Monday, December 28, 2020

पानी कनेक्शन को लेकर कुल्टी में सड़क जाम


कुल्टी : कुल्टी कॉलेज मोड़ इलाके में पानी कनेक्शन नही लगाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने जी.टी.रोड जाम कर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आसनसोल नगर निगम की ओर से प्रत्येक इलाके में पाइप लाइन के माध्यम से घर घर कनेक्शन दिया जा रहा है।लेकिन अभी तक वार्ड नं0 72 अंतर्गत कुल्टी कॉलेज मोड़ इलाके में घर घर कनेक्शन देने हेतु पाइप कनेक्शन नही दिया गया। लोगों ने बताया कि घर मे कनेक्शन लेने को लेकर इलाके के लोगों ने नगर निगम को राशि जमा किया गया है।पाइप कनेक्शन नही होने को लेकर लोगों को समुचित मात्रा में पीने के लिये पानी उपलब्ध नही हो रहा है।इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में कुल्टी पुलिस के अधिकारी एवं जवान कॉलेज मोड़ पहूंचे।लोगों ने स्थानीय विधायक को आने के अपील की।लेकिन विधायक उज्जवल चटर्जी ने छात्र नेता जतिन गुप्ता के माध्यम से लोगों को आश्वासन दिया कि आगामी 15 दिनों के अंदर सभी के घर मे पाइप कनेक्शन के माध्यम से पानी आपूर्ति की जायेगी। जिसके सड़क जाम हटाया गया।

No comments:

Post a Comment