Wednesday, December 30, 2020

गैस सिलेंडर मे आग लगने के कारण पुरा घर जलकर हो गया राख


महुआ (अनुमंडल संवाददाता राजेन्द्र सिह)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग स्थित बराँटी गांव निवासी पारस राय के घर मे संध्या करीव 8 बजे में खाना बनाने के क्रम मे अचानक गैस सिलेंडर मे आग पकड़ लिया जिससे  घर मे भयंकर आग लग गया  किसी ने  अग्निशमन को फोन पर सूचना दिया जबतक अग्निशमन गाड़ी पहुची तब तक पूरा घर जल कर खाक हो गया था उसके बाद अग्निशमन दस्ता ने अन्य घर जलने से बचा लिया है समाचार लिखे जाने तक क्षति हुई समान का आंकलन जारी था आग लगने से गांव में हड़कम्प मच गया था अग्निकांड स्थल पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हो गए कुछ देर के लिये सभी लोग भयभीत हो उडे किसी ने कह दिया कि सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता है आपस मे ग्रामीण इधर से उधर भागने लगे। कुछ देर के बाद बराँटी थाना  अपने दस्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए थे।

No comments:

Post a Comment