Saturday, December 26, 2020

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अमेठी में इशारे ही इशारे में कांग्रेस पर हमला बोला


अमेठी विजय कुमार सिंह

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज एक दिवसीय दौरे पर अमेठी के नवोदय विद्यालय पहुंचे,और जनपद की 67 विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास।इसके साथ ही कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बोला हमला,कहा शोषण करने वालों की जनता विदाई समारोह और भाजपा का कमल खिलाकर चाहती है करना
सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने आज शनिवार को अमेठी में इशारे ही इशारे में कांग्रेस पर हमला बोला। केशव प्रसाद ने अमेठी की धरती से खड़े होकर कहा कि जो गरीब का भला करने की जगह, जो किसान का भला करने की जगह, मजदूर का भला करने की जगह उनका शोषण करेगा तो उनकी विदाई का समारोह भाजपा का कमल खिलाकर जनता करना चाहती है।उन्होंने आगे कहा कि यहां की सांसद स्मृति ईरानी ने लगातार यहां की जनता की समस्याओं को रखखा और सरकार प्रयासरत है और अमेठी अब विकास के पद पर ईमानदारी के साथ आगे बढ़ रही है। वहीं केशव मौर्य ने प्रधानमंत्री को राष्ट्र ऋषि की उपाधि दे डाला। मीडिया ने इस पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से वो राष्ट्र के ऋषि की तरह हैं, और निरपेक्ष भाव से देश की 125 करोड़ जनता की सेवा कर रहे हैं।बता दें कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज अमेठी के नवोदय विद्यालय में पहुंचे थे। जहां उन्होंने जिले के चारों विधान सभाओं मे पीडब्लूडी विभाग द्वारा 7958.46 लाख रूपये से निर्मित होने वाले 5 लघु सेतु व 1 नवीन डाक बंगला तथा 61 सड़को को मिलाकर कुल 67 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने विकास कार्य की विकास पुस्तक का भी विमोचन किया। साथ ही लाभार्थियों को चेक वितरित करते हुए 17 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी वितरित की।

No comments:

Post a Comment