Wednesday, December 30, 2020

औषधीय पौधों से महकेगा सीएचसी का हर्बल गार्डन, मरीज और तीमारदारों को बताई जायेगी आयुर्वेदिक उपयोगिता

बाह। आयुर्वेद को बढावा देने के लिए बाह सीएचसी में हर्बल गार्डन विकसित किया गया है। गार्डन में रोपे गये औषधीय पौधों के आयुर्वेद के लिहाज से विभिन्न रोगों के उपचार में उपयोगिता यहां आने वाले मरीज और तीमारदारों को समझाई जायेगी। बाह सीएचसी में हर्बल गार्डन में सुरक्षा घेरा बना कर औषधीय पौधों तुलसी, ब्राह्मी, चिरायता, अडूसा, नीम, आंवला, दूवघास, बहेरा, अर्जुन, सतावर, चिरचिटी आदि रोपे गये है। डा0 पुष्पेन्द्र शर्मा, डा0 जुबेर, अजीत कुमार सिंह, संजय बघेल, मयंक भदौरिया ने मेहनत कर इसे विकसित कराया है। अधीक्षक डा0 जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि हर्बल गार्डन में विकसित पौधों की रोग निदान में औषधीय उपयोगिता यहां आने वाले मरीज और तीमारदारों को बताई जायेगी।  आयुर्वेद का स्टाफ देहात के लोगो को इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित ‌करेगा।


No comments:

Post a Comment