प्रतापगढ़ । जनपद के ब्लाक रामपुर संग्रामगढ से जहाँ पर आज मोठिन, महमदपुर, रूद्र प्रतापपुर सहित कई ग्रामसभाओं के ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर BDO रामपुर संग्रामगढ को शिकायत पत्र देते हुए ग्राम प्रधान की शिकायत की और अपनी पीङा बयां किया। ग्राम सभा मोठिन के दर्जनो ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम गरीबों के पास न मकान है न ही शौचालय और पेंशन भी नहीं मिल रही है ग्राम प्रधान से बराबर अपनी समस्या को लेकर मिलते रहे किन्तु सालों बीत जाने के बाद भी हमे कोई सरकारी लाभ नही मिल पाया जबकि हमारी ही गांव कुछ ऐसे लोगों को भी आवास मिले है जिनके पास पहले से ही पक्के मकान है । दोनों आंखों से अंधी गुलाब कली ने रोते हुए अपनी व्यथा बतायी कि साहब हम पति पत्नी दोनों लोग अंधे हैं और हमारे दो बच्चे हैं, हमारे पास न तो रहने का घर है न ही शौचालय ।हम पन्नी डालकर इस कङाके की ठंड में गुजारा करने को मजबूर हैं । साहब हमें पेंशन भी नहीं मिल रही है ।
Monday, December 28, 2020
आंख से सूर दम्पति सहित दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों ने खन्ड विकास अधिकारी किया फरियाद
वहीं बृद्ध महिला बसंता देवी पत्नी रामहरख, बुधा देबी पत्नी राकेश यादव, इंद्रावती पत्नी हरिशंकर वर्मा सहित कई वृद्धों ने पेंशन न पाने का दर्द बयां किया । इंद्रावती ने गरीब होने का दर्द बयां करते हुए बताया कि साहब हमसे आवास दिलाने के बदले पैसा मांगा, पैसा न दे पाने की वजह से हमें अपात्र कर दिया गया । इस प्रकरण पर BDO दिनेश चन्द्र यादव जी ने बताया कि पात्रता की सूची मनरेगा के कार्ड धारकों के आधार पर तय की जाती है जिसकी वजह हो सकता है कि कुछ लोग सरकारी लाभों से वंचित हो, इन ग्राम सभाओं की जांच करवायी जायेगी और शीघ्र ही पात्र और जरूरत मंदों को आवास, शौचालय, पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी ।
No comments:
Post a Comment