अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ मनोज अवस्थी
जनपद की युवा सपा नेत्री प्रिया ने जनपद के अम्बेडकर नगर,जलालपुर,भियांव आदि का जनसंपर्क किया और ग्राम भियांव में महिलाओं से जनसंपर्क करते हुए एक बैठक भी की इस दौरान सपा नेत्री प्रिया ने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार आम जनमानस बेहाल है अन्न दाताओं को सड़क पर उतरना पड़ा है महिला उत्पीड़न इस सरकार में बढ़ा है आम जनता की कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही है थाना ,चौकी पर दलालों का कब्जा है जनता बुरी तरह से परेशान है विकास के कार्य बंद है युवा बेरोजगार है महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं इन सब से निज़ात सिर्फ समाजवादी पार्टी सरकार दे सकती है सुश्री प्रिया ने कहा कि आगामी 2022 में सभी एकजुट होकर समाजवादी पार्टी की सरकार को बनवाएं जिससे भयमुक्त समाज की स्थापना हो सके और महिलाओं का सम्मान सुरक्षित रह सके और प्रदेश में रुके हुए विकास कार्य हो सकें इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्मिता,नीलम,कांति,तस्लीमा,जन् नातुल, अनवरी बनों ,कृष्णा देवी,सोनवर्षा,दुर्गावती,लीला वती,कैलाशी,धनपति,प्यारी,संगीता , सुमन,सबिता कजरु, मैना देवी,नगीना, संगम,इंद्रावती,कदमा, समसुन्निशा,ऐशरद जहां,शुशीला,सीता,पूजा,राखी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं ।
No comments:
Post a Comment