सब ब्यूरो शिवकुमार गुप्ता
बहराइच जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक तेदुआं दिखाई दिया जिसे देख ग्रामीणों में खौफ समा गया वहीं खेत से लौट रहे एक लडके के ऊपर हमला बोल उसे जख्मी कर वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग को सुचना दिया वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर तेदुएं को पकडऩे के फिरक में तरह तरह के उपाय किए है।और जाल विछाकर पिजंरा भी लगाया है जिससे तेदुंए को पकड़ा जा सके वहीं आस पास के गांव में दोपहर से रिहाहशी इलकों में कोहराम मचाने वाला तेदुआं सैकड़ों लोगों की भीड देखकर कही छिप गया है। और तेदुंए को पकड़ने के लिये वनकर्मियों ने चिन्हित स्थानों पर पिजंरा लगाना शुरू कर दिया है
No comments:
Post a Comment