संवाददाता रणविजय सिंह यादव प्रतापगढ़।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के आह्वान पर राष्ट्रीय सचिव दुर्गा प्रसाद सिंह ने कहा कि कृषि बिलों को लेकर चल रहे किसान आन्दोलन के समर्थन में किसानों के बीच जाकर चौपाल लगाकर किसान विरोधी भाजपा सरकार पर जमकर नारेबाजी की। और उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया उस वक्त तक लड़ेगी जब तक कृषि बिल केंद्र सरकार वापस न लेगी । बुधवार को पार्टी नेतृत्व में रानीगंज में अनेकों स्थानों पर किसानों के घर चौपाल लगाकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला । प्रसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान जिला प्रमुख महासचिव पी सी यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों उद्योग पतियों की सरकार है । किसान विरोधी बिल लाकर किसानों के दामन की पूरी योजना सरकार बना रखी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जब कृषि बिल को वापस नहीं लेगी तब तक प्रसपा का हर पदाधिकारी कार्यकर्ता इस बिल का विरोध आखरी सांस तक करता रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का असली चेहरा सभी के सामने आ चुका है। प्रसपा के छात्र सभा जिला अध्यक्ष विश्वजीत यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों से उब चुकी है। प्रसपा किसानों नौजवानों गरीबों की पार्टी है। इस मौके पर आशीष सिंह अनिल तिवारी राम सजीवन पाल सुनील यादव राजेश यादव सलमान खान, हसीनावानो आदि लोगों ने अपना विचार व्यक्त किए।
No comments:
Post a Comment