पटना(ब्युरो चीफ बिहार)दैनिक अयोध्या टाइम्स। में पुलिस द्वारारिश्वत मांगने का ये अनोखा मामला पुनाईचक इलाके का है. जिस शख्स से पुलिसवाले ने घूस मांगा था, उसका वीडियो उसी शख्स ने बनाकर वायरल कर दिया.
23 जनवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजांच के दौरान पता चला कि एयरफोर्स के पूर्व कर्मी की बाइक का प्रदूषण फेल हो चुका है, जिसके बाद ट्रैफिक के सिपाहियों ने उसे बीस से तीस हजार जुर्माना देने की बात कही. इसके कुछ ही देर बाद एएसआई भोला राय ने युवक को पैसे के बदले एक किलो पेड़ा लाने को कहा. घूस में एक किलो पेड़ा मांगने की घटना का वीडियो युवक ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया जिसके बाद आरोपी पुलिस को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही इस घटना में अन्य पुलिसवालों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.
No comments:
Post a Comment