पिनाहट ।जैतपुर के सैनिक इंटर कॉलेज में दो दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया ।स्कूली छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। दो दिवसीय विज्ञान मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली स्कूली छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र के सैनिक इंटर कॉलेज जैतपुर में दो दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया ।28 दिसंबर से शुरू हुए विज्ञान मेले का 30 दिसंबर को समापन किया गया ।विज्ञान मेले के समापन में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने स्कूली छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नौ जवान देश का भविष्य होता है। आज लड़कियां भी लड़कों की बराबरी कर रही है। बाह क्षेत्र में कई ऐसी प्रतिभाओं ने जन्म लिया है जो देश व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने कार्यक्रम के समापन के बाद दो दिवसीय विज्ञान मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया ।इस मौके पर थाना प्रभारी जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह ने प्रदेश सरकार की महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा की भी जानकारी दी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत सिंह ने की।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अजमेर सिंह तोमर, कैप्टन भरत सिंह परिहार, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिववीर सिंह भदौरिया ,कैलाश सिंह गुर्जर ,रामशरण परिहार, नंदू भदौरिया ,मुकेश कुमार ,लल्ला गुर्जर ,कॉलेज के प्रबंधक जगदीश सिंह भदौरिया ,प्रधानाचार्य जगबीर सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment