Friday, December 25, 2020

बाह जिला बनाओ अभियान के समर्थन में तहसील भर में दिखा बाजार बंदी का असर


संवादाता हिमांशु गुप्ता 

पिनाहट ।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर बाह  तहसील भर में बंदी का असर नजर आया  । एक तरफ पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं ।  वही तहसील बाह  के बटेश्वर क्षेत्र में लोग सरकार को कोसते  हुए नजर आ रहे हैं। क्षेत्रीय लोगो  का कहना है कि जिस जगह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जी का जन्म हुआ ।  जिस क्षेत्र  ने भारत को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी को दिया। उस गांव में विकास  न्यूनतम है । टीम घनश्याम भारतीय बाह  जिला बनाओ अभियान  के समर्थन में जगह-जगह  क्षेत्रीय लोगो से मिल रही है ।और रैली अभियान चला रही है । तहसील बाह के विभिन्न गांव कस्बा बाजारों में बाह  को जिला बनाने के समर्थन में  लोग सामने आ रहे है ।  तहसील बाह के लोग बाह  जिला बनाओ के समर्थन में अपना सपोर्ट भी कर रहे हैं ।शुक्रवार को 25 दिसंबर के दिन अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती मनाई जा रही है ।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर तहसील बाह के लोगो ने अपनी दुकान बंद कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी की जयंती मनाई ।   

पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी जी का मकान खंडरो   में  हुआ तब्दील 
पिनाहट। बाह  जिला बनाओ अभियान में टीम घनश्याम भारतीय के समर्थन में तहसील वर्ग के युवा अपना समर्थन दे रहे हैं । 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की  जयंती पर बाह तहसील के बाह, जैतपुर, पिनाहट, भदरौली व स्याही पुरा कस्बे के बाजार बंद रखकर दुकानदार व  क्षेत्र वासियों ने अपना समर्थन दिया  । क्षेत्रीय लोग बताते है की जब अटल बिहारी वाजपेई जी की अस्थियां जब विसर्जन के लिए आई थी तब  सरकार ने बटेश्वर में बड़े-बड़े दावे किए थे ।वह सारे वादे फेल  नजर आ रहे हैं ।

No comments:

Post a Comment