दैनिक अयोध्या टाइम्स
गोंडा: सीएम योगी के शासन में धरातल पर भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोल रहा है। जांच करने पहुंची टीम को मनरेगा कार्य में भारी अनियमितता करते हुए मुर्दों के नाम धन अदायगी कर दिया गया है।
जी हां वजीरगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हजरत पुर के गांव के मनरेगा कार्यों में हुए भारी भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं ।
बता दे कि अक्टूबर माह के 14 तारीख को शासन द्वारा नियुक्त ब्लॉक समन्वयक सोशल ऑडिट टीम वजीरगंज के हजरत पुर गांव पहुंची थी जहां जांच उपरांत जिला सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर गोंडा को प्रेषित रिपोर्ट में कहा है कि ग्राम स्तरीय सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत हजरत पुर सोशल ऑडिट करने हेतु भ्रमण किया गया ग्राम पंचायत में एम आईएस डाटा के अनुसार 3 कार्य प्रस्तावित थे जिसकी सूचना सोशल ऑडिट टीम के अगले दिन दी जा चुकी है उक्त दिवस को कार्यस्थल पर एक भी श्रमिक उपस्थित नहीं थे उसके बावजूद मस्टर रोड संख्या 5540 में 7 श्रमिकों को 1407 रुपए अनियमित भुगतान किया गया है। जमीनी स्तर से वह गौशाला बंधा सुरक्षा हेतु चारागाह के चारों तरफ बंदा निर्माण कार्य जिसकी आईडी 3147 021 10 28/एल० डी०/95848 62558 2303 8657 में मस्टर रोल नंबर 5535 में अंकित श्रमिक रामकृपाल पुत्र राम शंकर जॉब कार्ड नंबर 149 ग्यारह कार्य दिवस एवं 5539 में मेही लाल पुत्र बदलू जॉब कार्ड नंबर 249 ग्यारह कार्य दिवस दिखा कर 4422 रुपए अनियमित भुगतान किया गया है। जबकी इनकी मृत्यु होने के उपरांत इनका जॉब कार्ड बीस मई दो हजार बीस को डिलीट कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment