व्यूरो चीफ शिवकुमार गुप्ता
Sunday, January 31, 2021
बहराइच सीडीओ ने पोलियों अभियान का किया शुभारम्भ
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के जन्म भूमि पर भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण हेतु चलाये जा रहे समर्पण निधि संग्रह अभियान कार्यक्रम सम्पन्न
देवेश पांडेय बहराइच
नील गाय से परेशान किसान तरह तरह के नुक्से अपना कर रहे है खेतो की रखबाली
वैशाली(हाजीपुर)ब्युरो चीफ,दैनिक अयोध्या टाइम्स
वैशाली जिले के अन्तर्गत विभिन्न प्रखंडों जैसे हाजीपुर सदर, लालगंज, वैशाली, पटेढ़ी बेलसर गोरौल विदुपुर सहदेई देसरी महनार राघोपुर जंदाहा राजापाकर महुआ पातेपुर समेत चेहराकलां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के नीलगाय व घोड़प्रास की दिन प्रति दिन संख्या बढ़ रही है| इन जानवरों ने किसानों के साग सब्जी, गेहूं, दलहन, तम्बाकू, की फसल को काफी बर्वाद करती रहती हैं | नीलगाय व घोड़प्रास द्वारा फसलों की क्षति की भरपाई नहीं होने को लेकर किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है| नीलगाय व घोड़प्रास को मारने का आदेश सरकार से प्राप्त नहीं है | इससे निजात पाने के लिए तरह तरह की तरकीब कर के थाक चुके हैं|इसके बावजूद भी फसल की क्षति पहुंचाने से बाज नही आ रहा है| सबसे बड़ी चिंता का मुख्य विषय है कि नीलगाय एक साल में दो बार बच्चा देती है | वही दूसरी ओर बुध्दिजीवी कृषक आत्मा प्रखंड अध्यक्ष शिवचन्द्र भगत, चतुर्भुज पासवान, यदुनंदन राय, उमेश सिंह पटेल, दीपक कुमार पटेल, जदयू नेता सफदर रेयाज, अनिल सिंह पटेल, रमेश कुमार राय, नथुनी ठाकुर, लालदेव कुशवाहा, विमल कुमार वर्मा, विनोद कुमार ठाकुर, रामनिवास सिंह पटेल, महेश पासवान, नागेश्वर सहनी जीतु राम, विश्वनाथ भारती आदि ने कहा कि कोरौना वायरस से बचाव में नीलगाय व घोड़प्रास के श्वशन प्रक्रिया की अहम भूमिका निभा रही है| लोगों के कथनानुसार बिहार के जिन जिलों में नीलगाय व घोड़प्रास की संख्या अधिक होने के कारण उतना मानव जीवन की रक्षा हुई है| इसके प्रभाव से कोरौना वायरस का असर नहीं बराबर देखने को मिलता है| उन जिलों में कोरौना वायरस का असर पड़ा भी नहीं के बराबर| कोरौना वायरस के प्रभाव हुआ भी तो ठीक होने की संख्या काफी थी| पर बदलती हुई परिस्थितियों में नीलगाय व घोड़प्रास पर सरकार द्वारा नियंत्रण के लिए पहल नहीं किया गया| वैसी स्थिति में किसानों के फसल को बचा पा मुश्किल होगा| यही कारण है कि खासकर बिहार में कोरौना वायरस से मरने वाले व्यक्ति की संख्या काफी कम देखने को मिला है|
गांव के बीते दिन
वो चिलचिलाती धूप और किटकिटाती ठंड,
ओह! सावन की वर्षात में राहें बनती पंक।
गाँव के बीते ऐसे ही दिन करते रहते तंग ,
चकाचौंध शहर में भी बजते नहीं मृदंग।
खेतों में लतरे हरे मटर की मीठी- मीठी गंध,
मदमाती गेहूँ ,मक्के के भरे भरे हैं अंक।
पीली नीली,सरसों, तीसी से भरे भरे वसंत,
मन को यों लुभाते रहते जैसे कोई पतंग।
मुक्तेश्वर सिंह मुकेश
तम्बू के दिन
ये जिन्दगी हमारी, है मौत से भी भारी,
संकटों को झेला हिम्मत नहीं है हारी।
चलता रहा सदा , मंजिल मिले हमारी,
पर धूंध ना छंटा , चहुँ ओर मारा मारी।
सुबहा से शाम तक यूं खोज मेरी जारी,
ठहरा हुआ समय है,जीने की बेकरारी।
कांटो भरे चमन में,फूलों की वफादारी,
बंदिशों का पहरा, कदम दर पहरेदारी।
धूप ,वर्षात,ठंडक तंम्बू में दिन गुजारी,
चाहा नहीं कभी महलों की तीमारदारी।
मुक्तेश्वर सिंह मुकेश
जननायक के रास्ते पर चलने का लिया संकल्प
ब्यूरो रिपोर्ट- अनिल कुमार
अमांपुर के छात्र भी कर रहे श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग
ब्यूरो रिपोर्ट- अनिल कुमार
आप कार्यकर्ता इलेक्शन की बजह से हुए तेज, कर रहे जनसंवाद
कासगंज। जनपद के विधानसभा क्षेत्र कासगंज के गांव हरिया ठेर तैयबपुर कमालपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनसंवाद कार्यक्रम किया जिसकी अध्यक्षता जिला महासचिव राकेश कुमार असोलिया ने की ,जनसंवाद कार्यक्रम कर मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत ने आम आदमी पार्टी की नीतियों से गांव के जन जन को अवगत कराया और दिल्ली में प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री मिल रही है उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी सरकार बनने पर प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री का लाभ मिलेगा साथ ही जिला अध्यक्ष संजय राजपूत ने जनसंवाद कर लोगों को बताया कि हमारी आम आदमी पार्टी किसानों के साथ पूर्ण रूप से खड़ी है किसानों को हम झुकने नहीं देंगे जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लगभग 55 लोगों ने आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत ने किया वही जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत वार्ड नंबर 20 से प्रत्याशी रीना राजपूत सहित कमल कुमार गोला जिला उपाध्यक्ष, जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा विधानसभा अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह ठेकेदार सभासद हुकुम सिंह निर्मल सिंह अनिल कुमार बघेल राजू राजपूत फौजी सहित जन संवाद कार्यक्रम की टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
जनता की समस्याएं हमारी और हमारे सरकार की समस्याएं हैं इसे हर संभव दूर किया जाएगा : मंत्री बिहार सरकार
मुज़फ़्फ़रपुर (व.सं.) जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सह बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय द्वारा जिले के गरहा स्थित अपने आवास पर क्षेत्र की जनता के समस्याओं के लिए आयोजित की गई जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आमजन ने अपनी समस्याएं को मंत्री जी को सुनाया सभी समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को भी यथाशीघ्र समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया साथ ही लोगों को यह आश्वस्त कराया के जितना जल्द हो सके सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा साथ ही साथ कहा कि हमारी सरकार जनता हित में हमेशा काम की है और करेगी यह हम सभी का दायित्व है कि अपने अपने क्षेत्रों में आने वाली विभिन्न समस्याओं का समाधान कराना है किसी भी कीमत पर चाहे कोई भी हो अगर जनता हित में काम नहीं करेगा उसे सरकार किसी कीमत पर नहीं छोड़ेगी हमारी सरकार का मालिक जनता है चाहे वह युवा हो चाहे किसान सभी की समस्याएं हमारी समस्याएं हैं हमारे सरकार की समस्याएं हैं इसको दूर करना हमारी प्राथमिकताएं हैं और हमारे जनता कैसे खुश रहेगी उन्हें कोई कठिनाई नहीं हो या हमारा दायित्व है साथ ही साथ कहा कि प्रत्येक रविवार को यह जनता दरबार हम अपने गृह जिले मुजफ्फरपुर में अपने जनता जनार्दन के लिए आयोजित करते रहेंगे और हर संभव उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।
राजापाकर के दो केंद्रों पर हुई सीटेट की परीक्षा
राजापाकर(वैशाली)संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स। प्रखंड क्षेत्र के दो शिक्षण संस्थानों में सीटेट की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई।मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के सीबीएसई मान्यता प्राप्त केसीआई विद्यालय राजापाकर एवं रामचंद्र राय डिग्री कॉलेज पचई महेश के परिसर में सीटेट की परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर सुबह से ही अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गई। परीक्षा दो पारियों में ली गई। पहली पाली में 9:30 बजे से 12:00 बजे तक एवं दूसरी पाली में 2:00 बजे से 4:30 बजे तक परीक्षा ली गई दोनों केंद्रों पर सीबीएसई बोर्ड के मजिस्ट्रेट एवं ऑब्जर्वर तैनात दिखे। सुरक्षा व्यवस्था को ले केसीआई विद्यालय परिसर में एएसआई मनोज कुमार अपने भारी सुरक्षा बलों के साथ परीक्षा ड्यूटी में तैनात दिखे। वहीं विजय वर्मा अमरनाथ चौहान मुनचुन सिंह आदि ने निरीक्षण का दायित्व का संभाला । विद्यालय के निदेशक एसपी सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हुई है। विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर उत्साह देखा गया। वही रामचंद्र राय डिग्री कॉलेज में भी सीटेट की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न हुई। हालांकि भीषण ठंड को लेकर दोनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की भी संख्या कम देखी गई। वर्ग में कई सीट खाली देखे गए। कोविड-19 को लेकर भी परीक्षा केंद्र में एतिहात बरते गए। कमरों को सैनिटाइज करवाया गया एवं गेट के अंदर जाने से पहले सेनीटाइजर से हाथ साफ कराए गए । सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनने की भी सख्त हिदायत दी गई थी।
पूरे दिन जारी रहा वाहनों के निकलने का सिलसिला
हमीरपुर- सुमेरपुर कस्बे के बाँदा मार्ग पर बने हुए रेलवे क्रासिंग बन्द होने की वजह से रविवार को पूरे दिन पचखुरा खुर्द से चंद्रपुरवा बुजुर्ग लिंक रोड से होते हुए हाइवे तक वाहनों का आवागमन बना रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को सुमेरपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया था कि रविवार को सुमेरपुर कस्बे के बांदा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर मरम्मत का कार्य होना है। जिसके कारण कल पूरे दिन रेलवे फाटक बंद रहेगा। थानाध्यक्ष ने बताया था कि वाहनों को निकालने के लिए डायवर्जन मार्ग निर्धारित किया गया है। जिसमें पंधरी से होकर पचखुरा खुर्द के सामने से चन्द्रपुरवा बुजुर्ग होते हुए हाईवे पर निकलेंगे। थाना प्रभारी ने वाहन चालकों से डायवर्जन मार्ग से ही जाने की अपील भी की थी।
संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध ने लगाई फांसी मौत
मौदहा हमीरपुर । मौदहा कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव निवासी एक बुजुर्ग का शव फंदे पर लटकता देख गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही परिवार जनों में कोहराम मच गया। करहिया गांव निवासी प्रमोद मिश्रा 60 वर्षीय का शव उसी के घर के आंगन में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मानें तो हंसमुख स्वभाव के प्रमोद मिश्रा को फांसी लगा लेने की बात किसी भी ग्रामीण को हजम नहीं हो रही थी गांव वाले बताते हैं कि तीन दशक से गांव में प्रमोद मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इन्हीं के नाम से होता आ रहा है इन्होंने ही गांव में इस खेल की शुरुआत की थी और अभी टूर्नामेंट चल रहा था आज टूर्नामेंट का सेमीफाइनल होना था किसी को प्रतीत ही नहीं हो रहा कि ऐसा हो जाएगा इनका पूरा परिवार कानपुर में रहता है और अभी 5 दिन पूर्व टूर्नामेंट के चलते गांव में आए थे उनके 3 पुत्र और तीनों की शादियां हो चुकी हैंऔर वे सभी बाहर रहकर सरकारी नौकरी कर रहे हैं इस फांसी को लेकर गांव वालों में तरह-तरह की चर्चाएं सामने आ रहे हैं वहीं कोतवाली पुलिस मौके निरीक्षण कर मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है। जिसकी जांच की जा रही वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिले हुए अधिकार का सदुपयोग
दैनिक अयोध्या टाइम्स
सीतापुर में कार्यरत शिक्षिका को मनचलों द्वारा दुष्कर्म के प्रयास के संबंध में शिक्षक संघ ने महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन
हमीरपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने गोदला मऊ ब्लाक में तैनात शिक्षिका के साथ स्कूल से लौटते समय दुष्कर्म के प्रयास की घटना को लेकर महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ को ज्ञापन भेजा है। वही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रकाश साहू ने शिक्षिका के साथ हुई घटना पर गहरा रोष जताया व आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है। विद्यालय बंद करके शिक्षिका घर जा रही थी कि पहले से घात लगाए बैठे दो मनचले उसे खींचते हुए गन्ने के खेत में ले गए और दुष्कर्म का प्रयास किया। चीख-पुकार सुनकर सहयोगी शिक्षकों द्वारा शिक्षिका की जान बचाई गई। एक आरोपी को मौके से फरार हो गया और एक मनचले को अध्यापकों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रकाश साहू ने महानिदेशक स्कूली शिक्षा लखनऊ को ज्ञापन भेजकर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। शिक्षक संघ का कहना है 3 दिन बीत जाने के बाद कोई भी शिक्षा अधिकारी शिक्षिका का हाल-चाल लेने नहीं आया और ना ही फोन किया। वर्तमान में शिक्षिका बहुत ही दुखद एवं भयभीत है पुनः उस विद्यालय में जाने मे असुरक्षित महसूस कर रही है। महानिदेशक से सिधौली ब्लाक के समीप उनके स्थानांतरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर को सक्षम आदेश निर्गत करने का अनुरोध किया है। शिक्षक संघ ने बताया की सर्दी के मौसम में दिन छोटा होने के कारण जल्दी सूर्यास्त हो जाता है ।सर्दियों में विद्यालयों का समय 10:00 बजे से 2:00 बजे तक करने की मांग की है जिससे शिक्षिकाएं सुरक्षित घर लौट सकें।
वरिष्ठ भाजपा नेता केके सिंह वने जनपद सोनभद्र प्रभारी, प्रदेश नेतृत्व ने एक बार फिर जताया भरोसा
अमेठी लोकसभा फतह व लखनऊ खण्ड स्नातक चुनाव में पार्टी की ओर से थी अहं भूमिका
lस्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामादेवी का हुआ निधन श्रद्धांजलि देने पहुंचे तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा
संबादाता सूरज कुमार त्रिवेदी / मनोज अवस्थी
राम उदित यादव अमेठी के बने सपा जिलाध्यक्ष
अमेठी विजय कुमार सिंह
Saturday, January 30, 2021
किसान आंदोलन के समर्थन में राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के बेलसर बाजार पर मानव श्रृंखला बनाई
पटेढ़ी बेलसर(वैशाली) दैनिक अयोध्या टाइम्स।किसान आंदोलन के समर्थन में राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के बेलसर बाजार पर मानव श्रृंखला बनाई। पूर्व मंत्री व राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष वृशिण पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुटता दिखाई। हालांकि,मानव श्रृंखला बेलसर के अलावे प्रखंड के अन्य जगहों पर दिखाई नही दी। मौना-सरैया मुख्य मार्ग के बेलसर बाजार पर कार्यकर्ताओं ने दोपहर 12 बजे साढ़े 12 बजे तक आधे घन्टे तक सड़को पर खड़े होकर तीन कृषि कानून को वापस लेने,एम एस पी को कानूनी दर्जा देने समेत चार सूत्री मांगों के लिये कतार बद्ध श्रृंखला बनाई। पूर्व मंत्री श्री पटेल ने कहा कि लोकतंत्र व देश बचाने के लिये यह मानव श्रृंखला सफल रहा। इसमें काफी तादाद में आम जनों की भागीदारी थी। लोगो ने केंद्र व राज्य सरकार के नीतियों के विरोध में मानव श्रृंखला बनाई हैं. इस मौके पर राजद नेता आशीष पटेल उर्फ शेर सिंह,प्रखंड अध्यक्ष शिवदयाल सहनी, रामहरे पासवान,रविरंजन पटेल,रामयोध्या राय,रमाकांत राय, अनिल सिंह,राजेश्वर पटेल आदि शामिल थे।
अख्तियारपुर सेहान स्थित नवनिर्मित बाबा योगी स्थान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय अष्टयाम यज्ञ की भव्य कलशयात्रा शनिवार को निकली गई
चेहराकलां(वैशाली) दैनिक अयोध्या टाइम्स।अख्तियारपुर सेहान स्थित नवनिर्मित बाबा योगी स्थान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय अष्टयाम यज्ञ की भव्य कलशयात्रा शनिवार को निकाली गई. ग्रमीण सहयोग से की जा रही उक्त कार्यक्रम की कलशयात्रा में करीब 501 श्रद्धालु महिलाएं शामिल हुए. महिलाएं यज्ञस्थल जुटकर गाजे- बाजे के साथ भक्तिमय महौल में माथे पर कलश लेकर अबाबकरपुर, शेरपुरजलाल गांव का भ्रमण करते कटहरा चौक स्थित पोखर पहुंची। वहां से जलभरी करके कटहरा हिदायतपुर कटहरा, चपैठ , चकौलिया गांव होते हुए ऐतिहासिक श्रीविष्णु मंदिर सेहान पहुंची. जहां से मंदिर की परिक्रमा करने बाद यज्ञस्थल पहुंची. जहां कलशस्थापना की गई. कलश यात्रा में यज्ञ कमिटी के महेश साह, विगन साह, राजीव कुमार यादव के अलावे भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार कुशवाहा, सुमित कुमार प्रभू, मनीष कुमार यादव, राजीव रंजन, रंधीर कुमार राय सहित सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.
कदाचार मुक्त इंटरमीडिएट परीक्षा के लिये जारी हुआ जिला पदाधिकारी का फरमान
सहरसा (ब्यूरो चीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स। किसी भी प्रकार के कदाचार में लिप्त पाये जाने पर परीक्षा आयोजन में संलग्न संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कदाचार मुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप में परीक्षा संपन्न कराने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई परीक्षार्थी कदाचार अथवा नकल करते हुए पाए जायें तो उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएं। आज प्रेक्षागृह के सभागार में 01 फरवरी 2021 से आरंभ हो रहे इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2021 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु संयुक्त ब्रीफींग में सभी केन्द्राधीक्षकों, स्टेटिक दंडाधिकारी, गश्तीदल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य सभी संबंधितों को जिलाधिकारी कौशल कुमार उक्त निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 01 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक सहरसा जिले के 19 केन्द्रों पर इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा आयोजित है। कदाचार मुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप में परीक्षा सम्पन्न कराये जाने का निर्देश प्राप्त हुए हैं। पूर्व वर्षां में जो दिशा निर्देश एवं मानक निर्धारित है वह इस वर्ष भी लागू होंगे, उसका अक्षरशः पालन करें। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को 45 मिनट पूर्व से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी एवं परीक्षा आरंभ होने के 10 मिनट पहले प्रवेश रोक दी जाएगी। इसमें किसी प्रकार की छुट नही होगी। फ्रीसकिंग काफी महत्वपूर्ण है। कड़ाई से फ्रीसकिंग की जाय। केवल केन्द्राधीक्षक को मोबाइल रखने की अनुमति होगी। अन्य किसी भी प्रतिनियुक्त वीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अन्य परीक्षा में संलग्न पदाधिकारी/कर्मी को मोबाईल रखने की अनुमति नहीं है। द्वितीय स्तर की फ्रीसकिंग परीक्षा कक्ष में वीक्षक द्वारा की जाएगी एवं उनके द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जूता, मोजा पहनकर आने पर रोक है केवल चप्पल पहनकर आने की अनुमति होगी। केन्द्र परिसर में मीडिया कर्मी सहित किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। सभी आवश्यक व्यवथाएं यथा-पी.ए.सिस्टम, पर्याप्त रोशनी, वीडियोग्राफी, पेयजल आदि की व्यवस्था सभी केन्द्राधीक्षक ससमय सुनिष्चित कराएंगे। पूर्व में आप सभी ने विभिन्न परीक्षाओ को बेहतर तरीके से सम्पन्न कराया हैं। उम्मीद है की इस परीक्षा को भी आप सभी पूरे पारदर्शिता, सतर्कता, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त रूप में सम्पन्न कराएंगे। जॉइंट ब्रीफींग के अवसर पर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण रूप में परीक्षा का आयोजन सम्पन्न कराना हम सभी का दायित्व है। विगत चार वर्षों से परीक्षा आयोजन सफलता पूर्वक कराया जा रहा है। उम्मीद है आप सभी सतर्क रहकर दिशा निर्देशो का अक्षरश पालन करेंगे तो कहीं कोई समस्या नहीं होगी। आगे उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र परिसर के अंदर कोई भी मीडिया कर्मी सहित किसी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न रहे। यदि कोई अनाधिकृत व्यक्ति परिसर में पाया जाता है तो उसकी पूरी जवाबदेही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की होगी एवं उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 01 फरवरी 2021 से इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2021 दो पालियों यथा 9ः30 पूर्वाह्न से 12ः45 अपराह्न प्रथम पाली एवं 01ः45 अपराह्न से 5ः00 अपराह्न तक द्वितीय पाली में 13 फरवरी 2021 तक आयोजित होगी। जिलान्तर्गत सदर अनुमंडल क्षेत्र में 17 एवं सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में 02 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयेजित की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अपर समाहर्ता, सहरसा ने सफल परीक्षा आयोजन के संदर्भ में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से प्राप्त दिश निर्देशो से सभी को अवगत कराया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। भारत सरकार और बिहार सरकार के गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशो का परिक्षार्थियों सहित परिक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारियों/शिक्षकेतर/गैर शिक्षकेतर कर्मियों को अनुपालन का निर्देश दिये गये हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों, पदाधिकारियों एवं कर्मी मास्क लगाकर तथा हाथ को सेनिटाइ…
भारतीय जनता पार्टी की चेहराकलां प्रखंड कमेटी की सराय अफजल स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के परिसर में कार्यसमिति बैठक सम्पन्न
चेहराकलां(वैशाली)दैनिक अयोध्या टाइम्स।भारतीय जनता पार्टी की चेहराकलां प्रखंड कमेटी की सराय अफजल स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के परिसर में कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार कुशवाहा तथा संचालन महामंत्री जयंत पासवान ने की. बैठक को संबोधित करते हुये प्रखंड अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि मानाने पर विशेष चर्चा कर आगामी कार्यो के बारे में एवं केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ हीं कोरोना बचाव वैक्सीन के बारे मे विपक्ष द्वारा चलाये जा रहे अफवाह को खत्म करने का निर्देश दिया. जबकि डॉ. हरेकृष्ण ठाकुर ने अपने सम्बोधन मे पार्टी के अनुशासन एवं मजबूती के बारे मे चर्चा की. कार्यक्रम में जिला मंत्री राहुल कुमार, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रौशन प्रताप, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक महेश प्रसाद साह, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा, मंडल उपाध्यक्ष अरविंद आजाद, सतीश चंद्र पाल, विजय मेहता, प्रखंड मंत्री पंकज केशरी, अभिषेक मिश्रा, अरविंद जायसवाल, अवधेश भगत, बैद्दनाथ कुशवाहा, मो. फकरुद्दीन, मंडल प्रवक्ता पवन चौरसिया, मुरारी निराला, निलाम देवी, उषा देवी, नूतन देवी, पूनम कुमारी, जमादर राय, अमित यादव, मानोज कुशवाहा, सकलदीप राय, राजेश पासवान, रामलगन महतो सहित सभी शक्तिकेन्द्र प्रमुख एवं अन्य लोग शामिल हुए.
तृणमूल युथ ने बराकर में निकली रैली
बराकर : कुल्टी ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस द्वारा बराकर के हनुमान चढ़ाई से केन्द्र सरकार के किसान विरोधी व कई मुद्दों के विरोध मे एक विशाल जुलूस निकाला गया ।इस संबंध मे बताया जाता है की केन्द्र की भाजपा सरकार की कृषि बिल,बढ़ती महंगाई तथा सरकारी बड़े उधोगों के निजी करण करने के विरोध मे कुल्टी ब्लाक युवा कांग्रेस द्वारा शहर के हनुमान चढ़ाई से तृणमूल के कुल्टी विधायक उज्ज्वल चटर्जी के नेतृत्व मे जुलूस निकाला गया। इस दौरान जुलूस मे कुल्टी विधानसभा के कई वार्डो के लोग व महिलाए भारी संख्या मे टीएमसी का झंडा व तख्ती लिए चल रहे थे। जुलूस हनुमान चढ़ाई से आरंभ होकर बेगुनिया मोड़ होते हुए बराकर स्टेशन पहुचा। इस अवसर पर कुल्टी विधायक उज्ज्वल चटर्जी ने कहा आगामी 21 फरवरी को नियामतपुर से टीएमसी पार्टी द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया जो इससे भी बड़ी रैली होगी जिसमें अधिक से अधिक संख्या मे टीएमसी पार्टी के लोग उपस्थित रहेंगे अतः उस रैली मे पार्टी के सभी सदस्यों की उपस्थिति काफी महत्वपूर्ण है ।उन्होंने आगे कहा कि हम लोग कभी अपनी ताकत एक साथ नही दिखाते है हम अपनी ताकत धीरे धीरे दिखाते है यह रैली तो कुछ भी नही आस पास के इलाके मे ओर भी कई रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नगर निगम प्रशासक बोर्ड सदस्य तबस्सुम आरा, कुल्टी ब्लाक तृणमूल युवा अध्यक्ष सुभाशीष मुखर्जी ने बताया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के प्रति जो नीति अपना रही है इसके विरोध में आज हम तृणमूल युवा कांग्रेस यह विशाल रैली का आयोजन किया। मौक पर वरिष्ठ नेता सुबोल चक्रवर्ती, पप्पू सिंह, जतीन गुप्ता, सुब्रतो भादुडी, कुल्टी ब्लाक एससी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष दीनानाथ दास पूर्व पार्षद प्रेमनाथ साव, अभिषेक सिंह ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के सदस्य उपस्थित थे।
बांकनेर शक्ति माता मंदिर पर हुआ विशाल भंडारा
ब्यूरो रिपोर्ट- अनिल कुमार
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव तिलसई कला में किया जनसंवाद
ब्यूरो रिपोर्ट- अनिल कुमार
सोनौली बॉर्डर खुलने के आसार बढ़े, चर्चाओ का बाजार गर्म
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार
सोनौली। भारत-नेपाल का सोनौली बॉर्डर खुलने की खबर सुबह से ही काफी चर्चा में रहा। किंतु सोनौली बेलहिया बॉर्डर खुलने की खबर को नेपाली प्रशासन ने अभी सिरे से खारिज कर दिया है। और कहा है कि इस तरह की खबरें कुछ अखबारों में आई हैं, लेकिन शासन की तरफ से बॉर्डर पर अभी तक किसी तरह का कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ। बॉर्डर पर स्थिति सामान्य और पहले जैसे है।
खबरों के मुताबिक आज नेपाल के एक समाचार पत्र में लिखा गया है कि भारत नेपाल का 16 बॉर्डर खोलने का प्रस्ताव आ गया है। जिस पर निर्णय भी ले लिया गया है। किंतु अभी तक बॉर्डर के अधिकारियों को इसकी कोई सूचना नहीं है। लिखा पढ़ी में कोई दिशा निर्देश अब तक नहीं प्राप्त हुए हैं।
इस संबंध में सोनौली बॉर्डर के नेपाली सीमा बेलहिया के इलाक़ा प्रहरी कार्यालय के प्रभारी निरीक्षक ईश्वरी अधिकारी से बातचीत किया गया तो उन्होंने कहा कि नेपाली समाचार पत्रों में हमने भी यह खबर पढ़ी है, किंतु अभी तक बॉर्डर खोले जाने के संबंध में मुझे किसी तरह का कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। सोनौली बॉर्डर पर स्थिति पहले जैसी है। मालवाहक ट्रकों का केवल आवागमन हो रहा है। इमरजेंसी केस को छोड़कर अन्य व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबंध बरकरार है। यात्री वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा है।
हालांकि नेपाली समाचार पत्र के खबर से ऐसा प्रतीत होता है कि चीन का एक बॉर्डर और भारत नेपाल का 16 बॉर्डर शीघ्र ही खोल दिए जाएंगे।
भाजपा सरकार ने किसान आंदोलन को खत्म कराने की एक बड़ी साजिश रची है जिसे हम सभी कभी सफल नहीं होने देंगे - विनोद मणि तिवारी, वरिष्ठ सपा नेता
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार
खबर के मुताबिक पिछले 2 महीने से किसान विधेयक बिल को लेकर किसानों ने दिल्ली में जमकर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें 80 से ज्यादा किसान शहीद हो गए लेकिन भाजपा सरकार पर एक जुं तक नही रेंगा खुद को किसानों का सबसे बड़ा हमदर्द बताने वाली भाजपा सरकार किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन हो गई है जिस तरह से भाजपा की सरकार ने एक सोचे समझे प्लान की तरह किसानों के आंदोलन को खत्म करने की साजिश रच डाली यह एक बहुत बड़ी घिनौनी बात है और हम लोग इसका खुलकर विरोध करते हैं हम हरगिज किसानों के बलिदान जाया नहीं जाने देंगे जिस तरह से किसानों ने आंदोलन को शुरू किया था और जो किसानों की मांग थी वह आंदोलन आगे बढ़ेगा।
पूर्व विधायक विनोद मणि ने कहा फरेंदा विधानसभा के सभी मजदूर और किसान सब लोग इकट्ठा होकर 01 फरवरी को आंदोलन को आगे तक लेकर जाएंगे,और फरवरी महीने में फरेंदा विधानसभा के सभी किसान मजदूर किसानों की एक महापंचायत लगाकर बड़े आंदोलन का आह्वान करेंगे।
प्रसपा नेता कार्यकर्ता चले गांव की ओर
ताखा,इटावा। सर्दी का सितम भी प्रसपा कार्यकर्ताओं का मनोबल कम नही कर पा रहा है प्रसपा कार्यकर्ता अपने मुखिया के निर्देश पर गांव गांव पांव पांव अभियान के तहत गली गली घूम कर लोगों को रिझा रहे हैं।
बेटियां हर क्षेत्र में स्थापित कर रहीं है नए कीर्तिमान
इटावा । बेटियां पढ़ें बेटियां बढ़ें का नारा साकार करने में जुटीं सी ए पूनम पाठक भरथना में जन्मीं पूनम पाठक इन दिनों खारघर नवी मुंबई में सी ए हैं।
कोरोना की वैक्सीन आने से लोगों में खुशी की लहर
ताखा,इटावा । कोरोना के बचाव की वैक्सीन इन दिनों कोरोना योद्धाओं को दी जा रही है लोगो मे खुशी आती जा रही है।
कैंपियरगंज में 2 किशोरों के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिले, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार
*कक्षा नौवीं का छात्र था इंद्रेश*
घटना की जानकारी मिलने के बाद इंद्रेश के परिजन उसका शव घर ले आये थे। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने विशाल का शव मौके से बरामद किया है। शव से कुछ दूरी उल्टी की गई है। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों की जहरीला पदार्थ देकर हत्या की गई है। इंद्रेश कक्षा नौंवी का छात्र था, जबकि विशाल पढ़ाई नहीं करता था।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों किशोरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से बताया जा सकता है।
इंद्रेश गांव से थोड़ी दूरी पर एक निजी विद्यालय में पढ़ता था। उसके परिजन विद्यालय में पढ़ने वाले साथियों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि इंद्रेश ने रात में ही मोबाइल पर फोन करके विशाल को बुलाया था। पुलिस को मौके से रैट किल की एक पुड़िया भी मिली है। पुलिस इसे लेकर भी जांच कर रही है।
अधिवक्ताओं में दी भावभीनी विदाई
अमेठी विजय कुमार सिंह
थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा हवाई फायरिंग करने वाला एक शातिर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
डीएम ने दिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश
हमीरपुर- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
पुलिस ने तमंचा समेत जुआरियों को धर दबोचा
समस्तीपुर की क्रिकेट टीम ने वैशाली को छह रन से पराजित कर टूर्नामेंट के कप कब्जा जमाया
राजापाकर(वैशाली)संवाद सूत्र ,दैनिक अयोध्या टाइम्स। पूर्व मुखिया स्वर्गीय नेवालाल राय स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में समस्तीपुर की टीम ने वैशाली को रोमांचक मुकाबले में 7 से हराकर कप पर कब्जा जमाया. भलुई कॉलेज के खेल मैदान में टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें समस्तीपुर की टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 रन सात विकेट पर बनाया. जवाब में खेलने उतरी वैशाली की टीम ने 20 ओवर में सभी विकेट होते हुए 161 रन ही बना सकी. इस प्रकार समस्तीपुर की टीम को विजेता घोषित किया गया. विजेता उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राजापाकर विधायिका प्रतिमा कुमारी महुआ विधायक मुकेश रोशन ,राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किसलय किशोर ,आर आर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेंद्र राय ने कप प्रदान किया. विजेता टीम को आर आर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेंद्र राय द्वारा ₹25000 इनाम दिया गया .वही विजेता टीम को ज्योति ज्योती ब्रिक्स के मालिक उपेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा ₹11000 पुरस्कार स्वरूप दिया गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समस्तीपुर टीम के सुशांत को 58 रन बनाने के लिए दिया गया. वह मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार वैशाली टीम के नवीन कुमार को पूरे मैच में 110 रन और 5 विकेट लेने के लिए दिया गया. चौके छक्के पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों गणमान्य लोगों द्वारा ₹51 दिए गए. कमेंटेटर के रूप में बेस्ट पुरस्कार मनोज कुमार, चंकी कुमार यादव एवं मनीष कुमार को दिया गया. रेफरी के रूप में चंचल कुमार, सद्दाम खान को दिया गया. मैच के व्यवस्थापको मे एसएन यादव ,बीएन कुमार ,बैजू राय, नरेश राय, मधुप रंजन वर्मा, मुकेश यादव, संजय पासवान ,सौरव यादव, सरवन यादव ,प्रवीण कुमार, अविनाश चंद्र, सुमंत कुमार, अनिल यादव सहित अनेक लोग शामिल हैं.
कहानी
ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद
सूरत में व्यापारी पुत्र का अपहरण तीन करोड़ की मांगी फिरौती
दैनिक अयोध्या टाइम्स
सड़क के किनारे खड़ी कार में लगी आग
बोनट खोला तो मिली अंग्रेजी शराब की बोतलें दैनिक
अहमदाबाद में मणिनगर में घर में जुआ खेलने वाली 8 महिलाएं गिरफ्तार
दैनिक अयोध्या टाइम्स
विधायक इमरान खेड़ावाला बोले पार्टी कहेगी तो फिर से काउंसिलर का चुनाव लड़ेंगे
दैनिक अयोध्या टाइम्स
चेहराकला का एक परिवार निशुल्क शिक्षा प्रदान कर क्षेत्र का नाम कर रहे हैं रौशन
चेहराकलां( वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स। चेहरा कलां महुआ वैशाली अंतर्गत ग्राम शाहपुर खुर्द में स्थापित अब्दुल कैयूम अंसारी उर्दू लाईब्रेरी शाहपुर खुर्द के द्वारा चलाए जा रहे नि: शुल्क उर्दू एवं हिंदी भाषा की पढ़ाई करने वाले छात्र एवं छात्राओं को दिया गया अलविदाईया। सुतरों के अनुसार लाइब्रेरी द्वारा 20 वर्ष पूर्व से लाईब्रेरी के संस्थापक स्वर्गीय श्री सुफी मोहम्मद नौशेरवां आदिल के पुत्र श्री एजाज आदिल एवं इम्तियाज आदिल एवं बहु शबाना फिरदौस इस कार्य को अपना धर्म समझ कर बचों को शिक्षा दिक्षा देतें हैं ताकि समाज के बच्चे उर्दू एवं हिंदी भाषा की जानकारी प्राप्त कर जीवन के साथ समाज को उज्जवल कर सके ।इस मौके पर उपस्थित छात्र एवं छात्राओं से श्री आदिल ने बातचीत में पुछा कि शिक्षा जीवन में क्यूं आवश्यक है जहां छात्र वामिक रजा उर्फ मोहम्मद चांद, मोहम्मद रेयाज, मोहम्मद समीर, मोहम्मद नेहाल , मोहम्मद अबरेज , एवं छात्रा निकहत प्रवीण, हेना कौसर ,नुसरत जहां,रूबीना खातून,मोबशशरा खातून,नाहीद प्रवीण ने अपने उत्तर में कहा कि जिस तरह स्वच्छ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण की आवश्यकता होती है उसी तरह एक मनुष्य को सही जीवन बिताने के लिए सही शिक्षा की आवश्यकता होती है इसलिए कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अंधकारमय है इन के अलावा फरजाना खातून,हेना प्रवीण, आफ़रीन प्रवीण,ताजमीन खातुन, जासमीन खातुन, शम्मा प्रवीण, रुखसाना खातून, सानिया मिर्जा, गज़ाला प्रवीण, यास्मीन प्रवीण,मंतशा खातून, इत्यादि ने अपने पूज्य गुरुदेव को अच्छी शिक्षा दिक्षा देने पर भगवान से लम्बी आयु प्रार्थना की ।
Friday, January 29, 2021
गुरुवार शाम को डिवीया से लगी आग हजारों की संपत्ति जलकर हो गई खाक
चेहराकला(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स।कटहरा थाना क्षेत्र के किसनपुर तेलौऱ में गुरुवार को संघ्या 5:30 में अचानक घर मे आग लग गया,गृह स्वामी ने बताया कि संघ्या में घर मे डीविया जल रहा था उसी से आग पकड़ लिया होगा जिससे घर में आग पकड़ लिया और देखते ही देखते पूरा घर जल गया और उसमें रखा घरेलू सामान,अनाज, आभूषण, कुछ रुपये आदि हजारों रुपये के जल जाने का अनुमान है गृह स्वामी अरविंद सिंह ने घर मे लगी आग से नुकसान होने से संबंधित सूचना कटहरा ओपी आगलगी से सम्बंधित एक आवेदन दिया है और इस आशय की जानकारी राजस्व कर्मचारियों व उसके अधिकारी को भी अवगत कराया है,गृह स्वामी अरविंद सिंह ने छतिपूर्ति मांग अंचलाधिकारी चेहराकला से मांग की है। घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी अग्निपीड़ितों को कोई सहायता राशि या किसी प्रकार की लाभ नही दिया गया है यहाँ तक कि बस्ती सरसिकन पंचायत के मुखिया जी ने भी कोई आर्थिक सहायता नही पहुचाये।
अपने सामर्थ्य के अनुसार दान करें--- प्रेम गुप्ता
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार
इसके पश्चात प्रेम मशीनरी स्टोर्स के प्रोपोराईटर प्रेम गुप्ता ने 55000 हजार दान दिया और अन्य सभी व्यापारियों से मंदिर निर्माण में सहयोग करने के लिए आग्रह किया।
इस दौरान बजरंग बहादुर सिंह, पूर्व विधायक शिवेंद्र सिंह चौधरी, परमात्मा अग्रहरि,अरुण मिश्रा,अजय सिंह विवेक श्रीवास्तव,वेद राय, ऋषि त्रिपाठी,व पंकज , सभासद नन्दू पासवान, गौरीशंकर,ध्रुव वर्मा, राजकुमार, आशीष,व कमलेश सहित नगर के सम्मानित व्यापारी मौजूद रहे। अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने सबके प्रति आभार ज्ञापित किया।
अरमान कोचिंग सेंटर द्वारा सैकड़ों गरीब बच्चो में बांटा गया पुस्तक-
दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता गृजेश तिवारी की रिपोर्ट
आज बरगदवा थाने क्षेत्र बरगदवा के नव युवक अरमान आलम ने अपनी पढ़ाई पूरी करके अपने क्षेत्र के 200 गरीब बच्चो को निःशुल्क शिक्षा दे रहे है। अरमान के माता पिता ने बताया कि अरमान आलम शुरू से काफी होनहार विद्यार्थी था मेरे बच्चे ने पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने अपनी मेहनत और जिम्मेदारी से एक निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोला और उसमे 200 बच्चो को निःशुल्क कोचिंग पढ़ा कर उनके भविष्य को संवार रहा है। इस संस्थान में कक्षा एक से कक्षा बारह तक निःशुल्क शिक्षा देते हैं ।
इस दौरान आज अपने कोचिंग सेंटर पर निःशुल्क शिक्षा के दौरान 200 गरीब बच्चो में पुस्तक वितरित किया। इनके इस कार्य से लोगो मे काफी सराहना और प्रशंसा हो रहीं हैं।
तीन लोहे के सोल्जर सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार भेजे गए जेल
महफूज अहमद/दैनिक अयोध्या टाइम्स
पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा की गयी मासिक अपराध गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा व रोकथाम हेतु दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा अपराध गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-
1- उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिला सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
2- पाक्सो एक्ट एवं महिला उत्पीड़न के सम्बन्धित मामलों की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये।
3- थानों पर लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण,वांछित/वारण्टियों, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
4- अज्ञात अभियोगों को वर्क आउट( अनावरण) किया जाये।
5- गौ तस्करी/गौकसी के अपराधों पर जीरो टालरेन्स रखते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।
6- अवैध शराब निष्कर्षण/ बिक्री, मादक पदार्थों की बिक्री, परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही किया जाये ।
7- जातीय /धार्मिक उन्माद फैलाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही किया जाये।
8- हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी के अपराधो पर पूर्णतया अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
9- टॉप 10 में चिन्हित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किया जाये तथा टाप 10 अपराधियों की सूची को निरन्तर अद्यावधिक (अपडेट) करते हुए नये अपराधियों को सूची में सम्मिलित किया जाय।
10- आईजीआरएस के लम्बित संदर्भो की समीक्षा,विवेचनाओं के निस्तारण,पुराने मामलों के निस्तारण,जनता द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये। शहर व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने,अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही,वांछित अभियुक्त/ वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये ।
11- पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में समीक्षा कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए कड़े निर्देश दिये गये।
12- आपराधिक घटना की सूचना पर घटनास्थल पर तत्काल पहुचने तथा आवश्यक कार्यवाही करनें के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया।
13- धारा 14(1) गैंगेस्टर अधिनियम के अंतर्गत थानों द्वरा की गयी कार्यवाही की समीक्षा।
14- गुमशुदा बच्चों, अपहृत/अपहृता की समीक्षा।
15- डग्गा मार वाहनो के रोकथाम हेतु कार्यवाही किया जाये।
16- अवैध खनन / परिवहन के रोकथाम हेतु कार्यवाही किया जाये।
17-107/116 जाफौ0 के अन्तर्गत कार्यवाही किया जाये।
18- भू- माफिया तथा अतिक्रमणकर्ताओ के ऊपर कार्यवाही किया जाये।
उक्त गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी,समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक,निरीक्षक प्रज्ञान शाखा, निरीक्षक रेडियोशाखा,आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक,प्रधान लिपिक, प्रभारी मीडिया सेल, प्रभारी एएचटीयू, प्रभारी आंकिक शाखा,प्रभारी डीसीआरबी शाखा,प्रभारी विशेष जॉच प्रकोष्ठ,प्रभारी विशेष शिकायत प्रकोष्ठ, प्रभारी यूपी 112, प्रभारी यातायात, रीडर व अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण मौजूद रहे।
डी.एम. की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जल जीवन मिशन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक
ब्यूरो चीफ शिवकुमार गुप्ता
कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना हेतु पंजीकरण की अन्तिम तिथि 31 जनवरी
ब्यूरो चीफ शिवकुमार गुप्ता