राजापाकर।संवाद सूत्र । प्रखंड की राजापाकर उतरी पंचायत के पूर्वी टोला निवासी सेवा निवृत्त सैनिक कबीरपंथी विचारक महान संत बुद्धिजीवी बिंदेश्वर राय गोसाई का गुरूवार को निधन हो गया। उनके निधन पर कबीरपंथी विचार के लोगों ग्रामीणों गणमान्य लोगों बुद्धिजीवियों ने शोक व्यक्त किया है। उनके आवास पर उनके निधन के बाद शोक सभा का आयोजन किया गया। जहां दर्जनों कबीर पंथी विचार के अनुआई, बुद्धिजीवी शिक्षाविद पूर्व सैनिक व ग्रामीण उपस्थित हुए और उनके शव पर फूलमाला अर्पित कर एवं 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके आवास पर विभिन्न संतो द्वारा भव्य भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। शोक व्यक्त करने वालों में राजापाकर मठ के मठाधीश ज्ञान प्रकाश शास्त्री सहित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सह कबीर विचारक नगीना गोसाईं मुखिया प्रतिनिधि कमल राय रामएकवाल राय संजय राय ब्रह्मदेव सिंह, सागर राय प्रमोद राय दिनेश राय राजकिशोर राय जय नारायण राय सहित अनेक लोग शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment