राजापाकर । संवाद सूत्र । दैनिक अयोध्या टाइम्स।शिक्षक बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक प्रमोद कुमार सहनी ने बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विकास मंत्री माननीय मुकेश सहनी से मिलकर बिहार के शिक्षकों के लिए समान काम समान वेतन से संबंधित चर्चा किया। माननीय मंत्री मुकेश सहनी जी से बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन दिलाने के लिए एवं सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सरकार से आवाज उठाने के लिए अपील किया। माननीय मंत्री एवं विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी जी भी बिहार के नियोजित शिक्षकों के अधिकारों एवं सम्मान दिलाने के लिए हमेशा आवाज बुलंद करते रहे हैं। बिहार विधान सभा चुनाव के समय भी नियोजित शिक्षकों के लिए हमेशा आवाज बुलंद करते रहें हैं।चुनाव के पहले भी वीआईपी पार्टी की ओर से लिखित रूप में बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार से शिक्षकों को समान काम समान वेतन एवं अन्य सभी सुविधाएं दिलाने के लिए आवाज उठा चुकी है।बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक प्रमोद कुमार सहनी ने कहा कि जब तक शिक्षकों को समान काम समान वेतन एवं सभी सुविधाएं नहीं मिल जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि विकसित देशों की तरह ही बिहार के शिक्षकों को भी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाए ताकि शिक्षक मानसिक रूप से भूमिका निभा सके।शिक्षक संघ ने इस कार्य के लिए प्रमोद सहनी को बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment