Saturday, December 26, 2020

कोटेदार ने राशन लेने गए व्यक्ति से की अभद्रता हुई शिकायत

*बाराबंकी* प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार कार्ड धारकों से अभद्रता करते रहते है 3 महीने से राशन नहीं दे रहे जब इस सम्बन्ध में  कोटेदार से पूछने ग्रामीण पूछने गया तो उसके साथ कोटेदार ने अभद्रता की। दबंग कोटेदार कहते है कि जब चाहूंगा तब बाटूंगा जिसको जो करना कर ले हमारी बहुत लंबी पहुंच है 

ओर आज करीब 10 बजे रमेश राशन लेने गए तो  दबंग कोटेदार ने हद क्रास कर दी जब इसका विरोध जताया तो दबंग कोटेदार खिलाफ विधिक कार्यवाही पीड़ित रमेश  ने हुए पीड़ित ने स्थानीय चौकी पर शिकायत की है मामला असंद्रा थाना क्षेत्र के चौकी दिलावल पुर बेलपुर गांव निवासी रमेश रावत ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे गांव के कोटेदार कमलेश का कोटा चलाने वाले उक्त गांव निवासी जगजीवन प्रसाद दुबे राशन का वितरण कर रहे थे और जब राशन लेने गए तो जगजीवन दुबे द्वारा राशन के डेढ़ सौ रुपए लेकर राशन नहीं दिया गया जब विरोध किया तो राशन ना देने की बात कह कर गाली देने लगे और अमादा पर उतारू हो गए।
 जिससे पीड़ित को राशन न लेकर वापस लौट आया वहीं उक्त गांव निवासी पुष्पा देवी, साधना ,निशा ,गंगा देवी, राम मूर्ति, रामप्रकाश, रामबाबू, सहित 2 दर्जन से अधिक लोगों ने उपजिलाधिकारी को शिकायत कर कोटेदार के द्वारा 3 महीने से राशन ना देने की बात कही है।
इस सम्बंध में जब क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि अभी जांच की जा रही है और अगर दोषी पाए जाते है तो उचित कार्यवाही होगी।
ओर जब दिलावलपुर चौकी इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस सबन्ध में शिकायत मिली है जांचकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment