राजापाकर (संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स। प्रखंड के संकुल संसाधन केन्द्र गोविन्दपुर झखरहा अंतर्गत उत्तक्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर के प्रांगण में गोविन्दपुर झखरहा व बैकुंठपुर पश्चिमी के संयुक्त सभी प्रधानाध्यापकों की संकुल समन्वयक राजकुमार राय व मुकेश कुमार रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गई।बैठक में सेंटअप विद्यार्थियों को क्रैस कोर्स संचालित करते हुए दो फ़ोटो ग्रुप पर भेजना जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु 30 दिसम्बर तक हर हाल में कम से कम 5 निबंधन करवाना, सभी शिक्षकों को संबंधित सूचना फ्लैक्स बनवा कर बरामदे पर 31दिसम्बर तक लगवाना, दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल के लिए रिपोर्ट ससमय प्रत्येक शुक्रवार को भेजना आदि का निर्देश अक्षरसः पालन करने को कहा गया। इंस्पायर अवार्ड में उत्करमित मध्य विद्यालय दोबरकोठी के आनंद कुमार अंकित कुमार सोनी कुमारी बरियारपुर से करीना कुमारी नीरपुर से रिया कुमारी गोरखनाथ सूरजदेव हाई स्कूल बैकुंठपुर से मुस्कान कुमारी का चयन हुआ है। दोबरकोठी के प्रभारी प्रधानाध्यापक खुर्शीद आलम बरियारपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष मणि नीरपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक जगदीश ठाकुर को दोनो संकुल के प्रधानाध्यापक ने हार्दिक बधाई दिया और बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।बैठक में प्रधानाध्यापक दशरथ पंडित आनंदी पासवान वकील कुमार सुरेन्द्र सिंह रंजय कुमार पवन कुमार मनीष मणि गिरीश कुमार गणेश प्रसाद रविन्द्र राय धनंजय कुमार महेश प्रसाद सिंह प्रमचंद सुनील कुमार जगदीश ठाकुर धनंजय कुमार दीक्षित रमेश कुमार इंदु देवी सीता कुमारी कामेश्वर प्रसाद सिंह अर्जुन ठाकुर आदि ने भाग लिया।इंस्पायर अवार्ड में चयनित छात्रों के माता पिता बुद्धिजीवी और इलाके में खुशी का माहौल है।
No comments:
Post a Comment