शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा जन साधारण को सूचित किया जाता है कि नव वर्ष के आगमन पर सभी लोगों व्दारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये सुरक्षा के साथ नव वर्ष का स्वागत करें । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने आम जन से अपील की है कि ।
1 मोटर सायकल पर तीन सबारी न चलें ।
2 शराब पीकर वाहन न चलायें ।
3 सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन करते हुये डीजे चालायें ।
4 रात्री के समय अनावश्यक न घूमें ।
5 रात्री मे अवश्यक होने पर ही घर से निकलें एवं मास्क अवश्य लगायें ।
6 रात्री के समय आतिसबाजी न चलायें ।
7 सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पलन करें ।
8 कोविड-19 के नियमों का पलन करें ।
9 होटल संचालक हॉल की क्षमता से आधे लोगों को ही प्रवेश दें ।
उक्त नियमों का पालन न करने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
No comments:
Post a Comment