया गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समस्तीपुर टीम के सुशांत को 58 रन बनाने के लिए दिया गया. वह मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार वैशाली टीम के नवीन कुमार को पूरे मैच में 110 रन और 5 विकेट लेने के लिए दिया गया. चौके छक्के पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों गणमान्य लोगों द्वारा ₹51 दिए गए. कमेंटेटर के रूप में बेस्ट पुरस्कार मनोज कुमार, चंकी कुमार यादव एवं मनीष कुमार को दिया गया. रेफरी के रूप में चंचल कुमार, सद्दाम खान को दिया गया. मैच के व्यवस्थापको मे एसएन यादव ,बीएन कुमार ,बैजू राय, नरेश राय, मधुप रंजन वर्मा, मुकेश यादव, संजय पासवान ,सौरव यादव, सरवन यादव ,प्रवीण कुमार, अविनाश चंद्र, सुमंत कुमार, अनिल यादव सहित अनेक लोग शामिल हैं.

कहानी

ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद


एक पुरानी कहानी है। ऐसा हुआ कि एक चरवाहा अपनी भेड़ों को एक पहाड़ के किनारे पर चरा रहा था। दोपहर हो गई। राह देखते-देखते थक गया, उसकी पत्नी भोजन ले कर न आयी। ऐसा तो कभी न हुआ था। भूख उसे जोर से लगी थी। फिर उसे चिंता भी पकड़ी कि कहीं पत्नी बीमार तो नहीं हो गई। कोई दुर्घटना तो नहीं हो गई। ऐसा कभी हुआ ही न था। लेकिन वह था बिलकुल वज्र बधिर। सुन नहीं सकता था। उसने आसपास देखा कि कोई आदमी हो। देखा कि एक लकड़हारा लकड़ी काट रहा है। वह झाड़ पर चढ़ा था। वह उसके नीचे पहुंचा। उसने कहा, मेरे भाई! जरा मेरी भेड़ों का ध्यान रखना। मैं जरा घर हो आऊं। पत्नी भोजन नहीं लायी है। दौड़ कर अभी ले आऊंगा।
वह आदमी भी बहरा था, जो लकड़ी काट रहा था। उसने कहा, जा-जा! हमारे पास बातचीत का कोई वक्त नहीं है। मैं अपने काम में लगा हूं, तुझे बातचीत की सूझी।
तो जब उसने कहा, जा-जा! तो यह समझा कि वह कह रहा है कि जा, तू अपनी रोटी ले आ। मैं तेरी भेड़-बकरी की फिक्र कर लूंगा।
यह भागा हुआ घर गया। रोटी ले कर आया। लौट कर उसने अपनी भेड़ों की गिनती की, बराबर थी। धन्यवाद देने गया कि आदमी बड़ा प्यारा है, अच्छा है, ईमानदार है, फिक्र रखी, एक भी भेड़ न भटकी। फिर उसको खयाल आया, धन्यवाद कोरा क्या देना? एक लंगड़ी भेड़ थी उसके पास, उसे आज नहीं कल काटना ही था। सोचा, यह इसे भेंट कर दें।
वह लंगड़ी भेड़ ले कर आया। उसने कहा, मेरे भाई, बड़े-बड़े धन्यवाद। तुम्हारी बड़ी कृपा। यह भेड़ स्वीकार कर लो। ऐसे भी इसे काटना ही था।
दूसरे बहरे ने कहा, तेरा क्या मतलब? मैंने तेरी भेड़ लंगड़ी की?
विवाद बढ़ गया। क्योंकि वह एक चिल्ला रहा था, मैंने तेरी भेड़ देखी नहीं। मुझे मतलब क्या? और दूसरा कह रहा था, मेरे भाई, इसको स्वीकार कर लो। पर दोनों बहरे थे और बड़ी कठिनाई थी।
एक राहगीर एक घोड़े पर, एक चोर जो घोड़े को चुरा कर जा रहा था, वह रास्ता भटक गया था। वह इन दो आदमियों से पूछने आया था। इन दोनों ने उसको पकड़ लिया। वह भी बहरा था। वह समझा कि पकड़े गए! ये ही घोड़े के मालिक हैं। ये दोनों उससे कहने लगे कि भाई, जरा उसको समझा दो कि मैं भेड़ दे रहा हूं और यह नाहक नाराज हो रहा है, चिल्ला रहा है।
और वह दूसरा बोला कि मैंने इसकी भेड़ों को छुआ भी नहीं। लंगड़े होने का कोई सवाल नहीं। उस तीसरे ने कहा, भाई, घोड़ा जिसका भी हो ले लो। मुझसे जो भूल हो गई, मुझे माफ करो।
यह विवाद चल ही रहा था और कोई रास्ता नहीं दिखाई पड़ता था। क्योंकि कोई किसी की सुन ही नहीं रहा था। तब एक साधू वहां से गुजर रहा है, उसे तीनों ने पकड़ लिया और कहा कि हमारा मामला सुलझा दो। उसने मौन की कसम ले रखी थी। जीवन भर के लिए चुप हो गया था। समझ लिया उसने तीनों का मामला। लेकिन अब करे क्या? तो पहले उसने जो घोड़े पर सवार चोर था उसकी आंखों में गौर से देखा। उसने इतनी गौर से देखा कि थोड़ी ही देर में घोड़े का चोर बेचैन होने लगा कि यह आदमी या तो सम्मोहित कर रहा है, या क्या इरादे हैं? वह इतना घबड़ा गया कि छलांग लगा कर अपने घोड़े पर चढ़ा और भाग गया।
तब उस सूफी फकीर ने दूसरे आदमी की आंखों में देखा, जो भेड़ों का मालिक था। उसको भी लगा कि यह आदमी तो बेहोश कर देगा। देखे ही जाता है अपलक। वह जल्दी से सिर झुका कर अपनी भेड़ों को खदेड़ कर अपने घर की तरफ चल पड़ा।
तब उसने तीसरे की तरफ देखा। वह तीसरा भी डरा। उसकी आंख बड़ी तेजस्वी थी। जो लोग चुप रहते हैं बहुत देर तक उनकी आंखों में एक अलग तेज आ जाता है। क्योंकि सारी ऊर्जा इकट्ठी होती है और आंख ही अभिव्यक्ति का माध्यम रह जाती है। जब उसने गौर से देखा उस तीसरे की तरफ, वह भी डरा। उसने अपनी लकड़ी का बंडल बांधा और भागा। सूफी हंसता हुआ अपने रास्ते पर चला गया। सूफी ने मामला हल कर लिया तीन बहरों का बिना बोले।
यही संतों की तकलीफ है हमारे साथ। तीन बहरे नहीं हैं यहां, तीन अरब बहरे हैं। और जो भी हम कह रहे हैं वह सब संगत-असंगत, उसमें कुछ भी नहीं है। कोई किसी की नहीं समझ रहा है। जिंदगी में संवाद तो हो ही नहीं रहा है, विवाद चल रहे हैं। संत क्या करें? जिन्होंने मौन रहना सीख लिया है, वे क्या करें? बोलने का कोई उपाय नहीं है। वे कितना ही बोलें। वह साधू कितना ही बोलता तो भी वे तीन बहरे कुछ समझ न पाते। तीन की जगह चार उपद्रव वहां हो जाते। उसने सिर्फ आंख से गौर से उन्हें देखा।
संतों ने सिर्फ तुम्हारी तरफ गौर से देखा है और हल करने की कोशिश की है। और जो उनके भीतर समाया है, वह तुम्हारी आंखों में उंडेलना चाहा है। संगति करो, सत्संग करो। सुनने-कहने से बहुत न होगा। कुछ कहा जाएगा, कुछ तुम समझोगे; लोग बहरे हैं। कुछ बताया जाएगा, कुछ तुम देखोगे; लोग अंधे हैं।

सूरत में व्यापारी पुत्र का अपहरण तीन करोड़ की मांगी फिरौती

दैनिक अयोध्या टाइम्स 


धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद 

सूरत गुजरात के सूरत में भटार रोड पर स्थित करीमाबाद सोसाइटी में रहते युवक का अपहरण होने से सनसनी मच गई है युवक सुबह जिम जाने के लिए घर से निकला था इसी दौरान कृष्ण कुंज सोसायटी के सामने से उसका अपहरण कर लिया गया युवक के पिता बड़े बिजनेसमैन है अपहरणकर्ताओं ने 3 करोड़ की फिरौती मांगी है उधर घटना की सूचना पाते ही उच्च पुलिस अधिकारियों का काफिला आ पहुंचा है जानकारी के मुताबिक करीमाबाद सोसाइटी में रहते खोजा समाज के व्यापारी के पुत्र का अपहरण करने की सूचना मिली मिलने के बाद भटार पुलिस का काफिला आ पहुंचा युवक घर से जिम जाने के लिए बाइक पर निकला था इस दौरान कृष्ण कुंज सोसायटी के पास आरोपियों ने युवक को घेर कर उसका अपहरण कर लिया पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने 3 करोड़ की फिरौती की मांग की है पुलिस ने बताया की कृष्ण कुंज सोसायटी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंखाले जा रहे हैं आरोपी कार लेकर आए थे पुलिस ने बताया की पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है पुलिस का मानना है कि वह आरोपी के निकट पहुंच चुकी है फिलहाल इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी जा सकती

सड़क के किनारे खड़ी कार में लगी आग

 बोनट खोला तो मिली अंग्रेजी शराब की बोतलें दैनिक 

अयोध्या टाइम्स 
ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद 
अहमदाबाद बदलते समय के साथ अपराधी भी अलग-अलग तरीके से अपराध को अंजाम देने लगे हैं चाहे वह किसी भी तरह का अपराध हो अब तस्करी को ही ले लीजिए ताजा मामला शहर की वराछा इलाके का है जहां सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी में अचानक आग लग गई है जिसके कारण हड़कंप मच गया घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया पुलिस के अनुसार  घटना वराछा इलाके की है जहां पर ईश्वर कृपा सोसाइटी के पास सड़क के किनारे खड़ी कार में अचानक से आग लग गई

अहमदाबाद में मणिनगर में घर में जुआ खेलने वाली 8 महिलाएं गिरफ्तार

 दैनिक अयोध्या टाइम्स 

ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद 
अहमदाबाद मणिनगर में गोपाल टावर के पीछे लक्ष्मी भवन बंगले में 8 महिलाओं को पुलिस ने जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है मणिनगर पुलिस ने सभी महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर 72300 रुपए नगद और 6 मोबाइल फोन जप्त किया है मणिनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं गणेश गोपाल टावर के पीछे लक्ष्मी भवन बंगले में जुआ खेल रही है सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पड़ताल किया तो पता चला कि बंगले की पहली मंजिल पर जुआ चल रहा पुलिस जब पहली मंजिल पर पहुंची तो दरवाजा बंद था पुलिस ने जब दरवाजा खटखटाया तो एक महिला ने दरवाजा खोला

विधायक इमरान खेड़ावाला बोले पार्टी कहेगी तो फिर से काउंसिलर का चुनाव लड़ेंगे

दैनिक अयोध्या टाइम्स 

ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद 
अहमदाबाद गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है भाजपा कांग्रेस ने प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया भी तेज कर दी है अहमदाबाद में भाजपा और कांग्रेस के कई सीनियर काउनसिलर चुनाव लड़ना नहीं चाहते तो कई नेता अपने परिवार के सदस्यों को टिकट देने की सिफारिश कर रहे हैं इसी बीच अहमदाबाद कांग्रेस के विधायक और काउंसिलर इमरान खेड़ावाला ने एक बार फिर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू की है उन्होंने कहा कि  पार्टी कहेगी तो भी फिर से काउंसलर का चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस के विधायक और जमालपुर बोर्ड के निर्दलीय काउशिलर इमरान खेडा वाला ने अगले महीने होने वाले अहमदाबाद महानगरपालिका का चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है उनका कहना है कि कारपोरेशन का चुनाव लड़ने से उनकी पार्टी मजबूत होगी इमरान खेड़ावाला ने कहा की खाडिया में मतदाताओं का कहना है कि वह फिर चुनाव लड़े और अब कांग्रेस की तरफ चुनाव मैदान में उतरे अगर बे चुनाव मैदान में उतरते हैं तो इसका सीधा फायदा जमालपुर खाडिया और बहेरामपुरा में कांग्रेस को होगा खाडिया में 45 साल से भाजपा के कार्पोरेटर चुने जाते हैं खाडिया बोर्ड में लड़ने से पूरी पैनल कांग्रेश जीत शक्ति है विधायक के तौर पर उन्होंने अच्छा काम किया है इसलिए इसका प्रभाव पड़ सकता है उनका कहना है कि पार्टी अगर चुनाव लड़ने की अनुमति देती है तो भी जरूर चुनाव मैदान में उतरेगे  गौरतलब है की पूर्व महापौर गौतम शाह चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके है खाडिया जमालपुर के पूर्व विधायक  भूषण भट्ट अपने पुत्र के लिए टिकट मांगा है पूर्व महापौर अमित शाह ने भी अपने पुत्र के लिए टिकट मांग है

चेहराकला का एक परिवार निशुल्क शिक्षा प्रदान कर क्षेत्र का नाम कर रहे हैं रौशन

चेहराकलां( वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स। चेहरा कलां महुआ वैशाली अंतर्गत ग्राम शाहपुर खुर्द में स्थापित अब्दुल कैयूम अंसारी उर्दू लाईब्रेरी शाहपुर खुर्द के द्वारा चलाए जा रहे नि: शुल्क उर्दू एवं हिंदी भाषा की पढ़ाई करने वाले छात्र एवं छात्राओं को दिया गया अलविदाईया। सुतरों के अनुसार लाइब्रेरी द्वारा 20 वर्ष पूर्व से लाईब्रेरी के संस्थापक स्वर्गीय श्री सुफी मोहम्मद नौशेरवां आदिल के पुत्र श्री एजाज आदिल एवं इम्तियाज आदिल एवं बहु शबाना फिरदौस इस कार्य को अपना धर्म समझ कर बचों को शिक्षा दिक्षा देतें हैं ताकि समाज के बच्चे उर्दू एवं हिंदी भाषा की जानकारी प्राप्त कर जीवन के साथ समाज को उज्जवल कर सके ।इस मौके पर उपस्थित छात्र एवं छात्राओं से श्री आदिल ने बातचीत में पुछा कि शिक्षा जीवन में क्यूं आवश्यक है जहां छात्र वामिक रजा उर्फ मोहम्मद चांद, मोहम्मद रेयाज, मोहम्मद समीर, मोहम्मद नेहाल , मोहम्मद अबरेज , एवं छात्रा निकहत प्रवीण, हेना कौसर ,नुसरत जहां,रूबीना खातून,मोबशशरा खातून,नाहीद प्रवीण ने अपने उत्तर में कहा कि जिस तरह स्वच्छ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण की आवश्यकता होती है उसी तरह एक मनुष्य को सही जीवन बिताने के लिए सही शिक्षा की आवश्यकता होती है इसलिए कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अंधकारमय है इन के अलावा फरजाना खातून,हेना प्रवीण, आफ़रीन प्रवीण,ताजमीन खातुन, जासमीन खातुन, शम्मा प्रवीण, रुखसाना खातून, सानिया मिर्जा, गज़ाला प्रवीण, यास्मीन प्रवीण,मंतशा खातून, इत्यादि ने अपने पूज्य गुरुदेव को अच्छी शिक्षा दिक्षा देने पर भगवान से लम्बी आयु प्रार्थना की ।

Friday, January 29, 2021

गुरुवार शाम को डिवीया से लगी आग हजारों की संपत्ति जलकर हो गई खाक


चेहराकला(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स।कटहरा थाना क्षेत्र के किसनपुर तेलौऱ में गुरुवार को संघ्या 5:30 में अचानक घर मे आग लग गया,गृह स्वामी ने बताया कि संघ्या में घर मे डीविया जल रहा था उसी से आग पकड़ लिया होगा जिससे घर में आग पकड़ लिया और देखते ही देखते पूरा घर जल गया और उसमें रखा घरेलू सामान,अनाज, आभूषण, कुछ रुपये आदि हजारों रुपये के जल जाने का अनुमान है गृह स्वामी अरविंद सिंह ने घर मे लगी आग से नुकसान होने से संबंधित सूचना कटहरा ओपी आगलगी से सम्बंधित एक  आवेदन दिया है और इस आशय की जानकारी राजस्व कर्मचारियों व उसके अधिकारी को भी अवगत कराया है,गृह स्वामी अरविंद सिंह ने छतिपूर्ति मांग अंचलाधिकारी चेहराकला से मांग की है। घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी अग्निपीड़ितों को कोई सहायता राशि या किसी प्रकार की लाभ नही दिया गया है यहाँ तक कि बस्ती सरसिकन पंचायत के मुखिया जी ने भी कोई आर्थिक सहायता नही पहुचाये।

अपने सामर्थ्य के अनुसार दान करें--- प्रेम गुप्ता

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार

महराजगंज। श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान को लेकर दुर्गा मंदिर प्रांगण में सांसद पंकज चौधरी व प्रेम गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों के साथ बैठक हुई जिसमें श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से अपील की गई। इसके पश्चात सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि अपने सामर्थ्य के अनुसार दान करें। प्रेम गुप्ता ने कहा कि आप लोग भगवान राम के भ्रम मंदिर निर्माण में अधिक से अधिक सहयोग देकर अपना जीवन धन्य बनावे।
इसके पश्चात प्रेम मशीनरी स्टोर्स के प्रोपोराईटर प्रेम गुप्ता ने 55000 हजार दान दिया और अन्य सभी व्यापारियों से मंदिर निर्माण में सहयोग करने के लिए आग्रह किया।
   इस दौरान बजरंग बहादुर सिंह, पूर्व विधायक शिवेंद्र सिंह चौधरी, परमात्मा अग्रहरि,अरुण मिश्रा,अजय सिंह विवेक श्रीवास्तव,वेद राय, ऋषि त्रिपाठी,व पंकज , सभासद नन्दू पासवान, गौरीशंकर,ध्रुव वर्मा, राजकुमार, आशीष,व कमलेश सहित नगर के सम्मानित व्यापारी मौजूद रहे। अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने सबके प्रति आभार ज्ञापित किया। 

अरमान कोचिंग सेंटर द्वारा सैकड़ों गरीब बच्चो में बांटा गया पुस्तक-

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता गृजेश तिवारी की रिपोर्ट

बरगदवा(महाराजगंज)। "गरीबों की सुनो वो तेरा भी सुनेगा"की कहावत आज जिले के तहसील क्षेत्र नौतनवा के बरगदवा के अरमान आलम ने सच साबित किया।
    आज बरगदवा थाने क्षेत्र बरगदवा के नव युवक अरमान आलम ने अपनी पढ़ाई पूरी करके अपने क्षेत्र के 200 गरीब बच्चो को निःशुल्क शिक्षा दे रहे है। अरमान के माता पिता ने बताया कि अरमान आलम शुरू से काफी होनहार विद्यार्थी था मेरे बच्चे ने पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने अपनी मेहनत और जिम्मेदारी से एक निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोला और उसमे 200 बच्चो को निःशुल्क कोचिंग पढ़ा कर उनके भविष्य को संवार रहा है।  इस संस्थान में  कक्षा एक से कक्षा बारह तक निःशुल्क शिक्षा देते हैं ।
   इस दौरान आज अपने कोचिंग सेंटर पर निःशुल्क शिक्षा के दौरान 200 गरीब बच्चो में पुस्तक वितरित किया। इनके इस कार्य से लोगो मे काफी सराहना और प्रशंसा हो रहीं हैं। 

तीन लोहे के सोल्जर सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार भेजे गए जेल

महफूज अहमद/दैनिक अयोध्या टाइम्स

 शुकुल बाजार अमेठी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से तीन लोहे के सोल्जर चुराने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार भेजे गए जेल। बताते चलें जसवंत सिंह पुत्र हाकिम सिंह निवासी मोहद्दीनपुर जो कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में लाइजिनिंग के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के तीन सोल्जर चोरी कर रहे दो अभियुक्तों को पकड़ा और उन्हें शुकुल बाजार पुलिस के हवाले किया। जिसमें अभियुक्तों की पहचान पवन मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा पप्पू सरोज पुत्र रामदीन सरोज निवासी कैमा थाना जगदीशपुर के रूप में हुई। जिसमें चोरी के दौरान प्रयोग किए जाने वाली हीरो होंडा मोटरसाइकिल यूपी 44 ए जेड 8831 को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को विधिक कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है क्षेत्र में इस तरह की वारदातें ना होने पाए इसके लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि अपराधी और अपराधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है क्षेत्र में किसी प्रकार की अराजकता न फैलने पाए इसके लिए अपराधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। तथा प्रमुख कस्बों सहित चौराहों की गश्त बढ़ा दी गई है उन्होंने कहा क्षेत्र में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए पुलिस वचनबद्ध है।। तथा आम जनमानस को कोई दिक्कत ना होने पाए इसके लिए शुकुल बाजार पुलिस सदैव तत्पर है फिलहाल पुलिस ने विधिक कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा की गयी मासिक अपराध गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा व रोकथाम हेतु दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार

महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री प्रदीप गुप्ता  द्वारा आज दिनांक 29.01.2021 को पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिये गये। गोष्ठी के प्रारम्भ में स्थिति की जानकारी ली गयी तथा जनपद के विभिन्न थानों से आये पुलिस कर्मियों का सैनिक सम्मेलन किया गया जिसमें कर्मचारीगण द्वारा पूर्व में बतायी गयी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली गयी। सभी थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों से प्रतिदिन वार्ता कर उनकी समस्याओ का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
           श्रीमान पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा अपराध गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-
1- उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिला सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
2- पाक्सो एक्ट एवं महिला उत्पीड़न के सम्बन्धित मामलों की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये।
3- थानों पर लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण,वांछित/वारण्टियों, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
4- अज्ञात अभियोगों को वर्क आउट( अनावरण) किया जाये।
5- गौ तस्करी/गौकसी के अपराधों पर जीरो टालरेन्स रखते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।
6- अवैध शराब निष्कर्षण/ बिक्री, मादक पदार्थों की बिक्री, परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही किया जाये ।
7- जातीय /धार्मिक उन्माद फैलाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही किया जाये।
8- हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी के अपराधो पर पूर्णतया अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
9- टॉप 10 में चिन्हित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किया जाये तथा टाप 10 अपराधियों की सूची को निरन्तर अद्यावधिक (अपडेट) करते हुए नये अपराधियों को सूची में सम्मिलित किया जाय।
10- आईजीआरएस के लम्बित संदर्भो की समीक्षा,विवेचनाओं के निस्तारण,पुराने मामलों के निस्तारण,जनता द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये। शहर व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने,अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही,वांछित अभियुक्त/ वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये ।
11- पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में समीक्षा कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए कड़े निर्देश दिये गये।
12- आपराधिक घटना की सूचना पर घटनास्थल पर तत्काल पहुचने तथा आवश्यक कार्यवाही करनें के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया।
13- धारा 14(1) गैंगेस्टर अधिनियम के अंतर्गत थानों द्वरा की गयी कार्यवाही की समीक्षा।
14- गुमशुदा बच्चों, अपहृत/अपहृता की समीक्षा।
15- डग्गा मार वाहनो के रोकथाम हेतु कार्यवाही किया जाये।
16- अवैध खनन / परिवहन के रोकथाम हेतु कार्यवाही किया जाये।
17-107/116 जाफौ0 के अन्तर्गत कार्यवाही किया जाये।
18- भू- माफिया तथा अतिक्रमणकर्ताओ के ऊपर कार्यवाही किया जाये।
    उक्त गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी,समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक,निरीक्षक प्रज्ञान शाखा, निरीक्षक रेडियोशाखा,आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक,प्रधान लिपिक, प्रभारी मीडिया सेल, प्रभारी एएचटीयू, प्रभारी आंकिक शाखा,प्रभारी डीसीआरबी शाखा,प्रभारी विशेष जॉच प्रकोष्ठ,प्रभारी विशेष शिकायत प्रकोष्ठ, प्रभारी यूपी 112, प्रभारी यातायात, रीडर व अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण मौजूद रहे। 

डी.एम. की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जल जीवन मिशन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

ब्यूरो चीफ शिवकुमार गुप्ता

बहराइच ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति को उनकी मूलभूत आवश्कताओं के अनुरूप समुचित मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा ‘‘जल जीवन मिशन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत ग्रामीण समुदाय हेतु नियमित रूप से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी है। आम जन-मानस को पेयजल की उपलब्ध के दृष्टिगत यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि पेयजल योजनाएं अपने जीवनकाल (डिज़ाइन पीरियड) तक समुचित सेवा उपलब्ध करायें तथा पेयजल की गुणवत्ता मानक के अनुरूप हो। पेेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप जल जीवन मिशन को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पाइप पेयजल योजना के कार्यो के त्वरित सम्पादन हेतु सूचीबद्ध फर्म मै. पी.एन.सी. इन्फ्राटेक लि. एण्ड एस.पी.एम.एल. जे.वी.पी.एन.सी. टाॅवर के प्रतिनिधि पंकज को निर्देश दिया कि जनपद में यशाशीघ्र कार्यालय स्थापित करते हुए पूर्व निर्मित पाइप पेयजल योजनाओं के (88नग) पुर्नगठन, गुणवत्ता प्रभावित 138 ग्रामों सहित कुल 864 ग्रामों अविलम्ब कार्य प्रारम्भ करा दें। जिलाधिकारी ने जल निगम व लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह योजना के प्रगति की समीक्षा की जाय तथा शासनादेश में दी गयी व्यवस्था के अनुसार क्रियाशील गृह जल संयोजनों की स्थापना हेतु टाइम लाइन सेट किया जाय। श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया परियोजना के लिए भूमि की उपलब्धता के सम्बन्ध में भी समय से कार्यवाही पूर्ण की जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई मंशाराम मौर्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व सूचीबद्ध फर्म के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना हेतु पंजीकरण की अन्तिम तिथि 31 जनवरी

ब्यूरो चीफ शिवकुमार गुप्ता

बहराइच अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ए.एस. रघुवंशी ने बताया कि उत्तर पदेश पाॅवर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण कराने की अन्तिम 31 जनवरी 2021 निर्धारित है। श्री रघुवंशी ने एलएमवी-2 (वाणिज्यिक) एलएमवी-4वी (निजी संस्थान) एवं एलएमवी-6 (औद्योगिक) श्रेणी के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपेक्षा की है कि अपने से सम्बन्धित उप केन्द्रों पर 31 जनवरी 2021 तक पंजीकरण कराकर समाधान योजना का लाभ उठायें। अधी.अभि. श्री रघुवंशी ने बताया कि ऐसे बकायेदार उपभोक्ता जिनके द्वारा अभी तक पंजीकरण नहीं कराया गया वे 31 जनवरी 2021 तक पंजीकरण कराकर माह नवम्बर 2020 तक के बकाया मूल धनराशि (सरचार्ज रहित) का 30 प्रतिशत वर्तमान देय के साथ जमा करना होगा। जिसके बाद ही पंजीकरण पूर्ण होगा तथा उपभोक्ता को अपने समस्त बिल का भुगतान विलम्बतम 28 फरवरी 2021 तक करना होगा। उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ता योजना का लाभ लेने के लिए सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता या उपखण्ड अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सी.एस.सी. केन्द्रो पर आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं इसके अतिरिक्त उपभोक्ता स्वयं भी उ.प्र.पा.का.लि. की वेबसाइट यूपीएनर्जी डाट इन पर भी अपना पंजीकरण कर सकते है तथा आॅनलाइन प्रक्रिया की जानकारी यूट्यूब डाट बीई लिंक पर क्लिक कर देखा जा सकता है। योजना की समाप्ति उपरान्त बकाये की धनराषि धारा-3 एवं धारा-5 (आर.सी.) के माध्यम से वसूल की जायेगी।