Monday, December 28, 2020

महात्मा गाँधी स्वच्छता एवं श्रमदान अभियान का नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम

सूरज कुमार की रिपोर्ट

बहराइच-नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवको की ओर से चित्तौरा के ग्रामपंचायत अहिरौरा अन्तर्गत शिव प्रसाद इण्टर कालेज अहिरौरा में महात्मागांधी स्वच्छता अभियान अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से  युवाओ को स्वच्छता और कूड़ा निस्तारण के प्रति जागरूक किया । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित  नेहरू युवा केन्द्र बहराइच की जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह के निर्देशन में विकास खण्ड चित्तौरा के स्वयंसेवक व पयागपुर के स्वयंसेवक ने संयुक्त रूप से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को जागरूक किया। जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार राव व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ.पंकज श्रीवास्तव रहे।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर  माल्यार्पण  एवं मास्क का वितरण कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए द्रविड़ कुमार ने कहा आज हमारा समाज अपने कर्तव्यों को भुला गया है वह जहां रहता है वही गन्दगी करता है एक जानवर भी जब कहि बैठता है तो वह साफ करके बैठता है हमे उससे कुछ सिख लेनी चाहिए। अंजनी वर्मा  ने उपस्थित लोगों को कोविड 19 के प्रति जागरूक करते हुए  कहा कि जिस प्रकार हम अपने शरीर को साफ रखते है उसी प्रकार हमें अपने आस पास सफाई की जरूरत है यदि हम अपने आस पास सफाई रखंगे तो  हमारा मन प्रसन्न रहेगा और हम स्वस्थ रहंगे। अंजनी वर्मा ने  गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग निस्तारित करने के लिए भी प्रेरित किया।  नुक्कड़ नाटक के बाद उपस्थित युवाओ को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई। नाटक में सरिता गौतम, अनामिका चौधरी,नेहा चौधरी, श्रेया पाण्डेय, चाँदनी वर्मा ,प्रभावती यादव, सोनाली चौधरी ,अनिता प्रजापति,,इशिका पाण्डेय, मनोज कुमार, सिरताज अली ,महिमा वर्मा के साथ अन्य ने प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment