हमीरपुर- शासन द्वारा जनपद हमीरपुर के लिए नामित पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी श्री बी0आर0 मीणा ,पुलिस महानिरीक्षक एवं जनपदीय नोडल अधिकारी /सचिव, पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य ,उत्तर प्रदेश शासन श्री एनजी रवि कुमार की अध्यक्षता में जनसमस्याओं /कृषकों की समस्याओं के संबंध में एक आवश्यक बैठक मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में संपन्न हुई।
बैठक में पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी ने कहा कि किसान बंधुओं से संवाद के माध्यम से किसान बिल से संबंधित भ्रांतियों को दूर किया जाए। इसमें किसान मित्रों तथा कृषि विज्ञान केंद्र का भी सहयोग लिया जाए । उन्होंने कहा कि किसान बिल से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं को होर्डिंग तथा अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए । ग्राउंड लेवल पर कृषकों से संवाद स्थापित किया जाय। उन्होंने किसान बिल/ किसान आंदोलन से सम्बंधित गतिविधियों के बारे में जनपदीय अधिकारियों से जरूरी पूछताछ की तथा संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए ।
जनपदीय नोडल अधिकारी / महानिदेशक पर्यटन श्री रवि कुमार ने कोविड-19 की वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा में कहा कि वैक्सीनेशन के पूर्व फ्रंटलाइन वर्करों आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों आदि के माध्यम से जनपद की जनसंख्या के अनुसार चरणबद्ध ढंग से वैक्सीनेशन की तैयारी पूर्ण कर ली जाए । इसके अंतर्गत सर्वे में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोग ,गंभीर रोगों से ग्रसित लोग ,बच्चों , हाइपरटेंशन तथा डायबिटीज के मरीजों की अलग-अलग लिस्टिंग की जाए ताकि चरणबद्ध तरीके से किए जाने वाले वैक्सीनेशन कार्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो। उन्होंने कहा कि वैक्सीन स्टोरेज सेंटर में कोल्ड स्टोरेज के बेहतर इंतजाम रखे जाएं। प्रत्येक स्तर पर पहुँचने पर वैक्सीन पर कोल्ड चैन बनाए रखने की व्यवस्था रखी जाए, इसके लिए अच्छी क्वालिटी का ऑटोमेटिक जनरेटर की व्यवस्था, पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, अच्छे फ्रीजर की व्यवस्था रखी जाए । उन्होंने कहा कि वैक्सीन सेंटर पर सीसीटीवी और अग्निशमन की भी पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए । ब्लॉक स्तर पर कोल्ड चैन बनाए रखने हेतु हर तैयारी पूर्ण कर ली जाए । उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के पूर्व समय समय पर ट्रेनिंग कराया जाए इसके समय-समय पर रिफ्रेशर कोर्स भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद होने वाले छोटे मोटे रिएक्शन के संबंध में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक तैयारी रखी जाए । वैक्सीनेशन का पूरा माइक्रो प्लान तैयार कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद बचने वाले मेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण की पूरी व्यवस्था रखी जाए तथा वैक्सीनेशन के बारे में भ्रम आदि के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। नोडल अधिकारी ने जिला अस्पताल परिसर में बने वैक्सीन कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी ने सिंचाई व्यवस्था की समीक्षा में कहा कि नहरों में टेल तक पानी पहुंच रहा है अथवा नहीं ?इसका सत्यापन कर लिया जाए । सिल्ट सफाई के कार्यों की भी जांच कर ली जाए। विभिन्न प्रकार के दोषों यथा यांत्रिक ,विद्युत आदि दोषों को दूर कर बंद ट्यूबवेलों को शीघ्र क्रियाशील रखा जाए। उन्होंने कहा कि सेंट्रल ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग तथा इसरो की रिपोर्ट के अनुसार ही चेकडैम बनाने एवं नलकूप लगाने का कार्य किया जाए ताकि बार बार वे फेलियर न हों। इस दौरान उन्होंने विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की तथा कहा कि नियमित रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए तथा ट्रांसफार्मर को समयबद्ध ढंग से बदला जाए।
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक एनके सिंह मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार व सफल जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर संजय कुमार मीणा तथा अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment