स्योहारा दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता साजिद मलिक /आज नगरपालिका मीटिंग हॉल में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील व इओ एपी पांडे ने की।साथ ही सभी सभासद भी मौजूद रहें
बैठक में 14 अक्टूबर को हुई बोर्ड की बैठक की पुष्टि के अलावा केंद्रीय सरकार के भवनों प्रभार की देयता पर विचार व 15वे वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के अंतर्गत शासन के निर्देशो के क्रम में मानकनुसार कार्ययोजना बनाकर डीएम को भेजे जाने के पर सहमति के अलावा चिन्हित स्थानों पर परशुराम व पूर्व चेयरमैन जहीरुद्दीन के नाम पर स्वागत द्वार बनाने पर सहमति टेंकरो की मरम्मत/रंगाई पुताई पर सहमति जताई गई।
इस मौके पर नसीम ज़फ़र,यासीन उर्फ भोलू, राधा रानी ,सुभद्रा,इरफान,सनी,रस्तोगी,जयशंकर शर्मा,इकरामुद्दीन सहित सभी सभासदो के अलावा नामित सभासद,व प्रधान लिपिक देवेंद्र सिंह, जेई सागर आदि भी रहे।।
No comments:
Post a Comment