कलेक्टर शिवपुरी श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक,इंचार्ज सैनानी 18वीं बटालियन शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने 18वीं वाहिनी शिवपुरी में जिला पुलिस बल शिवपुरी से सेवानिवृत्त हो रहे सउनि श्री प्रीतम लाल, श्री तुलसीराम सैन, श्री राकेश जादौन, श्री सीताराम, श्री बी.पी. धाकड, श्री राजेन्द्र सिह यादव, प्रधान आरक्षक श्री कल्याण सिह, श्री जगदीश सिह, श्री अरविन्द सिंह अवस्थी, श्री विष्णु कुशवाह एवं प्रआर चालक श्री राधेश्याम एवं विशेष शसस्त्र बल 18वीं वाहिनी शिवपुरी से सउनि श्री सुरेन्द्र सिंह, प्रधन आरक्षक श्री बालाराम शर्मा, श्री प्रीत बहादुर, श्री श्री केशर बहादुर एवं प्रआर चालक श्री खिम बहादुर को सेवानिवृत्त पर विदाई दी गई। सभी सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों ने नौकरी के दौरान उनके अनुभवों को साझा किया तथा कलेक्टर शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक,इंचार्ज सैनानी 18वीं बटालियन शिवपुरी द्वारा उनको अग्रिम भविष्य की सुभकामनाऐं देकर उनको सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र, श्रीफल, अंग वस्त्र और एक-एक ट्राली बेग भैंट में दिये।
No comments:
Post a Comment