ज़िला संवाददाता(मो०मोनाजिर) दैनिक अयोध्या टाइम्स।
मधेपुरा जिला के सिंघेश्वर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नारियल विकास बोर्ड में केन्द्रीय कार्यालय पटना के द्वारा प्रदर्शन सह बीज उत्पादन प्रक्षेत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मधेपुरा जिला के किसानों को फार्मिक संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। नारियल विकास बोर्ड पटना के निर्देशक राजीव भूषण के द्वारा बताया गया कि नारियल का कल्टीवेशन कैसे किया जाता है उसके बारे में तकनीकी रूप से जानकारी दी गई, बताते चलें कि नारियल उत्पादन के लिए नारियल विकास बोर्ड की योजनाएं अधिक से अधिक किसानों तक नारियल फॉर्मिंग की जानकारी पहुंचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया और नारियल फार्मिंग प्रक्षेत्र में हमलोग पौधा तैयार करते हैं और किसान को बीज देते हैं। इसका मुख्य विषय था जो नारियल फॉर्मिंग प्रक्षेत्र का विस्तार योजना है उसको बताया गया की नारियल पौधे का विस्तार कैसे किया जाए और उत्पादन कैसे बढ़ाया जाय। इसी के साथ सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया गया की पंचायत में हर व्यक्ति पांच पौधा नारियल पेड़ लगाए तो एक पंचायत में 20 से 25000 पौधे लगेंगे। नारियल एक ऐसा पौधा है, जो 12 मास इसका फल उपयोग कर सकते है। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थापक सुशांत कुमार एवं मणि भूषण कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजीव भूषण प्रसाद निर्देशक नारियल विकास बोर्ड पटना, रविंद्र कुमार विकास अधिकारी नारियल विकास बोर्ड पटना, धर्मेंद्र कुमार यादव गैस फार्मरस प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड निर्देशक अवराही एकपरहा मधेपुरा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment