भगवानपुर। सराय पुलिस ने मानसीपुर गांव से पुलिस ने एक सौ बीस लीटर देशी शराब बरामद किया है. जबकि धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार सराय पुलिस ने गस्ती के दौरान मानसीपुर गांव के समीप वाहन जांच कर रही थी. उसी दौरान सराय से मानसीपुर जाने वाली सड़क मार्ग से एक पल्सर बाइक पर एवं एक आटो में शराब लोडकर धंधेबाज जा रहे थे. उसी दौरान धंधेबाज को पुलिस पर नजर पड़ी और गाड़ी घुमा कर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस दोनों गाड़ीयो का पिछा किया. उस दौरान कुछ दूर आगे जाकर शराब करोबारि गाड़ी छोड़कर भाग चले. जब पुलिस उक्त गाड़ी के पास पहुंच कर गाड़ी की तलाशी लिया तो 120 लीटर देशी शराब बरामद किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक बाईक पर सवार दो युवक एवं एक आटो चालक पुलिस को देख कर भागने लगा. जब उसका पिछा किया गया तो कुछ दुर आगे जाकर धंधेबाज गाड़ी छोड़ कर भाग निकला. गाड़ी की तलाशी ली गई तो देशी शराब बरामद किया गया. बरामद गाड़ी एवं शराब को जप्त कर थाना ले आया गया है एवं बाइक और आटो के नम्बर प्लेट से गाड़ी मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment