Saturday, December 26, 2020

राज्य स्तर पर एकत्रित हुए देव समाज के युवा, राज्यस्तरीय युवा देव समाज के प्रथम चरण की कार्यकारिणी नियुक्त


हिमाचल प्रदेश जहां का कणराज्य स्तर पर एकत्रित हुए देव समाज के युवा, राज्यस्तरीय युवा देव समाज के प्रथम चरण की कार्यकारिणी नियुक्त।

हिमाचल प्रदेश जहां का कण कण देवमयी है तथा यहां हर क्षेत्र में देवी-देवताओं तथा ऋषि मुनियों का वास है। देवभूमि में हर जिला में देव कारदार संघ है जो देवता मेलो के दौरान अहम भूमिका निभाते हैं।भूपेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि आज देव‌ समाज के साथ युवाओं को जोड़ने के लिए राज्य स्तर पर युवा देव समाज का गठन सुकेत सर्व देवता कमेटी के प्रधान डॉ अभिषेक सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक के दौरान किया गया। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से युवा जुड़े तथा युवा देव समाज के प्रथम चरण में अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई ये नियुक्तियां ब्लाक स्तर पर की गई जिसमें जिसमें टेक चंद ठाकुर को चैरासीगढ़, सुरेंद्र कुमार को बस्सी, हेमंत कुमार वर्मा को  शिवाबदार, पवन ठाकुर तथा तुलेश कुमार को जैन्जहली सराज, आचार्य महेंद्र भारद्वाज को आनी, मनोज को अपर बल्ह। डाॅ अभिषेक सोनी जी ने सभी नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि जल्द ही जिला स्तरीय तथा प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा ताकि संस्कृति व धरोहरों के संरक्षण हेतु सराहनीय कदम उठाये जा सके। कण देवमयी है तथा यहां हर क्षेत्र में देवी-देवताओं तथा ऋषि मुनियों का वास है। देवभूमि में हर जिला में देव कारदार संघ है जो देवता मेलो के दौरान अहम भूमिका निभाते हैं।भूपेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि आज देव‌ समाज के साथ युवाओं को जोड़ने के लिए राज्य स्तर पर युवा देव समाज का गठन सुकेत सर्व देवता कमेटी के प्रधान डॉ अभिषेक सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक के दौरान किया गया। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से युवा जुड़े तथा युवा देव समाज के प्रथम चरण में अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई ये नियुक्तियां ब्लाक स्तर पर की गई जिसमें जिसमें टेक चंद ठाकुर को च्वासीगढ़ करसोग, सुरेंद्र कुमार को बस्सी, हेमंत कुमार वर्मा को  शिवाबदार, पवन ठाकुर तथा तुलेश कुमार को जैन्जहली सराज, आचार्य महेंद्र भारद्वाज को आनी, मनोज को अपर बल्ह। डाॅ अभिषेक सोनी जी ने सभी नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि जल्द ही जिला स्तरीय तथा प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा ताकि संस्कृति व धरोहरों के संरक्षण हेतु सराहनीय कदम उठाये जा सके।

No comments:

Post a Comment