पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
हत्याकाण्ड में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस पर था भारी दबाव।संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया से की दोनों संदिग्ध सुजीत पाण्डेय हत्याकांड में शामिल थे और पुलिस मुठभेड़ में उन्हें पकड़ा गया है । पकड़े गए बदमाशों में एक रायसिंह खेड़ा माती बंथरा निवासी अरुण कुमार यादव उर्फ छोटू और दूसरा मरुही मोहनलालगंज निवासी मुलायम यादव है । बदमाशों के पास से एक बाइक, एक तमंचा और एक पिस्टल बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया है कि मोहनलालगंज निवासी मधुकर यादव के कहने पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया।
No comments:
Post a Comment