राजापाकर।संवाद सूत्र । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी व महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती समारोह प्रखंड के एसजी निकेतन विद्यालय बेलकुंडा के परिसर में श्रद्धा पूर्वक मनायी गई। मौके पर भाजपा के अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित हुए। मौजूद लोगों ने उनके तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कुमार सौरभ ने कहा कि स्वर्गीय बाजपेयी भाजपा के एक मजबूत स्तंभ थे ।उनके नेतृत्व में भाजपा व देश ने दिन प्रतिदिन कामयाबी की ओर अग्रसर हुआ। आज उन्हीं की देन है कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे देश में भाजपा का परचम लहराया गया।कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा उन्हें महान राजनीतिक, शिक्षाविद बताया। वहीं पंडित मदनमोहन मालवीय को याद किया गया । समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार सौरव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भाजपा अमरेश कुमार सिंह व लालजी कुमार राकेश, पप्पू कुमार, सुनील कुमार सिंह, विकेश कुमार, बबलू कुमार,मोहन सिंह, अमरेंद्र कुमारशंकर सहित अनेक लोग शामिल हुए ।
No comments:
Post a Comment