पटेढ़ी बेलसर।मध निषेध इकाई की सूचना पर बेलसर पुलिस ने ओपी क्षेत्र के करनेजी मुंजिया गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है.बरामद शराब को कारोबारी ने मवेशी बांधने वाले बथान में छुपा कर रखा था.पुलिस की छापेमारी शुक्रवार की अहले सुबह हुई.बरामद शराब इमेपेरियल ब्लू तथा रॉयल ग्रीन ब्रांड का हैं.पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज घर से फरार हो गया.छापेमारी के दौरान पुलिस ने उक्त गावः के ही एक अन्य कारोबारी के ठिकाने पर भी छापेमारी की लेकिन वहां किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री की बरामद नही हो सकी हैं.ओपी अध्यक्ष सुधाकर पांडेय ने पूछे जाने पर बताया कि मध निषेध इकाई के द्वारा सूचना मिली थी कि करनेजी मुंजिया गांव के अजय कुमार तथा एक अन्य के घर शराब की खेप छुपाकर रखी गयी हैं. तत्काल पुलिस टीम की गठन कर एक साथ दोनो जगहों पर छापेमारी की गई.अजय कुमार के बथान से विदेशी शराब बरामद की गई है.दूसरे घर से कुछ भी अवैध सामग्री बरामद नही हुआ हैं बरामद शराब 71 कार्टून हैं.उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कारोबारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है.
No comments:
Post a Comment