गोरौल(संवाददाता) दैनिक अयोध्या टाइम्स। बीती रात समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने हत्या सहित कई कांडो के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि हत्या के कांड संख्या - 173 / 20 का फरार चल रहे बभनटोली गांव निवासी मो. कलीम उर्फ पांचू को बड़े ही मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया. वहीं कांड संख्या - 221 /2020 का बबलू सिंह एवं 368 /2019 का सुधीर चौधरी उर्फ भगत चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. गिरफ्तारी अभियान में पुलिस अवर निरिक्षक बिरेन्द्र पासवान , संजय कुमार सिंह , सहायक अवर निरीक्षक राजेश पंडित सहित पुलिस बल शामिल थे.
No comments:
Post a Comment