Wednesday, December 30, 2020

किसान आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : गजेंद्र सिंह

स्योहारा। दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता शरीफ मलिक /दिल्ली में चल रहा है किसान आंदोलन में शहीद किसानों को स्थानीय किसानों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। किसान नेता ने सरकार पर किसानों पर अत्याचार करने में हठधर्मिता करने का आरोप लगाया।

दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद हुए दो दर्जन से अधिक किसानों की मृत्यु पर क्षेत्र भर के किसानों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार पर कृषि कानून थोपे पर जाने का आरोप लगाया। दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह टिकैत ने फोन पर बताया कि सरकार किसानों पर अत्याचार भी जुल्म कर रही है वह दिन दूर नहीं जो केंद्र की सरकार मुंह के बल गिरेगी। किसानों पर अत्याचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों को काला कानून लागू कर शोषित किया जा रहा है। हम तब तक अपनी जगह से नहीं हटेंगे जब तक सरकार अपने इस काले कानून को वापस नही लिया जाएगा। उन्होंने सरकार पर अनदेखी करने व किसानों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र के गग्राम मिठठेपुर, जटनंगला, किवाड़, मेवानवादा आदि ग्राम में शोक सभा कर किसान आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह, त्रिवेंद्र सिंह, पोखर सिंह, सत्यवीर सिंह, अवनीश कुमार, अमित चौधरी, इमरान खान आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment