भगवानपुर(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स।सराय थाना क्षेत्र के पौड़ा मदनसिंह गांव में शनिवार की देर शाम शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को सराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक गांव के ही राम कुमार राय बताया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक आपसी विवाद में शराब के नशे में आर्म्स के साथ हंगामा कर रहा था. जिसकी सुचना वहां रहे स्थानीय लोगों ने सराय पुलिस को दिया. सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर नशे में धुत युवक को पकड़ने का प्रयास कर ही रहे थे कि युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सराय संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक आपसी विवाद में शराब के नशे में आर्म्स के साथ हवाई फायरींग कर हल्ला हंगामा कर रहा था.जिस कि सुचना स्थानीय लोगों के द्वारा दिया गया था. घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया गया है, लेकिन आर्म्स की काफी खोजबीन करने के बाद भी बरामद नहीं हो सका. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक को थाना लाया गया तथा ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच कर शराब पीने की पुष्टि होने के बाद युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
No comments:
Post a Comment