पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
थाना अमीनाबाद पुलिस टीम द्वारा चोरी के 11 अदद मोबाइल फोन व 2800 रुपये के साथ दो चोर गिरफ्तार हुए जिनमें एक का नाम जय कृष्णा उर्फ जेके नोनिया है और दूसरे का नाम गौरव रावत है दोनों का हालिया पता लखनऊ का ही हैं। दोनों अभियुक्तों को झंडेवाला पार्क के अंदर बने गोलगुंबद नुमा टीनसेट के नीचे थाना अमीनाबाद लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर खास की सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी पर जब इनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि इनके पास सैमसंग नीले रंग का मोबाइल एंड्राइड सब्जी मंडी मार्केट महानगर से 4 दिन पहले गौरव ने चुराया था तथा 1 नोकिया प्लस काले रंग का 2 दिन पहले बुक मार्केट अमीनाबाद से जेके ने चुराया था तथा अन्य मोबाइल लखनऊ के भीड़भाड़ वाले बाजारों से इन दोनों ने मिलकर चुराए थे। कुछ दिन पहले अमीनाबाद मार्केट से 4 मोबाइल चोरी हुए थे जिसकी सूचना पुलिस के पास थी इसी तरह से इनके पास से कुल 11 मोबाइल बरामद हुए हैं पूछताछ में उन्होंने यह भी बताया कि बचे हुए मोबाइल भी ये लोग बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में थे इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया अभियुक्तों पर मुकदमा अपराध संख्या 231/2020 धारा 41/441 थाना अमीनाबाद में पंजीकृत करा कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment