महुआ (संवाददाता वसीम आलम) दैनिक अयोध्या टाइम्स
महुआ के गद्दोपुर गांव में दो भाइयों को रात्रि में अपराधियों ने गोली चलाई वारदात को अंजाम देकर घटनास्थल से अपराधी फरार हो गए यही घटना की जानकारी महुआ थाना को प्राप्त हुई पूरी दल बल के साथ थाना प्रभारी कृष्णानंद झा गद्दोपुर गांव में आकर घटना की जांच की बताया जा रहा है कि रात के तकरीबन 1:30 बजे के करीब अमित कुमार व उसके भाई विकास कुमार को रात में अपने दलान में सोए हुए थे सोई अवस्था में अपराधी ताबड़तोड़ गोली उनके शरीर पर फायर किया जिससे वह बुरी तरीके से जख्मी हो गए और आवाज सुनकर जब घरवाले आस-पड़ोस के लोग बाहर निकले तो देखेगी अमित कुमार तथा विकास कुमार पूरी तरीके से घायल है तो आनन-फानन में लोग लेकर तत्कालीन इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया उच्च स्तर इलाज के लिए स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है पटना के हॉस्पिटल में इलाज उनका चल रहा है पुलिस इस घटना में जांच कर रही है उनके दरवाजे पर आठ-दस खोखा और एक जिंदा कारतूस भी मिला है
No comments:
Post a Comment