बराकर : कुल्टी ब्लाक टीएमसी द्वारा बराकर बेगुनिया मोड़ मे बुधवार शाम एक पथ सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम बेगुनिया मोड़ स्थित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति पर सभी नेताओं ने माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित किया ।इसके बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए टीएमसी के वक्ताओं ने कहा कि भाजपा जातिवाद की राजनीति कर रही है। जबकि राज्य की सरकार ममता बनर्जी के नेतृत्व मे लगातार बिना भेदभाव के विकास किया जा रहा। सभी इलाको मे सड़क, नाली, बिजली सहित पानी की व्यवस्था किया। ताकि लोगो के घरों मे ही पीने का पानी आसानी से मिल सके। इसके अलावे राज्य सरकार द्वारा बेटियों को कन्याश्री, तथा पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को कई तरह की सुविधा दिया जा रहा अतः यहाँ के लोगो ने यह देखा है कि जो भी समस्या उनके बीच थी उन सभी को टीएमसी नेताओ ने हल किया। इसलिए यहां की जनता किसी बहकावे में आने वाली नही वह विकास करने वाली टीएमसी सरकार को ही अपना वोट देगी। मंच पर टीएमसी के वरिष्ठ नेता रोबिन लायक, वार्ड पार्षद अजित बाउरी, जिला सचिव पप्पू सिंह, अपराजित बनर्जी, स्मिता घोष, सजल घोष, सुब्रतो भादुड़ी, तोनु मुखर्जी, नागा मुखर्जी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment