Monday, December 28, 2020

नहर कटने से हजारों बीघा फसल के नुक़सान के मुवावजे की मांग को लेकर सपा नेता राहुल सिंह किसानों संग बैठे धरने पर

     दैनिक अयोध्या टाइम्स , संवाददाता-राम कुमार यादव  हर्रैया बस्ती ,सपा नेता राहुल सिंह गौर ब्लाक के पकड़ी जप्ती ग्राम सभा में नहर कटने से किसानों के हजारों बीघा फसल के नुक़सान के मुवावजे की मांग को लेकर बैठे धरने पर तथा उनका कहना है कि मेरे द्वारा ही जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से यह अवगत करा दिया गया था कि गौर ब्लाक के पकड़ी जप्ती गांव में नहर के कट जाने से हजारों बीघा गेहूं तथा सरसों की फसलें बर्बाद हो गई हैं।नहर के पानी से पकड़ी जप्ती,बरगदवा,गड़हा पाण्डेय, इटवा राजा, महुआ आदि गांव के सौ से अधिक किसानों पर संकट आ पड़ा है।जिसका राजस्व टीम व नहर विभाग के द्वारा मुआयना कराकर किसानों को उनके फसल का उचित मुआवजा दिया जाए। लेकिन जिले में बैठे जिम्मेदार लोगों व अधिकारियों को न तो किसानों से मतलब है और न ही उनके बर्बाद फसल से जिसके कारण आज मैं किसानों संग धरने पर बैठा हूं। और यह धरना प्रदर्शन तबतक चलेगा जबतक जिला प्रशासन हम किसानों को हमारा हक नहीं देगा। अगर मुझे या मेरे साथ धरने पर बैठे किसानों को कोई समस्या होती है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन बस्ती को होगी।इन सभी मांगों को लेकर लोग धरने पर बैठे थे तथा इसकी सूचना मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया नन्द किशोर कलाल ने मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्या को सुना।


No comments:

Post a Comment