Monday, December 28, 2020

दलित बसपा जिला पंचायत सदस्य की पत्नी व बेटी ने भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाए मारपीट व अभद्रता के आरोप

-पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट,आला अधिकरियों से लगाई न्याय की गुहार


पिनाहट ।थाना बासौनी क्षेत्र के गांव उदयपुर खालसा निवासी दलित जिला पंचायत सदस्य की पत्नी व पुत्री ने भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पर घर में घुसकर मारपीट,अभद्रता, व जाति सूचक शब्द बोलने का आरोप लगाया है ।और आरोप  है कि हथियार लहराते हुए हुए बसपा जिला पंचायत सदस्य को जान से मारने की धमकी भी दी है। पिडित दलित बसपा जिला पंचायत सदस्य ने थाना बासौनी में तहरीर दी है।वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
      जानकारी के अनुसार थाना बासौनी क्षेत्र के गांव उदयपुर खालसा निवासी दलित डॉ जयप्रकाश सिंह वार्ड नंबर 46 से बसपा जिला पंचायत सदस्य है।बसपा जिला पंचायत सदस्य डॉ जय प्रकाश रविवार को घर पर नहीं थे।पत्नी व बेटी घर पर अकेली थी। जिला पंचायत सदस्य डॉ जयप्रकाश ने थाना बासौनी में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि रविवार शाम करीब 4 बजे भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल उर्फ प्रबल प्रताप सिंह दो गाड़ियों में अपने गुर्गों के साथ हथियार के साथ मेरे घर पर आ धमके। घर पर जिला पंचायत सदस्य की पत्नी इंदवती देवी व पुत्री अर्चना घर पर अकेली  थी । आरोप है कि तभी जिला पंचायत अध्यक्ष व उनके गुर्गे असलहा लहराते हुए घर में घुस गए।  गाली-गलौज करने लगे।विरोध करने पर जिला पंचायत अध्यक्ष के गुर्गों ने दलित जिला पंचायत सदस्य की पत्नी इंदवती देवी व पुत्री अर्चना के साथ मारपीट कर दी।और असलाह लहराते हुए बसपा जिला पंचायत सदस्य डॉ जय प्रकाश को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। वही पीड़ित ने इस मामले की तहरीर थाना बासौनी में दी है ।
   वहीं इस मामले में थाना प्रभारी बासौनी दीपचंद दीक्षित का कहना है कि तहरीर आ गई है ।मामले की जांच चल रही है।

No comments:

Post a Comment