Monday, December 28, 2020

जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बने प्रेम कुमार निषाद

पटेढ़ी बेलसर। संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स।

प्रखंड में अब जदयू की कमान प्रेम कुमार निषाद संभालेंगे। रविवार को बेलसर स्थित जदयू कार्यालय में जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक में निषाद को सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष चुन लिया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी। इसके बाद नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक की जिसमें निर्णय लिया गया कि जल्द ही सभी पंचायत अध्यक्ष का चुनाव करा लिया जाएगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए निषाद ने कहा कि पार्टी को मजबूती देने के लिए कई कार्यक्रम चलाया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि बिहार सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जा सके। वहीं सभी सरकारी कार्यालय में लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न उठाना पड़ उसपर भी  पार्टी के कार्यकर्ताओं की मदत ली जाएगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं को हमेशा तैयार रहने को कहा गया। बैठक में सतीश पटेल,रामश्रेष्ठ सिंह,इंद्रजीत सिंह,रीता देवी,सत्यनारायण पटेल,शैलेन्द्र कुमार सिंह,संजीत कुमार,मनोज कुमार सहित दर्जनों जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment