रिपोर्ट संदीप कुमार।
गुज्जर आर्मी संस्थापक चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जातिवाद को कम करने की दिशा में सराहनीय कदम उठाते हुए वाहनों से जाति सूचक शब्द को हटाने में कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए इस फैसले का हम सम्मान करते हैं लेकिन सभी जानते हैं कि भारतीय सेना में अंग्रेजी द्वारा जाति आधार पर बनाई गई रेजीमेंट आजादी के बाद आज भी चल रही है केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा नौकरी व अन्य कार्यों के लिए मांगे जाने वाले आवेदन पत्रों फार्म में जाति का कॉलम होता है जो सरकारी तंत्र में जातिवाद में हीन भावना को बढ़ावा देता है सरकार से मांग है कि सबसे पहले भारतीय सेना में जाति के आधार पर बनाई गई रेजीमेंट को समाप्त किया जाए जब तक सरकार यह कदम नहीं उठाती तब तक प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए जातिसूचक आदेश पर रोक लगाई जाए
इस अवसर पर गुज्जर आर्मी उपाध्यक्ष राजपाल सिंह संरक्षक महंत सहसपालराष्ट्रीय प्रचारक रामा जून पटेल सचिव विक्रम सिंह गुर्जर युवा जिला अध्यक्ष गौरव बजरंगी सुशील जेहरा तरुण चौधरी जॉनी कुमार सुंदर डकरावर नीटू गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment