भगवानपुर। भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ वैशाली जिला के तत्वाधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वo अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती के अवसर पर भगवानपुर प्रखण्ड के सराय बाजार स्टेशन रोड स्थित भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ कार्यालय में सतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के आरंभ में सर्वप्रथम स्वo अटल बिहारी बाजपेयी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित कर उनके जीवनी पर चर्चा किया गया । तत्पश्चात प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल कुमार गुप्ता,भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के वैशाली जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह,भाजपा के जिला मंत्री पंकज यादव,भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार शर्मा,भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी बाबुल कुमार,भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजित कुमार गब्बर ने सामूहिक रूप से किया । सतरंज प्रतियोगिता में विजेता का पुरस्कार राजू कुमार एवं रवि आर्यन एवं उप विजेता का पुरस्कार संजीव चौधरी,आदित्य राज को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह कार्यक्रम आयोजक कुणाल कुमार गुप्ता एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह,बाबुल कुमार,पंकज यादव,अजित कुमार गब्बर एवं नीरज कुमार ने सामूहिक रूप से दिया । वही श्री कुणाल ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के द्वारा पटना में महिला क्रिकेट चैंपियनसिप का आयोजन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार राजू के नेतृत्व में किया जा रहा है साथ ही बिहार के विभिन्न जिले में स्वo अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ऊर्जा स्टेडियम पटना में महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के हाथो खिलाड़ियों के बीच सील्ड का वितरण किया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment