बराकर : बड़े दिन के शुभ अवसर पर बेगुनिया बराकर व्यवसाय समिति व अनुशीलनी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन बेगुनिया व्यवसाय समिति के वरिष्ठ रामबाबू भर, शंकर शर्मा, अनुशीलनी क्लब के सदस्यों ने दीपक प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कुशल चिकित्सक संजीत चटर्जी, की देख रेख मे उनके सहयोगियों ने रक्तदान करने वालो से रक्त संग्रह किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी रक्तदाताओ को पौष्टिक आहार प्रदान करते हुए सभी को सर्टिफिकेट भी दिया गया। व्यवसाय समिति के वरिष्ट सदस्य शंकर शर्मा ने बताया अभी देश बड़े ही नाजुक दौर से गुजर रहा है एसे मे रक्तदान जैसे शिविर का आयोजन बड़ा ही लाभकारी साबित होगा।रक्तदान करने से मनुष्य अन्य किसी जरूरतमंद के प्राण की रक्षा होती है अतः हम सभी को रक्तदान शिविरों मे जुड़कर रक्तदान करते हुए लोगो को जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में सुखदेव गांगुली, तुषार मुखर्जी, देबू अधिकारी, वरुण दत्तो, राम भर, मातादीन जुराका, मुख्य थे। उक्त शिविर के आयोजक सदस्यों मे तपन लाहा, श्री राम सिंह, राजा चौधरी, बाबू कौर, चरण सिंह, उत्तम पोद्दार, रिंकू सिंह, संजीव लाहा, सुमन पाल, सुभाष घोष सहित सभी सदस्यों की भूमिका सराहनीय रहा।
No comments:
Post a Comment