Sunday, December 27, 2020

सकुशल सम्पन्न हुई मंडल प्रतिभा खोज परीक्षा


सब ब्यूरो शिवकुमार गुप्ता


बहराइच।।पयागपुर-रविवार को महाराजा बलभद्र सिंह महाविद्यालय में मंडल प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया और विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की। परीक्षा का परिणाम आठ जनवरी को सांसद बृज भूषण शरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर घोषित किया जायेगा। 
   इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए महा विद्यालय के प्रशासक कमलेश सिंह ने बताया कि इस बार उन्नीसवे मंडल प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन पूरे मंडल में किया जा रहा है। जिसमे तहसील स्तर पर प्रथम आए विद्यार्थी को आठ जनवरी को प्रथम पुरूस्कार के रुप में मोटरसाइकिल पुरूस्कार के रुप में दी जाएगी। परीक्षा केंद्र महाराजा बलभद्र सिंह महाविद्यालय में जूनियर के 338 , मिडिल के 205 तथा सीनियर वर्ग के 51 अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की गयी है जिसमें चौदह अभ्यर्थी अनुपस्थिति रहे। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया । तथा अभ्यर्थियों के हौसले को बढ़ाया। कृष्ण कुमार सिंह , रवि सिंह, शेष कुमार मिश्र , राम प्रताप शुक्ल व श्रवण कुमार सहित दर्जनों लोगों ने परीक्षा के सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment