Monday, December 28, 2020

करैरा के नवनिर्वाचित प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव ने विधानसभा भवन भोपाल में विधायक पद की शपथ ली

दैनिक अयोध्या टाइम्स

 भोपाल (शिवपुरी)10 नवंबर 2020 को पेटी खुलने के बाद आज लगभग डेढ़ महीने बाद विधानसभा का सत्र शुरू होने के पहले दिन ही सभी 28 विधायकों ने अपने पद की शपथ ली, विधानसभा भवन भोपाल मैं मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा द्वारा 
सभी को सदस्यता की शपथ दिलाई गई है

जिसमें प्रागी लाल जाटव ने भी विधानसभा सदस्यता की शपथ ली ,इसी उपलक्ष पर उनके सभी समर्थकों ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी उनको बधाई देने बालों में , पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल, लल्ला रावत, डीपी श्रीवास्तव, राजेंद्र व्याघ, धर्म चंद जैन, केदार रावत बनियानी, वीर सिंह गुर्जर, राजेश पाल खोहा, दीपक अहिरवार, गुलाब सिंह, कालूराम कुशवाहा , छोटू बघेल

No comments:

Post a Comment