सलानपुर : नववर्ष के आगमन पर मैथन पर्यटक मार्ग पर गुरूवार संध्या दो तोरण द्वार का उद्घाटन किया गया। त्वरण द्वार में पर्यटकों की स्वागत करते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एंव बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय की तस्वीर लगी हुई है। त्वरण द्वार के उद्धघाटन समारोह में जिला परिषद कर्माध्यक्ष सह सलानपुर तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मो. अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विधुत मिश्रा, तृणमूल कांग्रेस कल्याणश्वरी आंचलिक कमेटी सभापति बूढ़ा खान, कल्याणश्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, देन्दुआ पँचायत उपप्रधान रानजन दत्ता, तृणमूल कांग्रेस युवा नेता बिजय सिंह, तृणमूल कांग्रेस नेता नरेन्द्र घोषला, बाबई घोशाल, कंचन लहा, बिमल गोराई उपस्थित रहे ।
समारोह में सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहा कि मैथन पर्यटक स्थल पर पर्यटकों के लिए सभी व्यवस्था की गई हैं । राज्य सरकार की सभी नियमों के पालन यह किया जा रहा है, साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जा रही है पिकनिक स्थल पर ।
No comments:
Post a Comment