सब ब्यूरो शिवकुमार गुप्ता
बहराइच । कायस्थ युवा मंच के द्वारा पयागपुर इकाई के सहयोग से पयागपुर में भी "जरूरत की पेटी" का शुभारंभ कायस्थ युवा मंच द्वारा किया गया जिस के मुख्य अतिथि मुकेश श्रीवास्तव (पूर्व विधायक पयागपुर) व प्रखर श्रीवास्तव जी (जिलाध्यक्ष कायस्थ युवा मंच बहराइच) द्वारा फीता काट कर किया गया। कायस्थ युवा मंच के जिला अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव ने बताया कि जरूरत की पेटी का शुभारंभ बहराइच शहर से शुरुआत की गई जरूरत की पेटी में जो सक्षम है वह अपने पुराने कपड़े नए कपड़े जूता चप्पल जरूरत की वस्तुएं जो यूजलेस हो चुकी है वह पेटी में डाल सकते हैं जिससे गरीब वर्ग के लोग जरूरत की पेटी उसे अपनी जरूरत की सामान ले सकते हैं इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए कायस्थ युवा मंच के सदस्य मोबाइल नंबर वितरण कर रहे हैं जो जरूरत की पेटी तक ना पहुंच सके वह इस नंबर पर फोन करते हमारे मंच के सदस्य उन तक सामान पहुंचा देंगे तद्पश्चात जरूरतमंदों को नए कम्बल व जरूरत की पेटी में प्राप्त वस्त्रों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में कायस्थ युवा मंच के संरक्षक श्री श्याम सुंदर श्रीवास्तव जी, कायस्थ महासभा जिलामहामंत्री पंकज श्रीवास्तव जी, कायस्थ युवा मंच जिला उपाध्यक्ष नीलेश श्रीवास्तव 'सूरज', पयागपुर ब्लॉक अध्यक्ष शरद श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष उत्कर्ष श्रीवास्तव, महामंत्री उत्कर्ष श्रीवास्तव (श्रीवास्तव कोचिंग), शुभम श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, विभव श्रीवास्तव, निशांत श्रीवास्तव, शेरू मिश्रा, भूलन यादव, राजेश रावत, के०के० कश्यप समेत भारी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment