दैनिक अयोध्या टाइम्स
लालगंज, प्रतापगढ़। रामपुर संग्रामगढ़ के जनई गांव मे जरूरतमंदो को बुधवार को कंबल वितरित किया गया। समाजसेवी एवं शिक्षक नवीन द्विवेदी ने तीन सौ लोगों को ठण्ड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया। उन्होने कहा कि गरीबों की सेवा मे ही सही पुण्य निहित हुआ करता है। कार्यक्रम मे बतौर मुख्यअतिथि बाबा धीरेन्द्र महराज रहे। संचालन साहित्यकार सौरभ ओझा ने किया। इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पर सामूहिक सुंदरकाण्ड का पाठ भी हुआ। इस मौके पर अजय शुक्ल, बब्लू शुक्ल, रोगई, रामअंजोर तिवारी, डा. सौरभ श्रीवास्तव आदि रहे। कार्यक्रम मे ग्रामीणों की भारी उपस्थिति देख आयोजको के चेहरे खिल आये। वहीं कंबल मिलने से जरूरतमंदो मे भी प्रसन्नता का भाव दिखा।
No comments:
Post a Comment