शिवपुरी - पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला पुलिस शिवपुरी द्वार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन मे पुलिस कम्युनिटी हॉल में गंभीर अपराधों की विवेचना मे होने बाली त्रुटियों, परिणाम एवं समाधान विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमे जिले के समस्त थानों के अधिकारी कर्मचारियों को विवेचना के महत्वपूर्ण तथ्यों संभावित गलतियों एवं उनके समाधान, एससी एसटी अपराधों महिला उत्पीडन संबंधी अपराधों सायबर अपराधों के संबंध मे महत्वपूर्ण जानकारियां दी ।
प्रशिक्षण का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा किया गया एवं प्रशिक्षण की विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुये उसकी महत्वता को बताया, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व्दारा अनुसंधान मे होने बाली त्रुटियों एवं उनके सुधार मे जानकारी साझा की एवं बताया कि चालानी कार्यवाही करते समय किन किन बातों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये एवं थानों पर जो सीसीटीव्ही कैमरे लगाये गये हैं उनकी उपयोगिता को समझाते हुये सीसीटीव्ही फुटेज की स्टोरेज क्षमता बढ़ाने की बात कही जिससे सीसीटीव्ही फुटेज को साक्ष्य के रुप मे न्यायालय मे पेश किया जा सके। बाद थाना प्रभारी एजेके व्दारा समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशीलता एवं उनके प्रति मानवीय दृष्टीकोण रखते हुये उनकी सुनवाई करना, उनकी रिपोर्ट लिखना एवं संभव मदद कर विवेचना के महत्वपूर्ण पहुलुओ को साझा किया । प्रभारी महिला प्रकोष्ठ उनि. दीप्ती तोमर व्दारा बताया गया कि महिला फरियादी की रिपोर्ट एवं कथन महिला पुलिस अधिकारी व्दारा ही लिये जाने चाहिये एवं बताया महिलाओं पर होने बाले अपराधों मे तुरंत कार्यवाही करना चाहिये। सायबर सैल प्रभारी मनीष चौहान व्दारा सायबर अपराधों एवं ट्रेसिंग के संबंध मे जानकारी देते हुये लोगों के साथ हो रहे फ्रॉड के संबंध मे कई महत्वपूर्ण तथ्यों को उजागर किया । फिंगर प्रिंट अधिकारी अमित चौधरी व्दारा घटना स्थल पर होने बाले साक्षों के महत्व एवं साक्ष्य संकलन के महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझाया । एडीपीओ कल्पना गुप्ता व्दारा चालानी कार्यवाही, एवं केस डायरियों मे होने बाली त्रुटियों एवं उनके सुधार हेतु आवश्यक बिंदुओं को समझाया ।
No comments:
Post a Comment