नियामतपुर : आसनसोल जिला कुल्टी थाना अंतर्गत दिशा रेड लाइट एरिया में सासाराम से आई हुई लड़की प्रियंका कुमारी 18 वर्षीय का विवाह दिशा में रह रहे रोहित सिंह से हुआ। दिशा स्थित एनएनसी क्लब के सदस्य गौतम बिस्वास ने बताया कि प्रियंका कुमारी के माता पिता ने सासाराम से अपनी लड़की को दिशा लेकर के आए थे और यहां पर व्यवसाय करवाना चाह रहे थे किंतु दिशा में ही रह रहे रोहित सिंह को लड़की से प्रेम होने के कारण उसने यह कहा कि लड़की से मैं विवाह करना चाहता हूं उसके बाद इसकी जानकारी कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी को दी गई तो नियामतपुर फाड़ी ने लड़की से उसकी रजामंदी के विषय में पूछा तो लड़की ने कहा कि मुझे इस लड़के से विवाह करना है। जिसके बाद दिशा स्थित शीतला मंदिर में आज दोनों का शुभ विवाह सम्पन्न हुआ। दिशा के इतिहास में पहली बार ऐसा कार्य हुआ है कि कोई लड़की यहां पर देह व्यापार करने के लिए लाई गई किंतु वह लड़की देह व्यापार नहीं करके किसी के साथ अपना घर गृहस्ती बसाई हो। वहीं लड़की ने बताया कि मैं अपनी रजामंदी से यह विवाह कर रही हूं और मुझे खुशी है कि मेरे मां-बाप मुझे यहां पर व्यवसाय करने के लिए लाए थे किंतु मैं अपना परिवार बसा रही हूं। इसके लिए मैं बहुत प्रसन्न हूं।
मौके पर एनएनसी क्लब के सदस्य गौतम विश्वास, संजय सिंह, मोहम्मद चांद, बाबू मिश्रा, राजीव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment