चेहराकला(संवाद सूत्र)दैनिक अयोध्या टाइम्स। चेहराकला प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दैनिक अयोध्या टाइम्स दैनिक अखबार में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए संवाददाता से वार्त्तालाप में बताया कि मुझे जनवितरण प्रणाली के कुछ दुकानदार के खिलाफ सोशल मीडिया और दैनिक अखबार से मुझे जानकारी प्राप्त हुआ है कि कुछ मेरे प्रखण्ड के जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा राशन और किराशन वितरण में कोताही बरता जा रहा है मैं चरण बध्य तरीके से सभी पंचायत में जांच करेंगे और दोसी किसी भी जन वितरण प्रणाली दुकानदार को बक्सा नही जाएगा मालूम हो कि रविवार को वस्ति सरसिकन पंचायत के एक जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ कुछ लाभुकों ने डीलर द्वारा अनियमितता बरते जाने पर वितरण स्थल पर हंगामा और प्रदर्शन किया था उसी को लेकर सोमवार को प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी सह प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी चेहराकला ने निर्णय लेते हुए बस्ती सरसिकन पंचायत के सभी जन वितरण दुकानदार की जांच करने की चरण बध्य तरीके से करने की बात कही है अब देखना है कि लाभुको को जो मांग है क्या वीडियो चेहराकला के द्वारा न्याय मिलता है की नही उपभोक्ताओं द्वारा लगाये गए आरोप सिध्द होने पर क्या करवाई होती है?या नही ये तो आने बाले समय ही बतायेगा या उपभोक्ताओं को अपने हक की लड़ाई को चरण बध्य तरीके से आंदोलन करना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment